ज्योतिष को समझे सरल तरीके से---
१---कोई सरकारी ऊँचे पद पर बैठा व्यक्ति आपके घर आता है उसे सम्मान दीजिये। समझिए सूर्य का आशीर्वाद मिलने वाला है आपको।
२---कोई विवाहित मध्यवयस्क महिला आपके घर आती है तो समझिए चन्द्र का माता का आशीर्वाद मिलने वाला है आवभगत कीजिये उसकी।
३---१८-से २० साल के नौजवान आपसे प्रभावित है आपसे प्यार करते हैं तो खुश हो जाइए मंगल का आशीर्वाद है ये।
४---बच्चे घर में आकर धमाल मचा रहे हैं ९ वर्ष के नीचे के। रिश्तेदारो के या आपके बच्चो के दोस्त तो नाराज मत होए -बुध खुश है आप पर। अक्सर मैेनी देखा है बच्चो को देखकर नाक भौं सिकोड़ते लोगो को। एक आध घंटा बर्दाश्त करना सीखिये।
५---कोई गुरु समान व्यक्ति या आपका शिक्षक आपके घर आता है तो समझिए बृहस्पति का शुभ फल मिलने वाला है।
६---विवाहित महिला नयी ब्याही आपके घर आती है तो स्वागत कीजिये शुक्र का आशीर्वाद प्रवेश कर रहा है।
७---भिखारी दरवाजे पर भिक्षा मांग रहा है - कुछ दीजिये उसे लताड़िये नहीं -शनि का आशीर्वाद मिलने वाला है आपको।
जय श्री राम
अक्षय शर्मा
9837378309 - 9837376839
3 टिप्पणियाँ
Dhanywad Sir
जवाब देंहटाएंGod bless you
जवाब देंहटाएंThis is very good information.
जवाब देंहटाएंKindly share some knowledge on numerology also.
Jai shree Ram