शनि के घर में होने वाला है सूर्य का प्रवेश, इन सभी राशि पर पड़ेगा भारी Rashi Updates
शनि के घर में होने वाला है सूर्य का प्रवेश, इन सभी राशि पर पड़ेगा भारी |
सूर्य 13 फरवरी को कुंभ में प्रवेश करने वाले हैं. चूंकि गुरु सबसे शुभ ग्रह माना गया है, इसलिए इसका अस्त होना अच्छा नहीं है.
सूर्य 13 फरवरी को कुंभ में प्रवेश करने वाले हैं. चूंकि गुरु सबसे शुभ ग्रह माना गया है, इसलिए इसका अस्त होना अच्छा नहीं है.
सूर्य, शनि और गुरु को ज्योतिष शास्त्र में सबसे महत्वपूर्ण ग्रह माना गया है. फरवरी 2022 ऐसा महीना है जब सूर्य, शनि और गुरु तीनों की ही स्थिति में अहम बदलाव होने वाले हैं. सूर्य शनि की राशि कुंभ में प्रवेश करेंगे. वहीं कुंभ में पहले से ही गुरु मौजूद हैं. सूर्य के प्रवेश करते ही गुरु का तेज कम हो जाएगा और वे अस्त हो जाएंगे. सूर्य 13 फरवरी को कुंभ में प्रवेश करने वाले हैं. चूंकि गुरु सबसे शुभ ग्रह माना गया है, इसलिए इसका अस्त होना अच्छा नहीं है.
कुंभ पर होगा सबसे ज्यादा असर
इन ग्रह स्थितियों का असर वैसे तो सभी राशि वालों पर पड़ेगा लेकिन कुंभ राशि के जातकों के लिए यह समय सबसे ज्यादा भारी पड़ेगा. उन्हें बड़े निर्णय लेने से बचना चाहिए. नौकरी बदलने की सोच रहें तो एक महीना रुक जाएं.
सभी RASHI पर असर
मेष RASHI--करियर में लाभ होगा. तारीफ हो सकती है. प्रमोशन मिल सकता है. धन लाभ होगा.
वृषभ RASHI--कई मामलों में समय अच्छा रहेगा. लंबे समय के बाद अब खुलकर तरक्की का स्वाद चखेंगे. करियर में अधिकार बढ़ेंगे. प्रमोशन और सम्मान मिलेगा.
मिथुन RASHI--कारोबारियों को जमकर लाभ होगा. नौकरी पेशा वर्ग के लिए भी समय अच्छा रहेगा. धन लाभ हो सकता है.
कर्क RASHI--पैसों की तंगी महसूस होगी. कोई नुकसान हो सकता है. करियर में अपना बेस्ट दें.
सिंह RASHI--सिंह राशि वालों को कामकाज में कुछ समस्याएं हो सकती हैं. मनमुताबिक नतीजे न लमिलने से उदास हो सकते हैं.
कन्या RASHI--दुश्मनों पर हावी रहेंगे और उन्हें निराश करके ही मानेंगे. करियर में लाभ होगा. सरकारी क्षेत्र वाले जातकों को धन लाभ होने की प्रबल आशंका है.
तुला RASHI--पुराने निवेश लाभ देंगे. करियर में अच्छे मौके मिलेंगे, जिनका आप भरपूर लाभ लेंगे. इससे भविष्य में भी फायदा होगा.
वृश्चिक RASHI--प्रोफेशनल और प्रायवेट लाइफ में समस्याएं हो सकती हैं. संतुलन बनाकर चलें, वरना तनाव के शिकार हो जाएंगे.
धनु RASHI--योजनाएं पूरी होंगी. किस्मत का साथ मिलेगी. करियर-कारोबार में तरक्की मिलेगी.
मकर RASHI--आर्थिक स्थितियां औसत रहेंगी, बल्कि कुछ मामलों में निराशा ही हाथ लग सकती है. विवाद से बचें.
मीन RASHI--आर्थिक रूप से अनुकूलता रहेगी. खर्चों पर नियंत्रण रखें तो बेहतर होगा. ताकि आपकी जमापूंजी खत्म न हो.
0 टिप्पणियाँ