27 Feb तक shukra mangal ki yuti, इन 5 Rashiyon के लिए बनाएगी धन लाभ का प्रबल योग
27 Feb तक , इन 5 Rashiyon के लिए बनाएगी धन लाभ का प्रबल योग |
जनवरी के मध्य में 16 जनवरी 2022, रविवार को दोपहर 3 बजकर 26 मिनट पर लाल ग्रह मंगल ने धनु राशि में अपना गोचर किया था। जो वहां इसी अवस्था में 16 फरवरी तक रहेंगे और उसके बाद अपना राशि परिवर्तन कर जाएंगे। ऐसे में अब भौतिक सुखों के देवता शुक्र ग्रह भी 29 जनवरी 2022, शनिवार को दोपहर 2 बजकर 55 मिनट पर धनु राशि में मार्गी अवस्था में प्रवेश करते हुए वहां पहले से मौजूद मंगल ग्रह के साथ युति करेंगे। शुक्र भी 27 फरवरी तक इसी राशि में रहेंगे फिर उसके बाद अपना पुनः गोचर करते हुए स्थान परिवर्तन कर जाएंगे।
शुक्र-मंगल की अनोखी युति बनाएगी धन योग
ज्योतिष अनुसार मेष व वृश्चिक राशि के स्वामी ग्रह मंगल का राशि परिवर्तन सभी राशियों के लिए काफी महत्वपूर्ण रहता है और अब उनके साथ वृषभ व तुला राशि के स्वामी शुक्र का युति करना विशेषज्ञों के अनुसार मुख्य रूप से 5 राशियों के जीवन में कई शुभ बदलाव लेकर आने के योग बनाएगा। क्योंकि ग्रहों की ये युति कुछ जातकों की राशि में धन लाभ के प्रबल योग का निर्माण करेगी। तो चलिए अब बिना देर किये जानते हैं आखिर किन 5 राशि वालों को मिलेंगे विशेष लाभकारी परिणाम-
मेष RSHI
धनु राशि में मंगल और शुक्र की युति मेष राशि वालों के लिए शुभ फलदायी साबित होगी। क्योंकि मंगल इनके स्वामी ग्रह होते हैं। ऐसे में शुक्र के साथ मंगल की युति भाग्य यानी नवम भाव में होने से आपकी छवि में सुधार देखने को मिलेगा और इससे आपके मान-सम्मान में वृद्धि भी संभव है। इस अवधि में आप अपने करियर में नए अवसर प्राप्त करते हुए अपनी आमदनी में बढ़ोतरी कर सकेंगे। साथ ही व्यापार से जुड़े जातकों को भी शुक्र-मंगल के प्रभाव से अच्छा मुनाफ़ा अर्जित करने में अपार सफलता मिलेगी।
मिथुन RSHI
मिथुन राशि के जातकों के लिए मंगल-शुक्र की युति आपके सप्तम भाव में होगी। खासतौर से 31 जनवरी तक मंगल देव की कृपा से आपके लिए धन लाभ होने के प्रबल योग बनेंगे, जिससे कई जातकों को अपना बैंक बैलेंस बढ़ाने का अवसर मिलेगा। इसके बाद वो जातक जो नौकरी व व्यापार से जुड़े हैं वे भी अपने करियर में सफलता अर्जित करेंगे। ग्रहों का ये प्रभाव सबसे अधिक आपकी आय में वृद्धि करेगा। यदि आप शादीशुदा हैं तो आर्थिक तंगी से निजात मिलने से आपका दांपत्य जीवन खुशहाल रहेगा।
वृश्चिक RSHI
मंगल ग्रह वृश्चिक राशि के स्वामी होते हैं और अब मंगल-शुक्र की युति आपकी राशि से द्वितीय यानी धन भाव में ही हो रही है। ऐसे में इस युति के फलस्वरूप वृश्चिक जातकों के जीवन में अपार धन की वर्षा होने के योग बनेंगे। क्योंकि ये वो समय होगा जब मंगल देव व शुक्र देव की कृपा से आप अपनी आमदनी के स्रोतों में वृद्धि करने में सक्षम होंगे। कई जातकों को इस अवधि में कोई शुभ समाचार भी प्राप्त होने की संभावना है। साथ ही कार्यक्षेत्र पर भी आपकी मेहनत रंग लाएगी और आपको आर्थिक रूप से तरक्की मिलने के योग भी बनेंगे। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि ग्रहों का ये प्रभाव इस राशि के भाग्योदय होने के भी प्रबल योग दर्शा रहा है।
धनु RSHI
शुक्र-मंगल की ये युति आपके प्रथम यानी लग्न में होगी। जिसके परिणामस्वरूप फरवरी तक ग्रहों का ये प्रभाव आपके लिए उत्तम फल मिलने के योग बनाएगा। क्योंकि इस दौरान धनु जातकों के साहस व पराक्रम में वृद्धि होगी और इससे करियर में उनके लिए सफलता व मुनाफे मिलने के योग बनेंगे। हालांकि आपको जल्दबाज़ी में कोई भी निर्णय न लेने की और अपने शत्रुओं पर नज़र बनाए रखने की भी सलाह दी जाती है।
कुंभ RSHI
मंगल का गोचर आपके लिए विशेष शुभ व लाभकारी सिद्ध होगा। शुक्र-मंगल की युति आपके लाभ व आय के एकादश भाव में होगी। ऐसे में इस दौरान करियर व व्यापार में आपको धन लाभ होने के प्रबल योग बनेंगे। वो जातक जिन्होंने पूर्व में कुछ भी निवेश किया था, वे उस निवेश से अब अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते हैं। आमदनी में वृद्धि होने से कई जातक अपनी मनचाही इच्छा पूर्ण करने में भी सक्षम होंगे।
0 टिप्पणियाँ