अभिजित नक्षत्र हर कार्य के लिए अति शुभ माना जाने वाला ब्रह्मा जी का स्वरुप
अभिजित नक्षत्र उत्तरषाडा नक्षत्र का चतुर्थ पद एवं श्रवण नक्षत्र की प्रथम चार घटी से मिलकर बना है अतः यह मकर राशि मे 6° 40' से 10° 53' 20" तक होता है । चन्द्रमा के उपरोक्त भोगांश मे स्थिति होने पर अभिजित नक्षत्र माना जाता है ।
अभिजित नक्षत्र को ज्योतिष शास्त्र अत्यधिक शुभ माना गया है किसी कार्य प्रारंभ के लिए शुभ रहता है
यह मुहूर्त प्रत्येक दिन के सूर्योदय के अनुसार परिवर्तित होता रहता है। अर्थात यदि सूर्योदय ठीक 6 बजे हो तो दोपहर 12 बजे से ठीक 24 मिनट पहले प्रारम्भ होकर यह दोपहर 12:24 पर समाप्त होगी। इस मुहूर्त को आठवां मुहूर्त भी कहा जाता है। अभिजीत मुहूर्त और अभिजीत नक्षत्र एक साथ पड़ जाएं तो अत्यंत ही शुभ माना जाता है।
अभिजित मुहूर्त शुभ कार्यों के लिए श्रेष्ठ है। यह मध्याह्न में अष्टम मुहूर्त होता है। यह मुहूर्त ब्रह्मा के वरदान से सर्वसिद्धिकारक है, किंतु दक्षिण दिशा की यात्रा के लिए वर्जित है। कुछ शास्त्र मध्याह्न के अतिरिक्त मध्य रात्रि (निशीथ) समय में भी अभिजित मुहूर्त मानते हैं। ‘कालं हित्वा सर्वदेशे लग्ने शस्तोऽभिजित्क्षणः अम्भोधि मथनोत्पन्नां प्राप्तोऽत्र कमलां हरि।।’’ जहां कोई शुभ लग्न-मुहूर्त न मिलता हो, वहां सभी कार्य अभिजित मुहूर्त में किए जा सकते हैं। शिव के त्रिशूल एवं विष्णु के चक्र की शक्ति अभिजित में समाहित है। भगवान श्री राम का जन्म अभिजित मुहूर्त में हुआ था।
अभिजीत मुहूर्त है।
➤ भगवान श्रीराम का जन्म मध्यान्ह अभिजीत मे हुआ था।
➤ भगवान श्रीकृष्ण का जन्म मध्यरात्रि अभिजीत मे हुआ था।
➤ अखंड भारत का विभाजन तथा स्वतंत्र भारत की घोषणा मध्यरात्रि के अभिजीत मुहूर्त मे की गई थी।
➤ हाल ही में जो श्री राम मंदिर अयोध्या की नीव रखी गयी वो भी अभिजीत मुहूर्त में ही रखी गई थी |
वर्ष 2022 के अभिजित नक्षत्र का दिन व् समय इस प्रकार है :-
अभिजित नक्षत्र अन्त
मई 21, 2022, शनिवार को 02:47 ए एम बजे
अभिजित नक्षत्र आरम्भ
जून 17, 2022, शुक्रवार को 04:34 ए एम बजे
अभिजित नक्षत्र अन्त
जून 17, 2022, शुक्रवार को 11:22 ए एम बजे
अभिजित नक्षत्र आरम्भ
जुलाई 14, 2022, बृहस्पतिवार को 03:02 पी एम बजे
अभिजित नक्षत्र अन्त
जुलाई 14, 2022, बृहस्पतिवार को 09:42 पी एम बजे
अभिजित नक्षत्र आरम्भ
अगस्त 11, 2022, बृहस्पतिवार को 01:35 ए एम बजे
अभिजित नक्षत्र अन्त
अगस्त 11, 2022, बृहस्पतिवार को 08:17 ए एम बजे
अभिजित नक्षत्र आरम्भ
सितम्बर 7, 2022, बुधवार को 10:33 ए एम बजे
अभिजित नक्षत्र अन्त
सितम्बर 7, 2022, बुधवार को 05:27 पी एम बजे
अभिजित नक्षत्र आरम्भ
अक्टूबर 4, 2022, मंगलवार को 05:15 पी एम बजे
अभिजित नक्षत्र अन्त
अक्टूबर 5, 2022, बुधवार को 12:21 ए एम बजे
अभिजित नक्षत्र आरम्भ
अक्टूबर 31, 2022, सोमवार को 10:38 पी एम बजे
अभिजित नक्षत्र अन्त
नवम्बर 1, 2022, मंगलवार को 05:46 ए एम बजे
अभिजित नक्षत्र आरम्भ
नवम्बर 28, 2022, सोमवार को 05:00 ए एम बजे
अभिजित नक्षत्र अन्त
नवम्बर 28, 2022, सोमवार को 11:57 ए एम बजे
अभिजित नक्षत्र आरम्भ
दिसम्बर 25, 2022, रविवार को 02:04 पी एम बजे
अभिजित नक्षत्र अन्त
दिसम्बर 25, 2022, रविवार को 08:46 पी एम बजे
0 टिप्पणियाँ