घर में इन 5 पौधों को लगाने से खींची चली आती है मां लक्ष्मी, जीवनभर करती हैं वास, रंक भी बना जाता है राजा कहते हैं कि अगर इसे घर की सही दिशा में लगा लिया जाए, तो व्यक्ति को जीवन में कभी भी पैसों की कमी नहीं रहती.
1. पारिजात :-
![]() |
parijat ka paudhe ghar mein lagaane se khichi chal aati hai maa lakshmi |
पारिजात का पौधा वास्तु शास्त्र के अनुसार हमेशा अपने घर के पूर्व या उत्तर दिशा में रखना चाहिए।लगाने से सुख-शांति बनी रहती है. कहते हैं कि इन फूलों को लगाने से व्यक्ति का तनाव कम होता है.
2. अश्वगंधा :-
![]() |
ashwagandha ka paudhe ghar mein lagaane se khichi chal aati hai maa lakshmi |
अश्वगंधा का पौधा वास्तु शास्त्र के अनुसार हमेशा भवन के ईशान कोण में लगाना चाहिए, क्योंकि यह बृहस्पति ग्रह का प्रतिनिधि वृक्ष है।का पौधा लगाने से सुख-समृद्धि का वास होता है. इसे भी वास्तु में बेहद शुभ माना गया है. कहते हैं कि अगर इसे घर की सही दिशा में लगा लिया जाए, तो व्यक्ति को जीवन में कभी भी पैसों की कमी नहीं रहती.
3. रजनीगंधा:-
![]() |
rajnigandha ka paudhe ghar mein lagaane se khichi chal aati hai maa lakshmi |
रजनीगंधा का पौधा वास्तु शास्त्र के अनुसार हमेशा भवन के पूर्व या उत्तर दिशा में लगाया जाना चाहिए इसको को भी बेहद शुभ माना गया है. कहते हैं कि इसे घर में लगाने से मां लक्ष्मी का निवास होता है. रजनीगंधा की तीन किस्म होती हैं और इसमें कई औषधीय गुण पाए जाते हैं. इसे लगाने से व्यक्ति को जिंदगी भर पैसों की कमी नहीं होती.
4. लक्ष्मणा:-
![]() |
lakshmana ka paudhe ghar mein lagaane se khichi chal aati hai maa lakshmi |
लक्ष्मणा का पौधा वास्तु शास्त्र के अनुसार हमेशा भवन के उत्तर दिशा में लगाना होता है | इसे धन की दिशा माना जाता है. इसलिए लक्ष्मणा के पौधे को घर की बालकनी में बड़े गमले में पूर्व-उत्तर दिशा में लगाना सर्वोत्तम माना गया है. ये पौधा धन को आकर्षित करता है. कहते हैं कि इस पौधे को घर में सही दिशा में लगाने से व्यक्ति को कभी भी धन की कमी नहीं रहती. ये पौधा मां लक्ष्मी को बेहद प्रिय है. इसे घर के गमले में लगाया जाता है.
5. तुलसी:-
![]() |
tulsi ka paudhe ghar mein lagaane se khichi chal aati hai maa lakshmi |
तुलसी का पौधा वास्तु शास्त्र के अनुसार हमेशा भवन के पौधे का विशेष महत्व बताया गया है. कहते हैं कि तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास होता है. हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को पूजनीय माना गया है. वहीं, वास्तु में भी तुलसी का पौधा विशेष महत्व रखता है. कहते हैं कि घर में तुलसी का पौधा सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है. और घर में सुख-समृद्धि के साथ मां लक्ष्मी का वास होता है
0 टिप्पणियाँ