गणेश जी का व्रत:-
![]() |
Secrets Unveiled Ganesha's Holy Fast on August 4 |
इस दिन गणपति बप्पा की विधि विधान पूर्वक पूजा आराधना की जाती है और इस दिन अगर जातक कुछ उपाय करते हैं तो कई तरह की वृद्धि भी होती है.
गणेश चतुर्थी पर घरों में विराजमान होंगे विघ्नहर्ता :-
अधिक मास का पवित्र महीना चल रहा है. इस माह में हिंदू पंचांग के मुताबिक पड़ने वाली चतुर्थी तिथि को ‘बिभुवन संकष्टी चतुर्थी’ के नाम से जाना जाता है. अधिक मास में यह पर्व 4 अगस्त को मनाया जाएगा. धार्मिक मान्यता के मुताबिक, इस दिन भगवान गणेश की विधिपूर्वक पूजा की जाती है. इतना ही नहीं, अधिक मास में पड़ने की वजह से यह व्रत हर 3 साल में एक बार होता है.
विभुवन संकष्टी चतुर्थी व्रत:-
मान्यता है कि विभुवन संकष्टी चतुर्थी के दिन व्रत करने से सभी प्रकार की समस्याएं दूर हो जाती हैं. वहीं, ज्योतिष के मुताबिक इस दिन कुछ उपाय किए जाएं तो विघ्न बाधाओं से भी मुक्ति मिलती है. साथ ही जीवन में खुशियां आती हैं. तो चलिए जानते हैं भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए इस दिन क्या उपाय करें.
गणेश जी का ऐसा व्रत जो 3 साल में बस एक बार आता है :-
गणपति बप्पा का एक ऐसा व्रत है जो 3 साल में एक बार आता है, जिसे विभुवन संकष्टी चतुर्थी के नाम से जाना जाता है. इस दिन गणपति बप्पा की विधि विधान पूर्वक पूजा आराधना की जाती है और इस दिन अगर जातक कुछ उपाय करते हैं तो कई तरह की वृद्धि भी होती है.
#ganeshji #ganesha #ganeshchaturthi #photography #lordganesha #festival #ganesh #bappamorya #bappa #god #ganpatibappamorya #ganpati #festiveseason #mumbaikar #akshayjamdagni #photographersofinstagram #morya #ganeshaarti
0 टिप्पणियाँ