सालों बाद बन रहा शरद पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण और 4 शुभ योगों का दुर्लभ संयोग
शरद पूर्णिमा इस बार की बेहद खास मानी जा रही है क्योंकि इस दिन साल का दूसरा चंद्र ग्रहण भी लगने जा रहा है. साथ ही शरद पूर्णिमा पर 4 शुभ योग बनने जा रहे हैं.
शरद पूर्णिमा पर गजकेसरी योग, बुधादित्य योग, शश योग सौभाग्य योग और सिद्धि योग का मिलाजुला संयोग बनने जा रहा है, जो कुछ राशियों के लिए शुभ माना जा रहा है.
दक्षिण पूर्वी भाग ऑस्ट्रेलिया को छोड़कर विश्व के सभी देशों में जैसे भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, श्रीलंका, नेपाल, भूटान, चीन, ईरान, कज़ाख़िस्तान, उज़्बेकिस्तान, सऊदी अरब, जर्मनी, जापान, फ्रांस, रूस, ब्रिटेन, स्वीडन, मलेशिया, अमेरिका एवं अन्य देशों में दिखाई देगा ।
यह ग्रहण मेष राशि और अश्विनी नक्षत्र में लगने जा रहा है.
चंद्र ग्रहण के सूतक काल की टाइमिंग (Chandra Grahan 2023 sutak timings)
Chandra Grahan 2023: आश्विन शुक्ल
पूर्णिमा यानी शरद पूर्णिमा पर 28 अक्टूबर को इस बार मध्यरात्रि में खंडग्रास
चंद्रग्रहण रहेगा। इस दिन मध्यरात्रि बाद रात 1:05 बजे से चंद्रग्रहण शुरू होगा,
जो 2.23 बजे तक रहेगा। 28-29 अक्टूबर को खंडग्रास चंद्र ग्रहण चूंकि
रात 1 बजकर 5 मिनट पर लग रहा है इसलिए इसका सूतक काल 9 घंटे पहले यानी 28 अक्टूबर
की शाम 04 बजकर 05 मिनट से लग जाएगा.
Chandra Grahan 2023 का समय:-
ग्रहण का सूतक शाम 4.05
बजे शुरू
ग्रहण प्रारम्भ (स्पर्श)
- मध्यरात्रि 1 बजकर 05 मिनट
ग्रहण मध्य - मध्यरात्रि
1 बजकर 44 मिनट
ग्रहण समाप्त (मोक्ष) -
मध्यरात्रि 2 बजकर 23 मिनट
ग्रहण काल :- 1 घण्टा 18
मिनट
यह चंद्रग्रहण मेष राशि (अश्विनी-नक्षत्र) पर लग रहा है. जिसके कारण उपरोक्त राशियों पर इस प्रकार का मिलाजुला प्रभाव रहेगा-
1. मेष (Aries)- मेष राशि वालों के लिए घात यानी चोट चपेट यानी
दुर्घटना का योग बना हुआ है.
2. वृष (Taurus)- सभी प्रकार की हानि का योग लेकर यह ग्रहण आ रहा
है.
3. मिथुन (Gemini)-
मिथुन राशि वालों के लिए यह ग्रहण लाभकारी है.
4. कर्क (Cancer)-
कर्क राशि वालों के लिए यह ग्रहण सुखकारी
रहेगा.
5. सिंह (Leo)- सिंह राशि के लिए मान सम्मान को ठेस पहुंचाने
वाला योग यह ग्रहण लेकर आ रहा है.
6. कन्या (Virgo)-
सबसे अधिक कष्ट हो सकता है कन्या राशि वाले
जातकों के लिए. ग्रहण के दौरान इनके लिए मृत्यु तुल्य कष्ट का योग बनता दिखाई दे
रहा है.
7. तुला (Libra)- तुला राशि के लिए स्त्री पीड़ा, व्यापार में हानि का योग बना हुआ है.
8. वृश्चिक (Scorpio)-
वृश्चिक राशि के लिए यह ग्रहण अच्छा साबित
होगा.
9. धनु (Sagittarius)-
धनु राशि वालों के लिए यह ग्रहण चिंता का कारण
बन सकता है.
10. मकर (Capricorn)-
मकर राशि वालों के लिए ये ग्रहण मानसिक,
आर्थिक और शारीरिक व्यथा का योग लेकर आ रहा है.
11. कुंभ (Aquarius)-
कुंभ राशि वालों के लिए यह ग्रहण लाभकारी है और
अप्रत्याशित धनलाभ का योग यह ग्रहण लेकर आ रहा है.
12. मीन (Pisces)-
मीन राशि वालों के लिए यह ग्रहण अप्रत्याशित
रूप से व्ययकारक है यानी खर्चीला साबित होगा.
0 टिप्पणियाँ