G-B7QRPMNW6J Rahu-Ketu ka Gochar 2024:- साल 2024 में इन 4 राशियों को बनाएंगे धनवान भर देंगे झोली
You may get the most recent information and updates about Numerology, Vastu Shastra, Astrology, and the Dharmik Puja on this website. **** ' सृजन और प्रलय ' दोनों ही शिक्षक की गोद में खेलते है' - चाणक्य - 9837376839

Rahu-Ketu ka Gochar 2024:- साल 2024 में इन 4 राशियों को बनाएंगे धनवान भर देंगे झोली

AboutAstrologer

Rahu-Ketu ka Gochar 2024


Rahu-Ketu ka Gochar 2024 इन राशि में रहेंगे विराजमान:

Rahu-Ketu ka Gochar 2024 वैदिक ज्योतिष शास्त्र के ज्योतिष शास्त्र के अनुसार समय समय पर ग्रह राशि परिवर्तन करते रहते हैं. लेकिन साल 2024 में राहु का राशि परिवर्तन नहीं होगा |

राहु मीन और केतु कन्या राशि में विराजमान रहने वाले हैं. पर अन्य ग्रह के राशि परिवर्तन से राहु केतु कुछ राशियों को लाभ पहुंचाएंगे.

ज्योतिष में प्रमुख ग्रहों में से एक राहु ग्रह मीन राशि में ही रहेंगे। मीन राशि पर गुरु ग्रह का आधिपत्य है। राहु मीन राशि में रहते हुए अपनी सप्तम द्दष्टि केतु पर डालेंगे। केतु कन्या राशि में हैं। इसके अलावा जब मीन राशि के स्वामी ग्रह गुरु मेष से निकलकर वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे तब राहु और गुरु के बीच त्रिएकादश योग का निर्माण होगा। में

Rahu-Ketu ka Gochar Horoscope 2024:

कई राशि वालों की किस्मत बदलने वाली है। इस योग को वैदिक ज्योतिष शास्त्र में बहुत ही शुभ माना जाता है। साल 2024 में राहु का मीन राशि में संचरण कुछ राशि के जातकों के लिए अच्छा साबित हो सकता है। राहु ग्रह इन राशि के जातकों पर विशेष कृपा रखने वाले हैं। राहु पूरे वर्ष आकस्मिक धन लाभ के मौके और पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि दिलाएंगे।

Rahu-Ketu ka Gochar का सकारात्मक प्रभाव इन 4 राशियों पर : 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार समय समय पर ग्रह में राशि परिवर्तन करते रहते हैं. इस परिवर्तन का असर राशियों पर सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव के रूप में देखने को मिलता है. नए साल में राहु केतु का किन 4 राशियों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है.

Aries zodiac sign


1.मेष राशि - 

राहु 30 अक्तूबर 2023 से मीन राशि की यात्रा पर हैं। साल 2024 में राहु पूरे वर्ष इसी राशि में ही रहेंगे। साल 2024 में राहु आपको तरक्की के कई मौके दिलाएगा। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। आकस्मिक धन लाभ के मौके बनेंगे। कार्यो में सफलताएं हासिल होंगी। जो योजनाएं साल 2023 में पूरी नहीं हो सकी हैं और इसका भरपूर लाभ नहीं मिल सका है साल 2024 में जरूर मिलेगा। आपकी सभी तरह की इच्छाओं की पूर्ति होगी। पूरे सालभर तक राहु की कृपा बनी रहेगी और हर एक तरह के भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी। 

Taurus zodiac sign


2.वृषभ राशि - 

इन लोगों को राहु केतु की कृपा से व्यापार में लाभ मिलने वाला है. इतना ही नहीं इन लोगों के आय में भी वृद्धि के योग बन रहे हैं. राहु ग्रह साल 2024 में मीन राशि में रहते हुए वृषभ राशि के लोगों को बहुत लाभ पहुंचाएंगे. इस राशि के लोगों की आय में जबरदस्त इजाफा होगा. इस राशि के जातकों के नए आय के साधन बनेंगे. साल 2024 में आप खूब मालामाल बनेंगे. राहु और केतु मिलकर वृषभ राशि के लोगों के जीवन में खुशहाली लाएंगे. इन राशि के जातकों को निवेश का खूब लाभ मिलेगा. साल 2024 में आप व्यापार में भी खूब आए बढ़ेंगे.

Libra zodiac sign


3.तुला राशि -

राहु और केतु से बनने वाले संयोग तुला राशि वालों को साल 2024 में खूब धन लाभ कराएंगे. साल 2023 की तुलना में 2024 में इन राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति बहुत मजबूत होगी. आप शत्रुओं पर विजय पाएंगे. तुला राशि के लोग साल 2024 में अपने किसी नए काम की शुरुआत करेंगे जो आपके लिए शुभफलदायी रहेगा. तुला राशि के जातकों को व्यापार में अच्छा मुनाफा और और फायदा मिलने के योग हैं। करियर-कारोबार में वृद्धि देखने को मिल सकती है। परिवार में लगातार खुशियां पहले जैसी बनी रहेगी और सेहत भी अच्छी रहेगी। 

Aquarius zodiac sign


4.कुंभ राशि-

साल 2024 में राहु का संचरण आपके लिए शुभ रहेगा. राहु आपके धन भाव में रहेंगे और आपको अचानक धन मिलेगा. आप अपनी वाणी से लोगों को प्रभावित करने में सफल रहेंगे. वहीं अगले साल इस राशि के लोग ज्यादा मात्रा में धन अर्जित करेंगे. व्यापार हो या फिर नौकरी दोनों ही क्षेत्रों में इन्हें इतनी सफलता मिलेगी कि पूरे साल इनके लिए फायदेमंद साबित होगा. इस राशि के जो जातक किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में हैं उन्हें अगले साल बेहद सुखद परिणाम प्राप्त होंगे. इस राशि के कुछ जातकों की सरकारी नौकरी भी लग सकती है. अगले साल आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा.

(Disclaimer:इस लेख में दी गई जानकारी के आधार पर कोई भी निर्णय लेने से पूर्व आप के जीवन पर इसकी सटीकता व प्रमाणिकता के लिए कृपया अपनी कुंडली किसी योग्य ज्योतिष की सलाह ले | उपरोक्त लिखित जानकारी मेरे अपने अनुभव के आधार पर ग्रहों की गणना के अनुसार दी गई है)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...