G-B7QRPMNW6J January 2022 Month राशिफल जानें साल का पहला महीना होगा खास
You may get the most recent information and updates about Numerology, Vastu Shastra, Astrology, and the Dharmik Puja on this website. **** ' सृजन और प्रलय ' दोनों ही शिक्षक की गोद में खेलते है' - चाणक्य - 9837376839

January 2022 Month राशिफल जानें साल का पहला महीना होगा खास

AboutAstrologer



January 2022  Month  राशिफल  जानें साल का पहला महीना होगा कितना खास

जनवरी 2022 महीने का हिंदू पंचांग

हिंदू पंचांग की गणना के अनुसार जनवरी 2022 महीने की शुरूआत होगी ज्येष्ठा नक्षत्र के तहत पौष मास में कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि से और यह महीना उत्तराषाढ़ा नक्षत्र के तहत माघ महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि के साथ समाप्त होगा। ग्रहों नक्षत्रों की यही चाल इस महीने के लिए सभी 12 राशियों  के विषय में वार्ता करेंगे |

जनवरी 2022 महीने में पड़ने वाले व्रत और त्योहार

दिन और वारव्रत और त्योहार

शनिवार, 1 जनवरी

                    मासिक शिवरात्रि 

रविवार, 2 जनवरी

                    पौष अमावस्या

गुरुवार, 13 जनवरी

                    पौष पुत्रदा एकादशी/लोहड़ी 

शुक्रवार, 14 जनवरी

                    पोंगलउत्तरायणमकर संक्रांति

शनिवार, 15 जनवरी

                    प्रदोष व्रत (शुक्ल पक्ष)

सोमवार, 17 जनवरी

                    पौष पूर्णिमा व्रत

शुक्रवार, 21 जनवरी

                    संकष्टी चतुर्थी

शुक्रवार, 28 जनवरी

                    षटतिला एकादशी 

रविवार, 30 जनवरी

                    मासिक शिवरात्रि 


जनवरी महीने में पड़ने वाले ग्रहण और होने वाले गोचर

ग्रहण और गोचर की बात करें तो जनवरी के महीने में कुल 7 गोचर होने वाले हैं:

  • शुक्र अस्त (4 जनवरी, 2022): 4 जनवरी 2022 को सुबह 7:44 पर धनु राशि में शुक्र अस्त हो जाएगा और 14 जनवरी 2022 को सुबह 5:29 पर समाप्त होगा
  • मकर राशि में वक्री बुध का गोचर (14 जनवरी, 2022): मकर राशि में वक्री बुध का गोचर 14 जनवरी 2022 को होगा। यह गोचर शाम 4:42 पर होगा। इसके बाद 4 फरवरी 2022 को 9:16 तक बुध ग्रह वक्री स्थिति में ही रहने वाला है।
  • सूर्य का मकर राशि में गोचर (14 जनवरी, 2022):  ज्योतिष में सूर्य ग्रह को शक्ति, महिमा, और अधिकार का प्रतीक माना गया है। यह महत्वपूर्ण ग्रहण 14 जनवरी 2022 को मकर राशि में गोचर कर जाएगा। यह गोचर दोपहर 2 बजकर 13 मिनट पर होगा।
  • मंगल का धनु राशि में गोचर (16 जनवरी, 2022): ज्योतिष में मंगल को महत्वपूर्ण ग्रह का दर्जा प्राप्त है जो कि एक विवाह में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है मंगल ग्रह रविवार 16 जनवरी 2022 को 3:26 पर धनु राशि में गोचर करेगा।
  • बुध अस्त: बुध मकर राशि में 17 जनवरी 2022 को 19:07 पर अस्त हो जायेगा।
  • शनि अस्त: शनि ग्रह 18 जनवरी 2022 को 04:18 बजे मकर राशि में अस्त हो जायेगा। यह अस्त 22 फरवरी 2022 को समाप्त होगा।  
  • धनु राशि में शुक्र मार्गी (29 जनवरी, 2022): 29 जनवरी 2022 शनिवार को दोपहर 2:55 पर धनु राशि में शुक्र ग्रह मार्गी हो जाएगा।


जनवरी 2022 महीने के लिए शेयर मार्केट 

शेयर बाजार 2022 भविष्यवाणी के अनुसार साल 2022 के पहले दिन शनि और बुध की मकर राशि में युति होगी। वैदिक ज्योतिष के अनुसार मकर राशि का स्वामी ग्रह शनि है। ऐसे में यह अवधि किसानी व कृषि आधारित उद्योगों (यूपीएल लिमिटेड, पीआई इंडस्ट्रीज, भारत रसायन लिमिटेड, गोदरेज एग्रोवेट) के लिए अनुकूल रह सकती है। इस अवधि में इन उद्योगों के शेयरों में उछाल आने की प्रबल संभावना है।

01 जनवरी को मंगल ग्रह केतु और चंद्रमा के साथ युति करेगा जिसकी वजह से वाहन उद्योग (टाटा मोटर्स, हीरो मोटर कॉर्प, टीवीएस मोटर्स) के शेयरों में उछाल आ सकता है। 16 जनवरी को मंगल ग्रह धनु राशि से गोचर करेगा जिसकी वजह से निर्माण क्षेत्र से जुड़े उद्योगों (दिलीप बिलकॉन, केएनआर कंस्ट्रक्ट, आरपीपी इंफ्रा प्रोजेक्ट) के शेयरों में थोड़ी गिरावट होने की आशंका है। सीमेंट उद्योग (अल्ट्राटेक सीमेंट, अंबुजा, एसीसी) के शेयरों में भी तेजी का रुख रहने की संभावना है।

2022 शेयर बाजार भविष्यवाणी के अनुसार 14 जनवरी को सूर्य मकर राशि में गोचर कर जाएगा जिसकी वजह से खाद्य सामग्री बनाने वाले उद्योगों ( मधुसूदन इंडिया, जेआर फूड्स लिमिटेड) के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा अन्य पदार्थ जैसे कि खाने योग्य तेल और चीनी की भी मांग बढ़ सकती है। जनवरी महीने के अंत में निफ्टी में तेजी देखने को मिल सकती है। .

जनवरी 2022 महीने में पड़ने वाले कुछ मशहूर सितारों का जन्मदिन

 1 जनवरी: विद्या बालन (अभिनेत्री), सोनाली बेंद्रे (अभिनेत्री), नाना पाटेकर (अभिनेता)

3 जनवरी: गुल पनाग (अभिनेत्री)

4 जनवरी: जिवा (अभिनेता), संजय खान (निर्देशक)

5 जनवरी: दीपिका पादुकोण (अभिनेत्री), उदय चोपड़ा (अभिनेता), परमहंस योगानंद (आध्यात्मिक और धार्मिक गुरु)

6 जनवरी: कपिल देव (क्रिकेटर)

7 जनवरी: बिपाशा बसु (अभिनेत्री)

9 जनवरी: फरहान अख्तर (प्रोड्यूसर)

10 जनवरी: ऋतिक रोशन (अभिनेता), कल्कि कोचलिन/केकला (अभिनेत्री)

11 जनवरी: कैलाश सत्यार्थ (बाल अधिकार कार्यकर्ता)

12 जनवरी: प्रियंका गांधी (राजनेता)

13 जनवरी: पंडित शिवकुमार शर्मा (संगीतकार)

15 जनवरी: नील नितिन मुकेश (अभिनेता)

16 जनवरी: कबीर बेदी (अभिनेता)

18 जनवरी: मिनिशा लांबा (अभिनेत्री), वारर परेरा (निर्माता)

22 जनवरी: भुवन बाम (व्लॉगर), नम्रता शिरोढकर (अभिनेत्री)

24 जनवरी: रिया सेन (अभिनेत्री)

26 जनवरी: वरुण ग्रोवर (पटकथा लेखक)

27 जनवरी: श्रेयस तलपड़े (अभिनेता), बॉबी देओल (अभिनेता)

28 जनवरी: श्रुति हासन (अभिनेत्री)

31 जनवरी: अमृता अरोड़ा (अभिनेत्री), प्रीति जिंटा (अभिनेत्री)


सभी 12 राशियों का  मासिक राशिफल 2022


मेष राशि 

Mesh Masik Rashifal 

January, 2022
सामान्य
वर्ष 2022 में मेष राशि के जातकों को जनवरी के महीने में महत्वपूर्ण नतीजे प्राप्त होने की संभावना है। नौकरी पेशा जातकों को सामान्य से अच्छे फल प्राप्त होंगे जिससे आप अपने करियर में वृद्धि करने में कामयाब होंगे। दशम भाव में बुध और शनि की युति कार्यक्षेत्र में आपको सफलता प्राप्त कराएगी। हालांकि बुध के वक्री होने के फलस्वरूप इस दौरान आपको अतिरिक्त मेहनत भी करनी पड़ सकती है। सूर्य देव की स्थिति के चलते कार्यक्षेत्र में आपको परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है। सलाह दी जाती है कि इस महीने किसी भी तरह के विवाद में पड़ने से बचें।
वहीं व्यापारी जातकों की बात करें तो इस महीने आपको भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। सप्तम भाव के स्वामी शुक्र के नवम भाव में स्थित होने के फलस्वरूप आप इस समय अवधि में अपने व्यापार में वृद्धि करने में कामयाब रहेंगे। मेष राशि के छात्र जातकों को जनवरी महीने में मिश्रित परिणाम हासिल होंगे। महीने के पूर्वार्ध में आपको शिक्षा में सफलता प्राप्त होगी। हालांकि उत्तरार्ध में आपका ध्यान भटक सकता है जिसके कारण आप शिक्षा के प्रति खुद को केंद्रित रखने में असफल महसूस करेंगे।
पारिवारिक जीवन की बात करें तो जनवरी महीने में मेष जातकों के माता-पिता का स्वास्थ्य नाजुक बना रहेगा जिसके चलते आपका पारिवारिक जीवन चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। आपकी इस दौरान घर के लोगों के साथ आपका मतभेद होने की भी आशंका है। आपकी राशि के दशम भाव में इस समय शनि की उपस्थिति धन से संबंधित मुद्दों पर घर के लोगों के साथ झगड़े की वजह भी बन सकती है। हालांकि इस समय अवधि में शुभ ग्रहों के प्रभाव से आपको अपने भाई बहनों का भरपूर साथ और सहयोग प्राप्त होगा।
इस महीने प्रेम जीवन के संदर्भ में आपको शुभ फल प्राप्त होंगे। प्रेम में पड़े जातक अपने पार्टनर से विवाह का फैसला भी कर सकते हैं। हालांकि महीने के उत्तरार्ध में आप दोनों के बीच कुछ मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं। ऐसे में सलाह दी जाती है कि समझदारी से काम लें और अपने रिश्ते में आ रही कोई भी गलतफहमी को समय रहते दूर करें। शुक्र के सप्तम भाव में स्थित रहने से इस राशि के विवाहित जातकों को अपने दांपत्य जीवन का सुख इस महीने प्राप्त होगा। बृहस्पति की पंचम भाव में दृष्टि होने के फलस्वरूप इस महीने विशेष तौर पर नवविवाहित जातकों को संतान सुख भी नसीब हो सकता है।
आर्थिक जीवन की बात करें तो जनवरी महीने में आपको भाग्य का साथ मिलेगा। इस महीने उत्तरार्ध में मंगल देव नवम भाव में मौजूद होंगे जिससे आपको आर्थिक लाभ मिलने की प्रबल संभावना बन रही है। इस समय अवधि में आप अलग-अलग स्त्रोतों से धन कमाने में भी कामयाब हो सकते हैं। इसके बाद महीने के उत्तरार्ध में सूर्य देव दशम भाव में स्थित होंगे जिसके फलस्वरूप सरकारी क्षेत्र से आपको अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है। जिन मेष राशि के जातकों का धन कहीं अटका हुआ था इस महीने उन्हें वह धन भी वापस मिल सकता है।
स्वास्थ्य मोर्चे पर बात करें तो यहां आपको थोड़ी सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। महीने के पूर्वार्ध में आपकी राशि के स्वामी मंगल केतु के साथ अष्टम भाव में स्थित होंगे जिससे आपको कमर में दर्द और फोड़े, फुंसी, अक्सिडेंट, चोट, या किसी प्रकार की सर्जरी का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा खराब भोजन शैली भी आपको परेशानी दे सकती है। सलाह दी जाती है कि स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें और कोई भी समस्या महसूस होने पर तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें।
कार्यक्षेत्र
जनवरी 2022 का महीना मेष राशि के जातकों के करियर के संदर्भ में मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। महीने के शुरुआती समय में पेशेवर जातकों को शुभ फल प्राप्त होंगे। हालांकि आपकी राशि के दशम भाव में बुध और शनि की स्थिति के चलते आपको इस दौरान अतिरिक्त मेहनत करनी पड़ सकती है। बुध ग्रह आपको हाज़िर जवाबी और स्पष्ट वक्ता बनाने में सहायक साबित होगा। इस दौरान कार्यक्षेत्र में अपने लक्ष्यों के प्रति आप केंद्रित रहेंगे और पूरी मेहनत और दिमाग के साथ लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए तत्पर नज़र आएंगे। महीने के उत्तरार्ध में आपके दशम भाव में सूर्य देव, बुध और शनि के साथ युति करेंगे। इस दौरान आपको कार्यक्षेत्र में किसी से भी झगड़े में पड़ने से बचने की सलाह दी जाती है। अन्यथा इसका सीधा प्रभाव आपकी छवि भी पर पड़ सकता है। इसके अलावा ग्रहों की यह स्थिति नौकरी पेशा जातकों के जीवन में कुछ उठापटक की वजह भी बन सकती है। सलाह दी जाती है इस समय धैर्य के साथ काम लें और कड़ी मेहनत करते रहें।
जनवरी के महीने में व्यापारी जातकों को शुभ परिणाम प्राप्त होंगे। इस दौरान व्यापारी जातकों को काम से संबंधित यात्रा पर जाने का मौका प्राप्त हो सकता है और ये यात्राएं आपके व्यापार के लिए शुभ साबित होंगी। सप्तम भाव पर बृहस्पति की दृष्टि होने के फलस्वरूप इस समय मार्केट और समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा और इस दौरान आप महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात करेंगे जिससे भविष्य में आपको लाभ मिलने की संभावना है। जो लोग निवेश करने का विचार कर रहे हैं उन्हें इस वक्त रुकने की सलाह दी जाती है। 14 जनवरी के बाद सूर्य देव आपकी राशि के दशम भाव में गोचर कर जाएंगे इस दौरान सरकारी क्षेत्र या किसी सरकारी अधिकारी से आपको लाभ मिलने की प्रबल संभावना है।
आर्थिक
जनवरी का महीना मेष राशि के जातकों के लिए आर्थिक पक्ष के लिहाज से अनुकूल रहने वाला है। हालांकि इस महीने कुछ एक दिन आपको आर्थिक परेशानियां होने की आशंका है लेकिन आप उन चुनौतियों से उबर कर उनसे निजात पा लेंगे। इस महीने आप एक से अधिक स्त्रोत से धन कमाने में कामयाब रहेंगे जिससे आपकी आय में वृद्धि देखने को मिलेगी। ग्रहों के शुभ प्रभाव से आपके जीवन में सफलता प्राप्त होगी और अटका हुआ धन वापस मिलेगा। महीने के उत्तरार्ध में अचानक से धन प्राप्ति के प्रबल योग बन रहे हैं। महीने के उत्तरार्ध में ही आप के प्रथम भाव के स्वामी मंगल आपके नवम भाव में मौजूद होंगे जिससे आपको आर्थिक लाभ मिलेगा। इसके अलावा सूर्य आपकी राशि के दशम भाव में प्रवेश करेंगे इस दौरान सरकारी क्षेत्र से भी लाभ मिलने की संभावना है। इस दौरान व्यापारी जातकों को व्यापार से जुड़ी यात्रा करनी पड़ सकती है और इन यात्राओं से आपको लाभ प्राप्त होगा।
स्वास्थ्य
स्वास्थ्य मोर्चे पर बात करें तो जनवरी का महीना मेष राशि के जातकों के लिए कुछ खास अच्छा नहीं रहने वाला है। ऐसे में आपको ज्यादा सतर्क रहने की सलाह दी जाती है। इस महीने अष्टम भाव में केतु की मौजूदगी आपके जीवन में फोड़े, फुंसी, एक्सीडेंट, चोट या किसी सर्जरी होने की आशंका बना रही है। ऐसे में अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। महीने के उत्तरार्ध में मंगल ग्रह के राशि परिवर्तन से आपको स्वास्थ्य संबंधित किसी समस्या से निजात मिल सकती है। हाँ लेकिन सड़क पर वाहन चलाते समय या पैदल चलते समय विशेष ध्यान रखें अन्यथा एक्सीडेंट होने की आशंका है। इसके अलावा इस महीने तला-भुना भोजन, मसालेदार भोजन करने से भी परहेज करें। अन्यथा पेट से जुड़ी कुछ दिक्कतें आपको परेशान कर सकती हैं। यदि आप की उम्र 40 से अधिक है तो अपना स्वास्थ्य उत्तम बनाए रखने के लिए योग, व्यायाम आदि अपनी दिनचर्या में शामिल करें अन्यथा इस महीने कमर दर्द आपको दिक्कत दे सकता है।
प्रेम व वैवाहिक
बात करें प्रेम और वैवाहिक जीवन की तो साल का पहला महीना प्रेम जीवन के लिहाज से शानदार रहने वाला है। इस दौरान आप अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने जाने की योजना बना सकते हैं जिससे आपका रिश्ता मजबूत होगा। इसके अलावा मेष राशि के जो जातक अपने रिश्ते को लेकर गंभीर हैं वो अपने पार्टनर को विवाह के लिए भी प्रोपोज कर सकते हैं। हालाँकि महीने का उत्तरार्ध प्रेम संबंधी मामलों के लिए थोड़ा कमजोर नजर आ रहा है। इस दौरान सूर्य जो आपके पंचम भाव के स्वामी है वह दशम भाव में गोचर कर जाएंगे जिसके चलते आप और आपके पार्टनर के बीच कुछ विवाद उत्पन्न होने की आशंका है। सलाह दी जाती है कि धैर्य के साथ काम लें और किसी समझदार व्यक्ति के सहयोग और मार्गदर्शन से रिश्ते में पनप रही किसी भी गलतफहमी को दूर करें।
वहीं शादीशुदा जातकों की बात करें तो यह महीना आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। इस दौरान आप अपने जीवन साथी के साथ किसी खूबसूरत जगह पर ट्रिप या तीर्थ यात्रा पर जा सकते हैं। सप्तम भाव के स्वामी शुक्र नवम भाव में स्थित होंगे जिससे फलस्वरुप आपके रिश्ते में मजबूती देखने को मिलेगी। साथ ही आप अपने जीवन साथी के साथ मिलकर अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियां भी सुचारू रूप से पूरी करने में कामयाब रहेंगे। इस महीने आपके और आपके जीवनसाथी के रिश्ते में मजबूती और मिठास देखने को मिलेगी। इस दौरान कुछ जातकों को संतान सुख भी नसीब हो सकता है।
पारिवारिक
जनवरी का महीना मेष राशि के जातकों के पारिवारिक जीवन के लिए ज्यादा अनुकूल नहीं रहने वाला है। इस दौरान आपके जीवन में चुनौतियां बनी रहेंगी। महीने की शुरुआत में आपके पारिवारिक जीवन में तनाव रहने वाला है। इस दौरान आप अपने परिवार के किसी सदस्य को स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां हो सकती हैं जिससे आपके मानसिक तनाव में वृद्धि होने की आशंका है। मेष राशि के कुछ जातकों का उनके पिता या पितातुल्य लोगों के साथ मतभेद भी होने की आशंका नजर आ रही है। ऐसे में आपको सावधान रहने और किसी भी तरह के तर्क वितर्क में ना पड़ने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा जनवरी के महीने में धन से जुड़े मामलों को लेकर आप परिवार के लोगों के साथ उलझ भी सकते हैं जिससे आपके पारिवारिक जीवन में अशांति देखने को मिलेगी। महीने के उत्तरार्ध में आपके पिता को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां दिक्कत में डाल सकती हैं। हालांकि इस महीने आपको अपने भाई बहनों का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा और आपके और उनके रिश्ते मजबूत बनेंगे।
उपाय
स्वास्थ्य मोर्चे पर बात करें तो जनवरी का महीना मेष राशि के जातकों के लिए कुछ खास अच्छा नहीं रहने वाला है। ऐसे में आपको ज्यादा सतर्क रहने की सलाह दी जाती है। इस महीने अष्टम भाव में केतु की मौजूदगी आपके जीवन में फोड़े, फुंसी, एक्सीडेंट, चोट या किसी सर्जरी होने की आशंका बना रही है। ऐसे में अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। महीने के उत्तरार्ध में मंगल ग्रह के राशि परिवर्तन से आपको स्वास्थ्य संबंधित किसी समस्या से निजात मिल सकती है। हाँ लेकिन सड़क पर वाहन चलाते समय या पैदल चलते समय विशेष ध्यान रखें अन्यथा एक्सीडेंट होने की आशंका है। इसके अलावा इस महीने तला-भुना भोजन, मसालेदार भोजन करने से भी परहेज करें। अन्यथा पेट से जुड़ी कुछ दिक्कतें आपको परेशान कर सकती हैं। यदि आप की उम्र 40 से अधिक है तो अपना स्वास्थ्य उत्तम बनाए रखने के लिए योग, व्यायाम आदि अपनी दिनचर्या में शामिल करें अन्यथा इस महीने कमर दर्द आपको दिक्कत दे सकता है।

वृषभ राशि 

 Vrishabha Masik Rashifal 

January, 2022
सामान्य
वृषभ राशि के जातकों के लिए जनवरी का महीना, कई बड़े बदलाव लेकर आ रहा है। क्योंकि इस समय आपकी राशि में छाया ग्रह राहु, सप्तम भाव में मंगल और केतु, साथ ही अष्टम भाव में सूर्य और शुक्र का विराजमान होना, आपको जीवन के अलग-अलग क्षेत्रों में विभिन्न फल देने का कार्य करेंगे। यदि आप नौकरी करते हैं तो, आप इस दौरान इच्छा अनुसार कोई ट्रांसफर या स्थान परिवर्तन हासिल कर सकेंगे। इससे कई जातकों को पदोनत्ति मिलने की भी संभावना बनेगी। लेकिन बीच-बीच में कई क्रूर ग्रहों का प्रभाव आपके स्वभाव में अहंकार की वृद्धि करते हुए, आपको नौकरी बदलने के लिए भी प्रेरित करेगा। परंतु ऐसा कुछ भी करने से अभी बचें और अपने अहम का त्याग कर, स्वभाव में भी सही सुधार करें। वहीं ये समय व्यापारी वर्ग, खासतौर से पार्टनरशिप के व्यापार से जुड़े जातकों के लिए थोड़ा प्रतिकूल रहने वाला है। क्योंकि योग बन रहे हैं कि इस दौरान आपके और पार्टनर के बीच किसी कारणवश कोई बहस हो, जिसका नकारात्मक प्रभाव आपके व्यापार को प्रभावित करेगा।
छात्रों को समझें तो, आपके लिए समय अधिक अनुकूल रहेगा। परंतु बावजूद इसके अपनी खराब संगति में सही सुधार करते हुए, अपनी मेहनत जारी रखते रखें। इसके अलावा ये समय जहाँ प्रतियोगिता परीक्षा में, आपको सामान्य से अधिक मेहनत करने के योग दर्शाएगा। तो वहीं उच्च शिक्षा में आप अच्छा प्रदर्शन देने में सफल रहेंगे। लेकिन विदेश जाने का सपना देख रहे विधार्थियों को, जनवरी के महीने में प्रयास करते रहने की ज़रूरत होगी। पारिवारिक जीवन में, महीने का पहला सप्ताह कुछ समस्या दे सकता है। क्योंकि इस दौरान आपका भाई-बहनों के साथ विवाद होने की आशंका रहेगी। साथ ही पिता को भी कुछ स्वास्थ्य कष्ट संभव है। परंतु दूसरे सप्ताह की शुरुआत से ही, परिस्थितियों में सकारात्मक देखी जाएगी। इससे घर में खुशहाली और भाईचारे का वातावरण आपको भी मानसिक शांति देगा। जिससे आप घर के सदस्यों के साथ अच्छा समय व्यतीत करते हुए, उनके साथ अपने संबंध बेहतर कर सकेंगे।
वृषभ राशि को अपने प्रेम संबंधों में भी, ये माह मिले-जुले फल देगा। क्योंकि जहाँ लव लाइफ में आपको बुध और शनि देव की युति अनुकूल फल देते हुए, आपके रिश्ते में मजबूती लाने का कार्य करेगी। तो वहीं विवाहित जातकों को राहु और मंगल देव की युति प्रतिकूल फल देने वाली है। इसके कारण शादीशुदा जातकों का अपने जीवनसाथी के साथ विवाद होने के योग बनेंगे। साथ ही मंगल देव आपका क्रोध भी बढ़ाएंगे, और इससे स्थितियां और अधिक चुनौतीपूर्ण बनती दिखाई देंगी। हालांकि आपकी संतान इस माह बेहतर कर सकेगी, क्योंकि ये समय संतान पक्ष के लिए खासा अनुकूल रहने वाला है।
आर्थिक दृष्टिकोण से, ये महीना थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। सबसे अधिक महीने की शुरूआत में, आपको कई प्रकार की आर्थिक तंगी से दो-चार होना पड़ेगा और इससे आपके मानसिक तनाव में भी बढ़ोतरी देखी जाएगी। परंतु मध्य समय के बाद आप अलग-अलग स्रोत्रों से धन अर्जित करने में सफल होंगे, जिसके कारण आप काफी हद तक अपनी आर्थिक तंगी से भी छुटकारा पा सकते हैं। लेकिन बावजूद इसके इस माह आपके खर्चों में लगातार वृद्धि बनी रहेगी, जिसपर नियंत्रण करना आपके लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण रहेगा। वहीं स्वास्थ्य जीवन को देखें तो, उसके लिहाज़ से समय कम अनुकूल रहने वाला है। क्योंकि इस समय आपको सेहत से जुड़ी कई समस्याएं, जैसे: रक्त से जुड़ी अनियमितताएं, रक्तचाप की अनियमितता, महिलाओं को मासिक से संबंधित रोग या संक्रामक संबंधी कोई विकार होने का खतरा सबसे अधिक रहने वाला है। ऐसे में अपना घर पर भी इलाज करने से बचें और ज़रा भी लापरवाही न बरतते हुए, किसी अच्छे डॉक्टर से तुरंत अपनी जाँच कराएं।
कार्यक्षेत्र
वृषभ राशि के जातकों के लिए, करियर के दृष्टिकोण से यह महीना यूँ तो अनुकूल रहेगा। लेकिन आपको इस माह सबसे अधिक अपने ऊपर अहंकार या अभिमान करने से बचना होगा। ऐसे में स्वयं को सर्वश्रेठ समझते हुए कि, “मैं ही केवल सही हूँ”, अपनी इस प्रवृत्ति का तुरंत त्याग करें। क्योंकि ऐसा करके ही आप सभी उचित अवसरों का लाभ उठाते हुए, अपने हर कार्यों में सफलता हासिल कर सकेंगे। वो जातक जो नौकरी पेशा हैं और स्थान परिवर्तन का इंतज़ार कर रहे हैं, उन्हें सूर्य के नवम भाव में प्रवेश करने के दौरान स्थान परिवर्तन से जुड़े कुछ अनुकूल फल मिलने के योग बनेंगे। ऐसे में इस समय उन्हें इच्छा अनुसार ट्रांसफर भी मिल सकेगा। परंतु यदि आप नौकरी बदलने का सोच रहे हैं तो, आपको इस माह ऐसा कुछ भी करने से बचना होगा क्योंकि नौकरी बदलने के लिए समय कम अनुकूल रहने वाला है।
अब बात करें इस राशि के व्यापारी जातकों की तो, उनके लिए जनवरी की शुरुआत थोड़ी कमजोर रहने वाली है। क्योंकि इस दौरान सप्तम भाव में मंगल और केतु की युति के कारण आप में क्रोध की वृद्धि देखी जाएगी, जिसके परिणामस्वरूप आप अपने सहकर्मियों के साथ किसी बहस में पड़ सकते हैं। ऐसे में बेहतर यही होगा कि हर स्थिति में खुद को शांत रखते हुए, अपने आप पर नियंत्रण रखें। वो जातक जो पार्टनरशिप में बिजनेस करते हैं, उनकी भी अपने पार्टनर के साथ तीखी बहस होने की आशंका रहने वाली है। जिसका नकारात्मक प्रभाव, सीधे तौर पर आपके बिजनेस के लिए नुकसानदायक सिद्ध होगा। हालांकि महीने के उत्तरार्ध में, आप कुछ निवेश करने की योजना बना सकते हैं। परंतु ऐसा कुछ भी करते समय किसी विशेषज्ञ या बड़े-बुर्जुग की सलाह आवश्यक लें। वहीं महीने का उत्तरार्ध, आपके व्यापार के लिए मध्यम रहने वाला है और इस समय आपको सबसे अधिक अपने व साझेदार के साथ संबंध बेहतर करके चलने की ज़रूरत होगी।
आर्थिक
वृषभ राशि के जातकों के लिए आर्थिक तौर पर, यह माह उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। खासतौर से आपके लिए इस महीने की शुरूआत ज्यादा अनुकूल नहीं रहने वाली है। क्योंकि इस दौरान सूर्य शुक्र देव की अष्टम भाव में युति होने के कारण आप बेवजह के खर्चों से परेशान रहेंगे, जिनपर लगाम लगाना आपके लिए खासा मुश्किल सिद्ध होगा। साथ ही अपनी या घर के सदस्य को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी के कारण भी, आपको अपने धन का एक बड़ा भाग खर्च करना होगा। जिसके परिणामस्वरूप आपके मानसिक तनाव में वृद्धि देखी जाएगी। हालांकि महीने का उत्तरार्ध, आपके धन पक्ष के लिहाज़ से अधिक अनुकूल रहने वाला है। क्योंकि इस दौरान आप अपने कई निजी प्रयासों से, अच्छा आर्थिक लाभ हासिल करने में सफल होंगे। साथ ही इस दौरान मंगल देव जी के अष्टम भाव में आ जाने से आपको अचानक किसी गुप्त स्रोत्र के माध्यम से भी, धन कमाने का अवसर मिलने वाला है। बावजूद इसके इस समय भी आपके खर्चें बने रहेंगे। लेकिन आपकी आमदनी खर्चों से अधिक होने से, आपको आर्थिक तंगी में ज्यादा परेशानी नहीं होगी। इस माह व्यापार वर्ग के जातकों को, कुछ धन की कमी महसूस हो सकती है। क्योकि इस दौरान आप अपने व्यापार में विस्तार करना चाहेंगे, लेकिन उसके लिए धन का इंतजाम करना आपके लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं रहेगा। ऐसे में कई जातक किसी बैंक से लोन या कर्ज लेने का भी प्लान कर सकते हैं। हालांकि ऐसा कुछ भी करने से पहले किसी बड़े-बुजुर्ग की सलाह ज़रूर लें।
स्वास्थ्य
स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से, वृषभ राशि के जातकों के लिए जनवरी का महीना प्रतिकूल रहने वाला है। क्योंकि इस समय आपकी राशि में छायाग्रह राहु, सप्तम भाव में मंगल और केतु की युति, साथ ही अष्टम भाव में सूर्य और शुक्र का एकसाथ विराजमान होना, खासतौर से महीने की शुरुआत में आपको कई प्रकार की सेहत से जुड़ी समस्या देने का कार्य करेगा। इस कारण आपको रक्त से जुड़ी अनियमितताएं, रक्तचाप की अनियमितता और महिलाओं को मासिक से संबंधित कोई परेशानी होने की अधिक आशंका रहेगी। इसलिए ज़रा भी लापरवाही न बरतें और ज़रूरत पड़ने पर किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह लेना ही, इस माह आपके लिए बेहद आवश्यक रहेगा। साथ ही आपको हर प्रकार के संक्रामक से भी खुद का बचाव करने की सलाह दी जाती है।
प्रेम व वैवाहिक
आपके प्रेम संबंधों के लिए, जनवरी का महीना मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। महीने की शुरूआत प्रेमी जातकों के लिए यूँ तो उत्तम रहेगी क्योंकि इस दौरान आपके पंचम भाव के स्वामी बुध का आपकी राशि के नवम भाव में, शनि देव के साथ युति करना, आपके और प्रियतम के रिश्ते में पारदर्शिता लाने के कार्य करेगा। इन ग्रहों का प्रभाव आपके अंदर एक-दूसरे के लिए बहुत कुछ करने की प्रवृत्ति उत्पन्न करेगा और आप अपने पार्टनर को खुश करने के लिए किसी भी हद तक जाते दिखाई देंगे। परंतु मध्य समय के बाद आपको अपने रिश्ते में, कई समस्याओं से दो-चार करना होगा। क्योंकि आपकी ही राशि में छायाग्रह राहु की उपस्थिति, आपको कुछ बड़बोला बना सकती है। जिसके कारण आप न चाहते हुए भी, अधिक बढ़ा-चढ़ाकर बातें करते दिखाई देंगे। इसके साथ ही इस माह जब मंगल देव आपकी राशि के अष्टम भाव में और सूर्य देव नवम भाव में प्रवेश करेंगे, तब भी आपको अपनी लव लाइफ में कई उतार-चढ़ावों का सामना करना होगा। लेकिन इन स्थितियों से हार न मानें, क्योंकि योग ये भी बन रहे है कि आप जल्द ही हर परिस्थिति को अपने हक़ में करने और रिश्ते में गलतफहमी को दूर करने के लिए, प्रेमी के साथ कही घूमने का प्लान बनाएंगे।
यदि आप शादीशुदा हैं तो, ये माह आपके लिए कुछ कमजोर रहने वाला है। क्योंकि आपके सप्तम भाव में लाल ग्रह मंगल की छायाग्रह केतु के साथ उपस्थिति, सीधे तौर पर आपके दांपत्य जीवन में समस्या देने का कार्य करेगी। इससे आपका अपने जीवनसाथी के साथ कोई बड़ा झगड़ा होने या जीवनसाथी को स्वास्थ्य कष्ट होने की संभव भी अधिक रहेगी। साथ ही मंगल देव आपके स्वभाव में क्रोध की वृद्धि करेंगे, जिसके कारण आप छोटी-छोटी बातों पर भी गुस्सा करेंगे। इसके अलावा महीने के मध्य में, मंगल के अष्टम भाव में प्रवेश करने के दौरान आपको और अधिक सावधानी बरतने की ज़रूरत होगी। क्योंकि इस दौरान स्थितियां इतनी अधिक बिगड़ने की आशंका हैं, कि उन्हें बाद में संभालना आपके लिए खासा मुश्किल रहेगा। इसलिए खुद को शांति रखना आपके लिए इस समय सबसे अधिक आवश्यक होगा। साथ ही आपको इस माह किसी भी स्थिति में अपने ससुराल पक्ष के लोगों से भी, बहस करने से बचने की सलाह दी जाती है। हालांकि ये माह आपको संतान सुख मिलने के योग भी बना रहा है। क्योंकि इस समय आपकी संतान अपने क्षेत्र में बेहतर करती दिखाई देगी, जिसके कारण आप भी उनसे संतुष्ट होंगे।
पारिवारिक
वृषभ राशि के जातकों के लिए, इस माह पारिवारिक जीवन सामान्य से बेहतर फल लेकर आ रहा है। क्योंकि इस माह गुरु बृहस्पति का आपके चतुर्थ भाव में उपस्थित होना और इसी दौरान उसका आपकी राशि के दूसरे भाव पर दृष्टि डालना, आपको पारिवारिक सुख देने के साथ-साथ घर के वातावरण में शांति लाने का कार्य करेगा। जिसके परिणामस्वरूप घर के सदस्यों का एक-दूसरे से मेल-मिलाप अच्छा होगा, साथ ही सदस्यों के बीच सामंजस्य भी साफ़ दिखाई देगा। परंतु शुरुआत में आपका अपने भाई-बहनों से, किसी बात को लेकर झड़प और कहासुनी संभव है। लेकिन प्रथम सप्ताह के बाद स्थिति अनुकूल होती प्रतीत होगी और घर में सकारात्मकता देखी जाएगी। इससे आप भी घर के अन्य सदस्यों, खासतौर से घर के छोटों से अपने संबंध बेहतर कर सकेंगे।
साथ ही संभावना अधिक है कि यदि आपके माता-पिता पूर्व में किसी शारीरिक समस्या से परेशान थे तो, इस माह के उत्तरार्ध में उन्हें अपनी सभी समस्याओं से भी निजात मिलने वाली है। जिसके कारण आपको भी काफी हद तक मानसिक तनाव से मुक्ति मिल सकेगी। हालांकि महीने की शुरुआत में, आपको अपने पिता की सही देखभाल करने की ज़रूरत होगी। क्योंकि इस दौरान उन्हें कुछ छोटी-मोटी समस्या हो सकती हैं। सूर्य देव के नवम भाव में शनि देव से युति करने के कारण पिताजी से संबंधों पर ध्यान दें।
उपाय
रोज़ाना हनुमान चालीसा का पाठ करें, खासतौर से मंगलवार के दिन व्रत भी रखें।
रात को अपने सिर के पास/सिरहाने तांबे के बर्तन में पानी रखें और सुबह उस पानी को पौधों में डाल दें।
अपनी माँ, बड़े लोगों, शिक्षक और गुरुओं का सम्मान करें और रोजाना सुबह उनका आशीर्वाद अवश्य लें।
जेब/पर्स में लाल रुमाल रखें या काम पर जाते समय लाल टाई पहनें।
अपने कमरे में नमक के साथ एक गिलास पानी रखें और हर सुबह उस पानी को बदलें।
गायत्री मंत्र का जाप एक दिन में कम से कम 108 बार करें।

मिथुन राशि 

Mithun Masik Rashifal 

January, 2022
सामान्य
मिथुन राशि के जातकों के लिए जनवरी का महीना, बहुत महत्वपूर्ण रहने वाला है। करियर में जहाँ नौकरीपेशा जातकों को मिश्रित परिणाम मिलने के योग बनेंगे, तो वहीं व्यापारी जातक इस समय का अत्यधिक लाभ उठाते हुए, तरक्की करने में सफल होंगे। क्योंकि इस माह नौकरीपेशा जातक अपने हर कार्य और लक्ष्य को हासिल करने के लिए पहले से अधिक मेहनत और प्रयास तो करते दिखाई देंगे, परंतु मध्य समय के बाद कई ग्रहों का गोचर उन्हें अपनी नौकरी से कुछ असंतुष्टि देने का कार्य करेगा। इस कारण वो नौकरी बदलने के बारे में भी विचार करते दिखाई देंगे। लेकिन बावजूद इसके जनवरी के मध्य का समय, आपको कोई बड़ी पदोन्नति देने के योग दर्शा रहा है। इसके अलावा व्यापार से जुड़े जातकों को इस माह, सर्वक्षेष्ठ परिणाम प्राप्त होंगे। क्योंकि ये समय आपको अपनी रचनात्मकता और बेहतर काबिलियत के बल पर, व्यापार में लाभदायक अवसर देगा। जिससे आप व्यापार में विस्तार के साथ-साथ, समाज के कई बड़े लोगों के सम्पर्क में आएंगे और उनकी मदद से भविष्य में अच्छे परिणाम हासिल कर सकेंगे। पार्टनरशिप के व्यापार में भी ये समय आपको अपने पार्टनर से अच्छे संबंध स्थापित करने में मदद करेगा।

इस राशि के छात्रों को देखें तो, उनके लिए समय खासा शुभ रहेगा। क्योंकि जहाँ प्रतियोगिता परीक्षा में उन्हें अपार सफलता मिलेगी, तो वहीं उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे जातक भी अपनी परीक्षा में अच्छा करते दिखाई देंगे। इसके अलावा विदेश जाकर पढ़ाई करने के इच्छुक जातकों को भी, जनवरी का ये महीना अपार सफलता देने के योग बनाएगा। हालांकि पारिवारिक जीवन में आपको ये माह, कई चुनौतियां देने का कार्य करेगा। क्योंकि इस माह जहाँ आपका घर के किसी सदस्य से विवाद या मतभेद होने की आशंका रहेगी, तो वहीं माता जी को भी स्वास्थ्य हानि होने से आपको कई समस्याओं से दो-चार होना पड़ सकता है। वहीं इस माह का पूर्वार्ध पिता से आपके संबंध बेहतर करने और उनका सहयोग प्राप्त करने में मदद करेगा, तो वहीं उत्तरार्ध में आपको थोड़ा अधिक सावधान रखने की ज़रूरत होगी। क्योंकि इस दौरान आशंका अधिक है कि आपका पिता के साथ किसी मुद्दों को लेकर विचारों का मतभेद हो। इसके अलावा इस माह घर में कोई धार्मिक कार्य भी संपन्न होने के योग बनते दिखाई देंगे।

प्रेम संबंधों में आपको ग्रहों का प्रभाव, मिश्रित फल देने वाला है। क्योंकि आपकी लव लाइफ तो बेहद उत्तम होंगी और इस दौरान आप अपने प्रेमी का प्रेम और सहयोग प्राप्त करते हुए उनसे प्रेम विवाह करने का निर्णय भी ले सकते हैं। वहीं यदि आप अभी तक सिंगल थे तो भी, ये समय आपके जीवन में किसी ख़ास व्यक्ति के आगमन का योग दर्शा रहा है। इस समय आप उनसे अपने दिल की बात खुलकर कहने में सफल होंगे। इसके अलावा इस माह शादीशुदा जातकों को यूँ तो संतान सुख मिलेगा, और वे जीवनसाथी के साथ मिलकर अपनी सभी जिम्मेदारियों का निर्वाह करते भी दिखाई देंगे। परंतु मध्य माह के दौरान मंगल देव का राशिपरिवर्तन उनके और जीवनसाथी के बीच किसी बड़े विवाद का कारण भी बन सकता है। इसके परिणामस्वरूप आशंका अधिक है कि वे एक-दूसरे से छोटी-छोटी बातों पर भी झगड़ा करते दिखाई दें।

आर्थिक दृष्टिकोण से जनवरी का महीना मिले-जुले फल देगा। क्योंकि जहाँ पूर्वार्ध में आपकी आमदनी कम और खर्चें अधिक देखें जाएंगे, तो वहीं इस महीने के उत्तरार्ध में आपकी आमदनी अचानक से बढ़ने के कारण आपके ख़र्चों का प्रभाव आर्थिक जीवन पर नहीं पड़ेगा। साथ ही ये माह नौकरीपेशा जातकों की तुलना में व्यापारी जातकों के लिए अधिक धन लाभ के योग बना रहा है। परंतु बावजूद इसके आपको किसी भी तरह का, उधारी पर लेन-देन करने और ऋण व कर्ज लेने से भी खासतौर से बचने की सलाह दी जाती है। वहीं स्वास्थ्य के लिहाज़ से भी, इस माह आपकी राशि के छठे भाव में मंगल व केतु का होना, सप्तम भाव में सूर्य व शुक्र की युति और अष्टम भाव में शनि के साथ बुध देव की उपस्थिति, आपको सेहत से जुड़ी कई समस्या देने वाली हैं। ऐसे में आपका अधिक ध्यान रखें और ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थों का सेवन करते हुए, कृ पट्टेदारी सब्जियां अपने भोजन में लें।
कार्यक्षेत्र
करियर की दृष्टि से मिथुन राशि के जातकों के लिए, जनवरी माह की शुरुआत सामान्य से अच्छी होगी। खासतौर से दशम भाव के स्वामी बृहस्पति देव के नवम भाव में होने से नौकरीपेशा जातक इस दौरान इच्छा अनुसार ट्रांसफर पाने में सफल होंगे। ये वो समय होगा जब आप अपने सभी कार्यों को सफलतापूर्वक पूरा कर सकेंगे और साथ ही, अपनी मेहनत और लगन के बल पर अपने कार्यस्थल पर पद-प्रतिष्ठा हासिल करेंगे। हालांकि मध्य माह के बाद इस सफलता से भी आप पूरी तरह संतुष्ट नहीं दिखाई देंगे, क्योंकि आपको ये लगेगा कि अपनी मेहनत और काबिलियत के अनुसार आपको सकारात्मक फल नहीं मिल रहे हैं। जिसके परिणामस्वरूप आपके मन में नौकरी बदलने का विचार भी उत्पन्न होने की आशंका रहेगी। परंतु नौकरी में परिवर्तन से जुड़ा कोई भी फैसला जल्दबाज़ी में न लेते हुए, आपको किसी बड़े व विशेषज्ञ से सलाह लेने की हिदायत दी जाती है। इस दौरान षष्ठ भाव में मंगल और केतु जी की युति होने के कारण कार्यस्थल पर आपके कुछ विरोधी भी सक्रिय होंगे, जो कार्य क्षेत्र में आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे। हालांकि जल्द ही आप परिस्थितियों को संहते हुए, उन पर भी जीत हासिल करने में सक्षम होंगे। इसके अलावा ग्रहों की शुभ स्थिति, आपको माह के मध्य में कोई बड़ी पदोन्नति होने का योग भी दर्शा रही है। ऐसे में इधर-उधर की बातों में समय न बर्बाद करते हुए, इस उत्तम अवधि का लाभ उठाएं।
वहीं बात करें व्यापारी वर्ग की तो, उनके लिए यह महीना अनुकूल रहेगा। क्योंकि महीने की शुरुआत से ही आपकी काबिलियत और रचनात्मकता, आपको अत्यधिक लाभदायक फल देने का कार्य करेगी। इस दौरान शुक्र और सूर्य देव जी की युति सप्तम भाव में होने के फलस्वरूप आप अपना अपने व्यापार में विस्तार के लिए, किसी प्रकार की पूंजी निवेश भी करने का निर्णय ले सकते हैं, और ये निवेश आपको भविष्य में अपार लाभ देने की संभावना भी बनाएगा। यदि आपकी कोई योजना किसी सरकारी अधिकारी या सरकारी विभाग के कारण रुकी हुई थी, तो इस माह सूर्य देव की कृपा आपको सरकारी क्षेत्र से लाभ दिलाने का कार्य करेगी। इस कारण आपको कोई सरकारी सब्सिडी या पुरस्कार व सहयोग मिलने की उम्मीद है। ये माह आपको समाज व व्यापारी वर्ग के कई रसूखदार लोगों से संपर्क बनाते हुए, उनसे अपने बेहतर संबंध स्थापित करने में भी मददगार सिद्ध होगा। जिसके परिणामस्वरूप आपको अपने व्यवसाय में लाभ मिलने की संभावना बनती दिखाई देगी। वो जातक जो पार्टनरशिप में व्यापार करते हैं, वे अपने साझेदार से अच्छे संबंध बनाते हुए व्यापार में विस्तार कर सकेंगे।
आर्थिक
मिथुन राशि के जातकों के लिए, जनवरी का महीना यूँ तो अधिक उन्नति दायक होगा। लेकिन इस दौरान आपके खर्चे भी काफी हद से ज्यादा बढ़ते दिखाई देंगे। क्योंकि द्वादश भाव में राहु की मौजूदगी और मंगल देव की दृष्टि का प्रभाव महीने के पूर्वार्ध में आपके खर्चे आमदनी से अधिक होने के योग बनाएगा, जिसपर आप लगाम लगाने में असफल रहेंगे। वहीं उत्तरार्ध का समय कुछ सकारात्मकता दर्शा रहा है, जिसके परिणामस्वरूप आप अलग-अलग माध्यमों से अपनी आमदनी में वृद्धि करने में सफल होंगे और इस कारण आपके बढ़ते ख़र्चों का प्रभाव आपकी आर्थिक स्थिति को प्रभावित नहीं करेगा। खासतौर से इस माह व्यापार से जुड़े जातक, अपार धन प्राप्त कर सकेंगे। इससे उनका आय संचय तो होगा ही, साथ ही वे धन के अभाव में अधूरी पड़ी किसी योजना को भी इस माह पुनः अपनाने में सफल होंगे। परंतु यदि आप व्यापार में विस्तार के लिए किसी बैंक से लोन या ऋण लेने का प्लान कर रहे थे तो, इस समय आपको ऐसा कुछ भी करने से विशेषरूप से बचने की सलाह दी जाती है। अन्यथा भविष्य में इस कर्ज को उतारना आपके लिए खासा मुश्किल रहेगा।
स्वास्थ्य
मिथुन राशि के जातकों के लिए स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से, यह महीना कई उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। क्योंकि इस माह जहाँ आपकी राशि के छठे भाव में लाल ग्रह मंगल व छायाग्रह केतु का उपस्थिति, सप्तम भाव में सूर्य और शुक्र की युति के साथ ही, अष्टम भाव में शनि और राशि के स्वामी बुध की युति, आपको सेहत से जुड़ी कई समस्या देने के आशंका दर्शा रही है। खासतौर से इस माह के मध्य यानी 14 जनवरी को जब सूर्य देव अपना गोचर करते हुए आपकी राशि के अष्टम भाव में प्रवेश करेंगे, तब आपको स्वास्थ्य संबंधी अधिक परेशानी संभव है। ऐसे में इस माह सेहत के प्रति लापरवाही बरतना आपके लिए ख़ासा नुकसानदायक रहेगा। इसलिए अच्छा खानपान लें और ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थों के सेवन करते हुए, योग व व्यायाम को अपनाएं।
प्रेम व वैवाहिक
आपके प्रेम संबंधों के लिए, जनवरी का महीना उत्तम परिणाम लेकर आएगा। महीने की शुरुआत प्रेमी जातकों के लिए बेहद अनुकूल होगी, इस माह कई जातकों का अपने प्रियतम के साथ प्रेम विवाह होने की भी प्रबल संभावना बन रही है क्योंकि पंचम भाव के स्वामी और प्रेम के नैसर्गिक कारक ग्रह शुक्र देव जी वैवाहिक साझेदारी के सप्तम भाव में रहेंगे। वहीं यदि आप सिंगल थे और किसी से एकतरफा प्रेम करता हैं तो, आपको ये समय अपने प्यार का इजहार करने में मदद करेगा। जिसके परिणामस्वरूप आप अपने प्रेमी के समक्ष खुलकर अपने दिल की बात करने में सफल होंगे। लव रिलेशनशिप में भी ये अवधि आपको प्रेम और रोमांस देने वाली है, जिसका सबसे सकारात्मक प्रभाव उन जातकों को मिलेगा जिनका अपने प्रेमी से कोई भी विवाद चल रहा था। क्योंकि ये इस उत्तम समय का लाभ उठाते हुए, प्रेमी के साथ हर विवाद को हल करने में सक्षम होंगे।
वहीं यदि आप शादीशुदा हैं तो, आपके लिए महीने की शुरुआत तो बेहद अनुकूल रहेगी। लेकिन 16 जनवरी के बाद, जब मंगल देव आपकी राशि के सप्तम में प्रवेश करेंगे, तब आपको दांपत्य जीवन में कुछ समस्याओं से दो-चार होना पड़ सकता है। हालांकि उससे पहले आपके रिश्ते में समर्पण और प्रेम की भावना का विकास होगा। साथ ही आपके रिश्ते में मजबूती आएगी और आप एक दूसरे को पर्याप्त समय व अपनापन देने के लिए प्रयासरत दिखाई देंगे। आप जीवनसाथी के साथ मिलकर अपनी सभी जिम्मेदारियों को भली-भांति निभाने का प्रयास भी करेंगे। इसके चलते ही आप दोनों साथ मिलकर घर के लिए कोई महत्वपूर्ण कार्य और कुछ खरीदारी भी करते दिखाई देंगे। परंतु मध्य जनवरी के बाद परिस्थितियों में कुछ नकारात्मक परिवर्तन आएगा, जिसके कारण गृह क्लेश भी होने की आशंका बनेगी। इसके अलावा बात करें आपकी संतान पक्ष की तो, उसके लिए समय उन्नति दायक रहेगा। क्योंकि बृहस्पति की नवम दृष्टि पंचम भाव पर होने से आपकी संतान अपने क्षेत्र में बेहतर करते हुए तरक्की पाने में सफल होगी।
पारिवारिक
मिथुन राशि के लिए, ये महीना पारिवारिक जीवन में उतार-चढ़ाव लेकर आ रहा है। क्योंकि आशंका है कि किसी कारणवश आपका घर के किसी सदस्य से वाद-विवाद हो, जिसका नकारात्मक असर आपकी छवि को प्रभावित कर सकता है। साथ ही चौथे भाव के स्वमी बुध देव जी के अष्टम भाव में होने के कारण आपकी मां की सेहत भी कमज़ोर दिखाई देगी, जिससे आपके मानसिक तनाव में वृद्धि होगी। परंतु इस समय आप अपनी मां की देखभाल करते हुए, उनके साथ अपने संबंध बेहतर करने में सफल होंगे। कई ग्रहों का प्रभाव घर के वातावरण में आध्यात्मिकता की वृद्धि कर सकता है, जिसके परिणामस्वरूप घर-परिवार में कोई धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन इस माह संभव है। साथ ही महीना का पूर्वार्ध आपको अपने पिताजी से अपने संबंध बेहतर करने में मदद करेगा, जिससे आप उनका सहयोग प्राप्त करते हुए कोई खास सलाह लेने में सफल होंगे। परंतु महीने का उत्तरार्ध आप दोनों के रिश्ते में कुछ तकरार की स्थिति उत्पन्न होने के योग बनाएगा। ऐसे में इस दौरान उनके साथ किसी भी तरह के तर्क-वितर्क में न पड़ते हुए, मर्यादित आचरण बरतें।
उपाय
इस माह देवी सरस्वती और मां पार्वती की पूजा करें।
शुक्रवार को मां पार्वती को कच्चे चावल और चीनी चढ़ाएं।
नियमित रूप से दुर्गा स्तोत्र का पाठ करें।
मजदूरों को भरपेट भोजन कराएं।
एक महीने के लिए काले और भूरे रंग के कपड़ों को पहनने से बचें।
प्रतिदिन पक्षियों को मिश्रित अनाज खिलाएं।
आवारा कुत्तों को रोटियाँ खिलाएं।
शुक्रवार को उपवास रखें।

कर्क राशि 

 Karka Masik Rashifal 

January, 2022
सामान्य
कर्क राशि के जातकों के लिए, वर्ष 2022 का प्रथम महीना मिलाजुला रहेगा। इस माह आपकी राशि में सूर्य देव-शुक्र देव के साथ छठे भाव में विराजमान होंगे, वहीं शनि देव भी बुध के साथ सप्तम भाव में युति करेंगे, इसके अलावा अष्टम भाव में भी गुरु बृहस्पति का होना, जीवन के अलग-अलग क्षेत्रों में आपको कई चुनौतियां देने का कारण बनेगा। कार्यक्षेत्र में आपको कुछ उतार-चढ़ावों से दो-चार होना पड़ेगा। क्योंकि इस समय सबसे अधिक नौकरीपेशा जातकों को कष्ट मिलने के योग बनेंगे। वे कार्यस्थल पर अपने अधिकारियों व वरिष्ठों का सहयोग प्राप्त करने में असफल होंगे, जिससे उन्हें हर कार्य को पूरा करने में अतिरिक्त महेनत करनी होगी। वहीं यदि आप व्यापार से जुड़े हैं तो, ये समय आपके लिए थोड़ा अधिक अनुकूल रहेगा। ये अवधि आपको बिजनेस में विस्तार करने के कई अवसर देगी, जिससे आप कुछ दीर्घकालीन सौदे करते देखें जाएंगे। कुछ जातक किसी तरह का निवेश करने की योजना भी बनाएंगे।
कर्क राशि के छात्रों को समझें तो, उन्हें इस माह सफलता हासिल करने के लिए पहले से अधिक मेहनत व अध्ययन करने की ज़रूरत होगी। क्योंकि ये समय जहाँ उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे जातकों को अच्छा प्रदर्शन देने के लिए प्रेरित करेगा, तो वहीं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे जातकों को भी इस माह अच्छे अंक अर्जित करने के लिए शुरुआत से ही खुद को अपनी शिक्षा की ओर केंद्रित रखने की सलाह दी जाती है। लेकिन यदि आप विदेश जाने के इच्छुक हैं तो, इस माह आपको उसमें सफलता मिलने की संभावना अधिक रहेगी। हालांकि पारिवारिक जीवन में चल रही अशांति, इस माह आपके मानसिक तनाव व बैचानी को बढ़ाने का कार्य करेगी। जिसके कारण आपका घर पर छोटे सदस्यों के साथ विवाद भी संभव है। वहीं ये समय आपके माता-पिता को भी, स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने के योग बनाएगा।
परंतु ये माह आपके प्रेम संबंधों के लिए, सबसे अधिक अनुकूल रहेगा। क्योंकि जहाँ इस दौरान लव लाइफ में प्रेमी जातकों को अपार सफलता व प्रेम की अनुभूति होगी, तो वहीं शादीशुदा जातक भी जीवनसाथी की मदद से हर कार्य व अपनी जिम्मेदारी निभाने में सक्षम होंगे। इससे उनके रिश्ते में मजबूती आएगी और वे साथी के साथ किसी यात्रा पर जाने का भी पालन कर सकते हैं। इसके अलावा धन पक्ष के लिहाज़ से समय सामान्य ही रहेगा। इस माह का पूर्वार्ध आपको काफी हद तक आर्थिक तंगी होने के योग बनाएगा। क्योंकि इस दौरान आप अपने खर्चों पर नियंत्रण रखने में असफल होंगे, जिससे आपका बैंक बैलेंस कम होता प्रतीत होगा। परंतु महीने के उत्तरार्ध में स्थितियां बेहतर हो सकेंगी, क्योंकि इस समय आप ख़र्चों में गिरावट करते हुए अपनी आमदनी में वृद्धि कर सकेंगे।
अब बात करें आपके स्वास्थ्य जीवन की तो, उसके प्रति आपको इस पूरे ही माह विशेष सावधानी बरतनी होगी। क्योंकि कई ग्रहों की नकारात्मक स्थिति, आपको कई प्रकार की समस्या देने के योग बनाएगी।
कार्यक्षेत्र
कर्क राशि के जातकों के लिए, करियर की दृष्टि से यह माह मिश्रित फल लेकर आ रहा है। इस दौरान सबसे अधिक नौकरी करने जातकों को विशेष सावधानी बरतने की ज़रूरत होगी, क्योंकि आपके दशम भाव के स्वामी मंगल महाराज अपने स अष्टम भाव यानी कि आपके पंचम भाव में केतु से युक्त रहेंगे और इस कारण से उन्हें ये समय कई चुनौतियां देने वाला है। इस समय कार्यस्थल पर आपके सहकर्मी व अधिकारी आपका सहयोग नहीं करेंगे, साथ ही किसी बात को लेकर आपको उनसे असहमति मिलने से भी परेशानी उठानी पड़ सकती है। इसके नकारात्मक प्रभाव आपके मानसिक तनाव में वृद्धि का कारण बनेगा, जिससे आपकी कार्यक्षमता सबसे अधिक प्रभावित होगी। ऐसे में खुद को शांत रखें और जितना संभव हो कार्यक्षेत्र पर किसी के साथ भी विवाद में न पड़े, अन्यथा ये आपकी छवि के साथ-साथ आपके करियर के लिए भी नुकसानदायक सिद्ध होगा। इसके अलावा आपको इस माह अपने विरोधियों के प्रति भी सावधानी बरतने की अधिक आवश्कयता होगी।
अब बात करें व्यापारी वर्ग की तो, उनके लिए समय अधिक अनुकूल रहेगा। क्योंकि इस अवधि में वे अपने बिजनेस में विस्तार करने के लिए, कुछ दीर्घकालीन सौदे करने में सफल होंगे। जिससे उन्हें भविष्य में अच्छा लाभ भी मिलने की संभावना बनेगी। वहीं ये समय स्वराशि के शनिदेव और उनके साथ व्यापार के कारक ग्रह बुध देव की युति सप्तम भाव में होने के कारण पार्टनरशिप के व्यापार से जुड़े जातकों को भी, अपने व्यावसायिक साझेदार से संबंध बेहतर करते हुए लाभ अर्जित करने में मदद करेगा। यदि आप कोई निवेश करने की योजना बना रहे थे तो, उसके लिए भी समयावधि खासा अनुकूल रहने वाली है। साथ ही आप किसी महिला मित्र की मदद से भी, अच्छे मुनाफे व व्यापार से जुड़ा कोई अच्छा अवसर प्राप्त कर सकेंगे।
आर्थिक
कर्क राशि के लिए आर्थिक तौर पर, जनवरी का महीना सामान्य ही रहने वाला है। क्योंकि इस पूरे ही माह आपके खर्चों में वृद्धि देखी जाएगी। खासतौर से महीने का पूर्वार्ध, आपके लिए थोड़ा अधिक कमजोर सिद्ध होगा। षष्ठ भाव में बैठे सूर्य देव और शुक्र देव तथा पंचम भाव में बैठे मंगल देव जी की दृष्टि द्वादश भाव पर होने से जिसके कारण आपको इस समय अपने ख़र्चों के प्रति विशेष सावधानी बरतते हुए, अपना धन संचय करने का प्रयास करने की ज़रूरत होगी। हालांकि महीने के उत्तरार्ध में विपरीत परिस्थितियां, काफी हद तक आपके पक्ष में होती प्रतीत होंगी। इसके परिणामस्वरूप आपके खर्चों में कमी के साथ-साथ, आप अपनी आमदनी में भी वृद्धि कर सकेंगे। संभावना है कि इस अवधि में आपको अपने जीवनसाथी के माध्यम से, कोई बड़ा धन लाभ भी हो। क्योंकि ये समय आपके जीवनसाथी को भाग्य का साथ देगा, जिसकी मदद से आप भी धन प्राप्ति करने में सक्षम होंगे। कुछ जातक धार्मिक कार्यों से भी, इस दौरान अच्छा धन प्राप्त करते देखें जाएंगे।
स्वास्थ्य
कर्क राशि के जातकों के लिए, स्वास्थ्य के मामले में ये माह उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। क्योंकि इस दौरान जहाँ आपकी राशि से छठे भाव में सूर्य और शुक्र की युति, वहीं सप्तम भाव में शनि व बुध की युति के साथ-साथ, अष्टम भाव में गुरु बृहस्पति की उपस्थिति, आपको सेहत से जुड़ी कुछ समस्या देने के योग बनाएगी। जिसके कारण आपका स्वास्थ्य कुछ कमज़ोर नज़र आएगा। खासतौर से महीने के उत्तरार्ध में जब 16 जनवरी से लाल ग्रह मंगल, आपकी राशि के छठे भाव में प्रवेश करेंगे, तब आपको सबसे अधिक सेहत से जुड़ी समस्याओं से दो-चार होना पड़ेगा। ऐसे में इस दौरान अपनी सेहत के प्रति ज़रा भी लापरवाही न बरतें और जितना संभव हो घर पर बना हुआ ही भोजन करें।
प्रेम व वैवाहिक
कर्क राशि के प्रेम संबंधों के लिए, जनवरी का महीना सामान्य से उत्तम परिणाम लेकर आएगा। क्योंकि इस दौरान प्रेम में पड़े जातक अपने प्रियतम के साथ, किसी सुंदर यात्रा पर घूमने जाने का प्लान करेंगे। इससे उनकी लव लाइफ में सकारात्मकता व मजबूती आएगी। हालांकि महीने के उत्तरार्ध में आपको अपने प्रियतम की देखभाल करनी होगी, क्योंकि आशंका है कि इस समय उन्हें किसी प्रकार की कोई शारीरिक समस्या हो और इस कारण आपको भी कुछ तनाव से दो-चार होना पड़ सकता है। ऐसे में एक अच्छे साथी की तरह उनकी मदद करते हुए, उनके प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह करें।
वहीं यदि आप शादीशुदा हैं तो, ये माह आपके लिए भी बेहतर रहने वाला है। इस समय आपका अपने जीवनसाथी के प्रति रिश्ता बेहद सुकून दायक होगा, जिससे आपसी प्रेम और सौहार्द की भावना में वृद्धि होगी। आप इस समय अपने जीवनसाथी के सहयोग के साथ, अपने सभी पारिवारिक दायित्वों का निर्वहन करने में सफल होंगे। साथ ही इस समय आपकी सोच भी बेहद सकारात्मक होगी, जिसका अच्छा परिणाम आपके रिश्ते में अनुकूलता लाने में मदद करेगा।
पारिवारिक
कर्क राशि के जातकों के लिए ये महीना, पारिवारिक जीवन में आपको मिलेजुले फल देने वाला है। क्योंकि इस पूरे ही माह आपको पारिवारिक जीवन में कई उतार-चढ़ावों से दो-चार होना पड़ सकता है क्योंकि चौथे भाव के स्वामी शुक्र देव वक्री अवस्था में आपके षष्ठ भाव में रहेंगे। इस समय घर-परिवार में किसी बड़े-बुजुर्ग, खासतौर से आपके माता-पिता को स्वास्थ्य कष्ट होने की आशंका रहेगी। जिसके परिणामस्वरूप आप भी काफी हद तक मानसिक रूप से बेचैनी महसूस करेंगे। घर में चल रही अशांति, आपको घरेलू जीवन से असंतुष्टि दे सकती है। साथ ही कुछ जातकों को इस दौरान अपने भाई-बहनों से किसी बात को लेकर, कहासुनी या मतभेद भी संभव है। हालांकि योग बन रहे हैं कि इस महीने का उत्तरार्ध आपके लिए थोड़ा बेहतर रहेगा। क्योंकि इस समय परिस्थितियां कुछ हद तक आपके हक़ में होती प्रतीत होंगे और आप घर पर शान्ति स्थापित करने के लिए प्रयास करते देखें जाएंगे।
उपाय
श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें।
एक सप्ताह तक लगातार किसी धार्मिक स्थान पर हल्दी का दान करें और रोज सुबह स्नान के बाद अपने माथे पर चंदन का तिलक लगाएं।
गुरु मंत्र का एक दिन में 108 बार जप करें।
गायों को गुड़ खिलाएं, विशेष-तौर से रविवार के दिन।
बच्चों को भोजन कराएं, मुमकिन हो तो किसी अनाथालय में जाकर बच्चों को भोजन कराएं।
तांबे के बर्तन से पानी पिएं।

सिंह राशि 

 Simha Masik Rashifal 

January, 2022
सामान्य
सिंह राशि के जातकों के लिए, जनवरी का महीना कई महत्वपूर्ण बदलाव लेकर आ रहा है। कार्यक्षेत्र में ये समय जहाँ नौकरीपेशा जातकों को अच्छी सफलता देते हुए, उन्हें तरक्की व वेतन वृद्धि होने के योग बनाएगा। तो वहीं व्यापारी जातकों को सामान्य ही फल मिलने की संभावना रहेगी। इस माह आपको अपने विरोधियों के प्रति भी विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है, क्योंकि वे इस दौरान सक्रिय होंगे और लगातार आपको हानि पहुँचाने का प्रयास करते रहेंगे। परंतु शुभ ग्रहों की स्थिति आपको उन पर विजय प्राप्त करने में मदद करेगी।
अब बात करें सिंह राशि के विद्यार्थियों की तो, उनके लिए महीने की शुरूआत बेहद अनुकूल रहेगी। खासतौर से प्रतियोगिता परीक्षा में छात्रों को अच्छे अंक हासिल होंगे, लेकिन उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को कुछ समस्या संभव है। ऐसे में उन्हें खुद को केवल और केवल अपनी शिक्षा के प्रति ही केंद्रित रखना होगा। इसके अलावा विदेश जाकर पढ़ाई करने के लिए ये समय थोड़ा कम अनुकूल रहेगा, इसलिए आपको अभी थोड़ा और इंतज़ार करने की ज़रूरत होगी। हालांकि पारिवारिक जीवन इस माह, बेहद शांतिपूर्ण रहने वाला है। घर-परिवार में एकजुटता देखी जाएगी, साथ ही घर के सदस्यों का एक-दूसरे के प्रति बढ़ता प्रेम देख, आपको भी शांति मिलेगी। परंतु आपको अपने भाई-बहनों से किसी भी तरह की मतभेद की स्थिति में पड़ने से बचना होगा, अन्यथा उनके साथ आपका कोई विवाद संभव है।
सिंह राशि के प्रेम संबंधों में भी ये समय, सामान्य से बेहतर ही रहने के योग बनाएगा। क्योंकि जहाँ प्रेमी जातक अपने रिश्ते को बेहतर बनाने में सफल होंगे तो, साथ ही शादीशुदा जातकों को भी जीवनसाथी से अपार प्रेम और सहयोग मिल सकेगा। परंतु बीच-बीच में आपका साथी या प्रेमी के साथ किसी गलतफहमी को लेकर या उनकी सेहत में आ रही गिरावट के कारण मन परेशान हो सकता है। गौरतलब है कि आर्थिक दृष्टिकोण से, महीने की शुरुआत कुछ कमजोर रहेगी। इस समय आपके खर्चों में वृद्धि, आपको मानसिक तनाव व आर्थिक तंगी देने वाली है। परंतु महीने के उत्तरार्ध में पंचम भाव में सूर्य और शुक्र की युति के कारण, आप हर फिजूलखर्ची पर लगाम लगाते हुए, अपनी आमदनी में वृद्धि करने में सफल होंगे। इससे आपको अपना धन संचय करने में भी ग्रहों की कृपा से सफलता मिलने की संभावना रहने वाली है।
जनवरी में स्वास्थ्य की दृष्टि से, आपको कुछ कष्ट संभव है। खासतौर से इस दौरान सिंह राशि के जातक, पेट, बड़ी आंत और आँख से संबंधित समस्याओं से ग्रस्त रहेंगे, जिसके कारण उन्हें डॉक्टर के पास भी जाना पड़ सकता है। ऐसे में आपको इस माह योग-व्यायाम करने व अधिक मसालेदार भोजन का परहेज करने की सख्त सलाह दी जाती है।
कार्यक्षेत्र
सिंह राशि के जातकों के लिए, जनवरी का महीना करियर के दृष्टिकोण से अनुकूल रहेगा। विशेषकर नौकरी करने वाले लोगों को इस दौरान, कार्यक्षेत्र में अच्छी सफलता मिलेगी। दशम भाव में राहु की मजबूत स्थिति होने से कार्यस्थल पर पदोन्नति मिलने के साथ-साथ, किसी अतिरिक्त कार्यभार व जिम्मेदारी मिलने के योग बनेंगे। आपके विरोधी व शत्रु भी इस दौरान काफी सक्रिय दिखाई देंगे, परंतु आप उनकी हर चाल को नष्ट करते हुए, उसपर विजय प्राप्त करने में सफल होंगे क्योंकि षष्ठ भाव में स्वराशि के शनिदेव विराजमान हैं। इस माह तरक्की मिलने से कुछ जातकों में आत्मविश्वास और अहम की भी बढ़ोतरी देखी जाएगी, परंतु आपको अपने अहंकार का परहेज करने की भी खासतौर से सलाह दी जाती है। क्योंकि तभी आप अपने सहकर्मियों का सहयोग व अधिकारियों का प्रोत्साहन प्राप्त कर सकेंगे।
वहीं यदि आप वायापर से जुड़े हैं तो सप्तम भाव में देव गुरु बृहपति विराजमान रहेंगे इसलिए ये समय आपके लिए कुछ सामान्य रहने वाला है। इस दौरान आप अपने अधीन कार्य कर रहे कर्मियों का पूरा सहयोग प्राप्त करेंगे, जिससे आपको अपनी पूर्व की अधूरी पड़ी योजनाओं को अपनाने में भी मदद मिल सकेगी। साथ ही अगर आप अपने बिजनेस में विस्तार के लिए किसी प्रकार का निवेश करने का सोच रहे थे, तो उसके लिए समय काफी अनुकूल रहने वाला है। क्योंकि इस माह व्यापार में किया गया हर निवेश आपको भविष्य में अच्छा लाभ देगा। हालांकि बीच-बीच में आपके खर्चों में भी अधिकता होगी, परंतु आमदनी में भी अच्छी वृद्धि होने से इन खर्चों का असर आपके व्यापार पर नहीं पड़ेगा। कई जातकों को ये माह किसी सरकारी क्षेत्र या सरकारी अधिकारी से, कोई लाभ होने के संकेत भी दर्शा रहा है।
आर्थिक
सिंह राशि के जातकों के आर्थिक दृष्टिकोण से, महीने की शुरुआत कुछ कमजोर रहेगी। क्योंकि इस दौरान आपके खर्चों में बेतहाशा वृद्धि देखने को मिलेगी, इसके कारण आपका मन भी बेचैन होगा। षष्ठ भाव में शनि देव जी और बुध देव जी की दृष्टियां द्वादश भाव पर होने के कारण आपको शुरूआती समय में कुछ आर्थिक तंगी से भी दो-चार करना पड़ सकता है, जिसके चलते ही आप किसी प्रकार का ऋण या कर्ज लेने का प्लान करते देखें जाएंगे। परंतु महीने के उत्तरार्ध में, जब आपकी राशि के पंचम भाव में शुक्र वक्री अवस्था में विराजमान रहेंगे तथा पंचम भाव में ही मंगल का गोचर होगा, तब आपके आर्थिक जीवन में कुछ सकारात्मकता आएगी। ये वो समय होगा जब आप अपने हर संभव प्रयास करते हुए, अपनी सभी आर्थिक चुनौतियों को दूर करने में सक्षम होंगे। साथ ही अपनी मेहनत के बल पर आप आमदनी में बढ़ोतरी करते हुए, अपनी सभी धन से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा पा सकेंगे। वहीं व्यापार करने वालों के लिए, ये महीना सामान्य ही लाभ देने के योग बनाएगा। परंतु फिर भी किसी भी प्रकार का लेन-देन उधारी पर करने से बचें और हर निवेश को करते समय किसी बड़े या विशेषज्ञ की सलाह ज़रूर लें।
स्वास्थ्य
सिंह राशि के जातकों के स्वास्थ्य की दृष्टि से, यह माह यूँ तो सामान्य ही रहेगा। परंतु आपकी राशि के छठे भाव में बुध और शनि की युति, तथा महीने के उत्तरार्ध यानी 14 जनवरी को सूर्य का भी आपके छठे भाव में विराजमान होना, आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याएं होने के संकेत दे रहा है। जिसके परिणामस्वरूप आप इस माह पेट और बड़ी आंत तथा आँख से संबंधित समस्याओं से परेशान रहेंगे। ऐसे में आपको अच्छा भोजन करने और किसी भी धूल भरी व प्रदूषित जगहों पर जाने से परहेज करने की सलाह दी जाती है। समय-समय पर ठंडे पानी से अपनी आँखें धोते रहना भी, आपके लिए अच्छा रहेगा।
प्रेम व वैवाहिक
सिंह राशि के प्रेम संबंधों के लिए, जनवरी का महीना खासा अनुकूल परिणाम लेकर आएगा। शुक्र और सूर्य देव की युति पंचम भाव में होने से इस समय प्रेम में पड़े जातक अपने पार्टनर के साथ रिश्तों को बेहतर करते हुए, उसमें मजबूती लाने का प्रयास करते देखे जाएंगे। परंतु बावजूद इसके बीच-बीच में किसी न किसी बात को लेकर, आप दोनों में कहासुनी संभव है। इस विवाद से आप दोनों को ही मानसिक तनाव होने के योग बनेंगे, ऐसे में खुद को तनाव मुक्त रखने के लिए आप दोनों को एक-साथ मिलकर हर विवाद को हल करने का प्रयास करना होगा। क्योंकि ऐसा करके न केवल आपके रिश्ते में प्रेम की वृद्धि हो सकेगी, बल्कि आप एक-दूसरे को समझने में भी सक्षम होंगे।
वहीं यदि आप शादीशुदा हैं तो, इस माह आपके दांपत्य जीवन में कुछ उतार-चढ़ाव संभव हैं। क्योंकि कई ग्रहों का नकारात्मक प्रभाव आपके जीवनसाथी को स्वास्थ्य कष्ट देने के योग बनाएगा। जिसके कारण आप दांपत्य सुख से वंचित तो रहेंगे ही, साथ ही उनके ऊपर आपको थोड़ा अधिक धन खर्च करना भी पड़ सकता है। साथ ही इस समय आप दोनों के बीच की समझ में भी कमी देखी जाएगी। इसलिए बेहतर यही होगा कि जीवनसाथी के साथ बैठकर बातचीत करें और उन्हें समय दें। इसके अलावा संतान पक्ष के लिए, इस महीने की अवधि अनुकूल रहगी। क्योंकि इस माह आपकी संतान की बुद्धि का विकास होगा, जिससे वे अपनी शिक्षा और करियर में नई ऊंचाई प्राप्त करने में सफल होंगे।
पारिवारिक
सिंह राशि के जातकों का इस माह, पारिवारिक जीवन बेहद शांतिपूर्ण रहने वाला है। क्योंकि इस दौरान घर-परिवार के सदस्यों के बीच एकजुटता साफ़ देखी जाएगी। साथ ही एक-दूसरे के प्रति प्रेम और सौहार्द की भावना में भी वृद्धि होने से, आप परिवार के साथ समय व्यतीत करना चाहेंगे। हालांकि चतुर्थ भाव में युति के कारण बीच-बीच में किसी निर्णय या बात को लेकर, आपका अपने भाई-बहनों से विरोधाभास या तर्क-वितर्क भी संभव है। खासतौर से आपका अपनी बहन से किसी बात को लेकर, कहासुनी होने की आशंका रहेगी। वहीं आपको इस माह अपने पिता की सेहत के प्रति भी सावधानी बरतने की ज़रूरत होगी, क्योंकि कई ग्रहों का प्रभाव उन्हें सामान्य शारीरिक कष्ट होने के योग बनाएगा और इसके कारण उनके स्वास्थ्य में अस्थिरता देखी जाएगी।
उपाय
बच्चों और बड़ों में केले वितरित करें।
अपने माथे पर चंदन और केसर का तिलक लगाएं।
गाय को गुड़ और रोटी खिलाएं।
अपने बड़ों का विशेष रूप से दादा-दादी, नाना-नानी का सम्मान करें और उनकी अच्छी तरह से देखभाल करें।
वृद्धाश्रम या अनाथालयों में बेसन के लड्डू का दान करें।
गुरुवार के दिन पीले रंग के कपड़े पहनें।

गायत्री मंत्र का जाप एक दिन में 108 बार करें। 

कन्या राशि 

 Kanya Masik Rashifal 

January, 2022
सामान्य
कन्या राशि के जातकों के लिए, जनवरी का महीना अच्छे परिणाम लेकर आएगा। खासतौर से कार्यक्षेत्र पर इस दौरान नौकरीपेशा जातकों को उत्तम फल मिलेंगे। क्योंकि इस दौरान आपकी राशि के दशम भाव में मंगल और राहु की युति, आपको हर अधूरे पड़े कार्य को पूरा करने में मदद करेगी। इससे आप और अधिक मेहनत करेंगे और अपने सहकर्मियों व अधिकारियों का प्रोत्साहन प्राप्त कर सकेंगे। वहीं यदि आप व्यापार से जुड़े हैं तो, ये समय आपको भी अनुकूल फल देने के योग बनाएगा। खासतौर से इस दौरान आप अपने व्यापार में विस्तार के लिए कई महत्वपूर्ण परियोजना और निर्णय लेने में सक्षम होंगे। साथ ही पार्टनरशिप का व्यापार कर रहे जातकों को, इस समय अपने साझेदार से अपने संबंध बेहतर करके चलने की विशेष आवश्यकता होगी। क्योंकि तभी आप दोनों एक साथ रचनात्मक विचारों से लाभ अर्जित कर सकेंगे।
अब शिक्षा के क्षेत्र को देखें तो, इस माह पंचम भाव में उपस्थित शनि और बुध की युति, जहाँ विदेश जाकर पढ़ाई करने का सपना देख रहे जातकों को शुभ फल देने के योग बनाएगी। तो वहीं आपकी राशि के छठे भाव में उपस्थित गुरु बृहस्पति, आपके आलस में वृद्धि करेंगे। इसके कारण सबसे अधिक प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे और उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को कुछ समस्याओं से दो-चार होना पड़ेगा। परंतु बावजूद इसके वे अतिरिक्त मेहनत करते हुए, अच्छे फल अर्जित कर सकेंगे। हालांकि इस समय चतुर्थ भाव में शुक्र और सूर्य की युति,आपके कुटुंब में सकारात्मकता लाने का कार्य करेगी। जिसके कारण आप घर के सदस्यों, खासतौर से घर के बड़ों के साथ समय व्यतीत करते हुए, उनके अनुभव से कुछ सीख लेने में सक्षम होंगे। परंतु बीच-बीच में आपके भाई-बहनों को कुछ सेहत से जुड़ी समस्या होने से, आपको उनकी देखभाल करने की हिदायत दी जाती है।
इस महीने आपकी राशि के पंचम भाव में मजबूद शनि और बुध, सबसे अधिक आपके प्रेम संबंधों को प्रभावित करेंगे। जिसके कारण प्रेमी जातकों को अपनी लव लाइफ में कुछ कष्ट संभव होंगे। इसके परिणामस्वरूप आपका अपने प्रेमी से कोई विवाद भी हो सकता है। ऐसे में उनसे जितना संभव हो कम से कम बात करें और किसी भी स्थिति में अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। वहीं अगर बात करें शादीशुदा जातकों की तो, उनमे आपको यूँ तो ठीक-ठाक परिणाम मिलेंगे। परंतु जीवनसाथी की सहज़ता में कुछ गिरावट, आपके मानसिक तनाव में वृद्धि का कारण बन सकती है। धन पक्ष के लिए भी, ये महीना आपको सामान्य ही फल देगा। क्योंकि जहाँ ग्रहों की स्थिति आपको महीने के पूर्वाध में धन संबंधित कुछ समस्या देंगी। क्योंकि इस दौरान आपके खर्चे अधिक होंगे। लेकिन उत्तरार्ध के बाद, आप अलग-अलग माध्यों और स्रोत्रों से अच्छा धन लाभ करते हुए, अपना कोई पुराना कर्ज या ऋण चुकाने में पूरी तरह सफल होंगे। वो जातक जो सरकारी क्षेत्र में कार्यरत हैं, उन्हें इस माह सबसे अधिक मुनाफ़ा या पुरस्कार मिलने के योग बनेंगे।
स्वास्थ्य जीवन में भी, इस माह यूँ तो आपको कोई गंभीर समस्या नहीं होगी। परंतु कुछ मौसम से जुड़ा संक्रमण या पेट व वसा से जुड़ी कोई समस्या से आप ग्रस्त रहेंगे। ऐसे में अच्छा खानपान लें और ज्यादा से ज्यादा ताज़े फल और सब्जियां खाएं।
कार्यक्षेत्र
कन्या राशि के जातकों के लिए करियर की दृष्टि से यह महीना उत्तम रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों के लिए, महीने की शुरुआत अच्छी होगी। क्योंकि इस दौरान मंगल का आपकी राशि के दशम भाव पर प्रभाव होने के कारण, आप कार्यस्थल पर हर कार्य को पूरे ध्यान व लगन के साथ करते दिखाई देंगे। दशम भाव पर सूर्य देव की दृष्टि होने के कारण आपकी मेहनत आपको कार्यस्थल पर अपनी स्थिति को मजबूत करने में मदद करेगी, जिससे आपको अपने सहकर्मियों व वरिष्ठ अधिकारियों का संभव सहयोग मिल सकेगा। हालांकि बावजूद इसके आप और अधिक बेहतर करने के लिए अतिरिक्त प्रयास और मेहनत से, अपनी कार्यक्षमता को बेहतर करते देखें जाएंगे। इसके परिणामस्वरूप आपको नौकरी में अनुकूल पदोन्नति मिलने की भी संभावना बनेगी। साथ ही कार्यक्षेत्र पर आपके अधिकार का दायरा भी बढ़ सकेगा। वो जातक जो अपनी नौकरी बदलने का सोच रहे थे, उन्हें इस महीने के उत्तरार्ध में किसी अच्छी संस्थान से नौकरी का अवसर मिलने के योग बनेंगे। लेकिन किसी भी निर्णय पर पहुँचने से पहले, किसी बड़े या विशेषज्ञ से सलाह-मशवरा ज़रूर लें।
वहीं यदि आप व्यापार से जुड़े हैं तो, आपको अपार अनुकूल फल मिलने की संभावना इस माह अधिक है। क्योंकि आप सही योजना और निवेश को अपने व्यापार में लगाते हुए, उसमें विस्तार करने में सफल होंगे। साथ ही पार्टनरशिप में व्यापार कर रहे जातकों को भी, अपने व्यावसायिक साझेदार से संबंध बेहतर करके चलने की इस समय आवश्यकता होगी, अन्यथा आपके बीच के खराब संबंध आपके व्यापार को प्रभावित करेंगे। ऐसे में इस बात को समझें कि आप दोनों के सम्मिलित प्रयासों और योजनाओं से ही, आप अपने व्यापार में सफलता अर्जित कर सकते हैं। वो जातक जो अकेले बिजनेस करते हैं, उनके लिए इस माह की समयावधि बेहद शुभ रहने वाली है। इस समय आप अपने संपर्कों में इजाफा करते हुए, किसी यात्रा से भी अच्छा लाभ अर्जित कर सकेंगे क्योंकि राहु महाराज अनुकूल स्थिति में आपके नवम भाव में विराजमान हैं।
आर्थिक
कन्या राशि के जातकों के लिए, आर्थिक तौर पर यह महीना मध्यम रहेगा। क्योंकि जहाँ एक तरफ आपके खर्चें आपकी आय से अधिक होने से, आपको कई प्रकार की आर्थिक तंगी से दो-चार होना पड़ेगा। तो वहीं दूसरी ओर कई ग्रहों का योग, आपको अपने खर्चों और आय के बीच सही सामंजस्य बैठाने में आपकी मदद करेगा। इसके परिणामस्वरूप आपको जीवन में आ रही अपनी आर्थिक चुनौतियों पर जीत हासिल करने में भी मदद मिलेगी। इस महीने का का उत्तरार्ध आपके धन पक्ष के लिहाज़ से, ज्यादा अनुकूल रहेगा। इस समय आप अलग-अलग माध्यों से धन लाभ करते हुए, अपना बैंक बैलेंस बढ़ाने में सफल होंगे। साथ ही कई जातकों को सरकारी क्षेत्र से भी लाभ मिलने के योग बनेंगे। वहीं बिजनेस से जुड़े जातकों को भी, इस माह अच्छी सफलता हासिल होगी। क्योंकि वे अपने व्यापार में अच्छा मुनाफा अर्जित करते हुए, अपना कोई पूर्व का बैंक लोन या पुराना कर्ज चुका पाने में सफल रहने वाले हैं।
स्वास्थ्य
कन्या राशि के जातकों के लिए, स्वास्थ्य के मामले में यह महीना मिश्रित रहने वाला है। क्योंकि इस माह आपको यूँ तो कोई बड़ी व गंभीर समस्या नहीं होगी, लेकिन आपकी राशि के पंचम भाव में मौजूद शनि और बुध की युति, आपको इस महीने भर कुछ छोटी-छोटी समस्या देती रहेगी। साथ ही मध्य समय के बाद उनके साथ ही सूर्य देव का भी गठबंधन, आपको कुछ पेट से जुड़े रोग देने का कारण बनेगा। इसके अलावा इस माह गुरु बृहस्पति के भी आपकी राशि के छठे भाव में होने से, आपको वसा से जुड़ी कोई समस्या ख़ासा परेशान करेंगी। इसलिए इस पूरे ही माह सेहत के प्रति सावधानी बरतें और खासतौर से अपने भोजन में ताजे फल-सब्जियां शामिल करते हुए, बाहर का भोजन करने से बचें।
प्रेम व वैवाहिक
कन्या राशि के प्रेम संबंधों के लिए, जनवरी का महीना कुछ उतार-चढ़ाव होने के योग बना रहा है। क्योंकि आपकी राशि के पंचम भाव में मजबूद शनि और बुध, आपकी लव लाइफ में कुछ कष्ट देने का कार्य करेंगे। ऐसे में इस दौरान आपको सबसे अधिक प्रेमी के साथ किसी भी तरह की बहस करने से बचना होगा। अन्यथा गलतफहमी के कारण, आपके रिश्ते में कुछ कमजोरी आ सकती है। इसलिए सोच-समझकर ही कोई भी कदम उठाना, व ज़रूरत पड़ने पर एक-साथ मिलकर हर समस्या को हल करने का प्रयास करें।
वहीं यदि आप शादीशुदा हैं तो, ये अवधि आपके दांपत्य जीवन के लिए सामान्य ही रहेगी। क्योंकि बीच-बीच में जीवनसाथी को कुछ हल्की-फुल्की स्वास्थ्य समस्याएं संभव होंगी, परंतु फिर भी आप दोनों एक साथ मिलकर अपने पारिवारिक दायित्व निभाने में सक्षम होंगे। जिसके परिणामस्वरूप आपका रिश्ता तो मजबूत होगा ही, साथ ही आपका एक दूसरे के प्रति प्रेम भी बढ़ेगा।
पारिवारिक
कन्या राशि के जातकों के पारिवारिक दृष्टिकोण से, ये माह सामान्य से बेहतर रहेगा। क्योंकि इस दौरान आपकी राशि के चतुर्थ भाव में शुक्र और सूर्य की युति, आपके पारिवारिक जीवन में खुशियां लाने का कार्य करेगी। इससे घर का वातावरण भी शांत रहेगा, साथ ही आप अपना कुछ समय घर के सदस्यों के साथ व्यतीत करना पसंद करेंगे। इस समय परिवार के बड़े-बुजुर्गों का अच्छा स्वास्थ्य भी, आपको सुख व मानसिक तनाव से मुक्ति देने वाला है। आप उनका सहयोग प्राप्त करते हुए उनके अनुभव से कोई कार्य करने में सफल होंगे। कुछ जातक घर की आवश्यक वस्तुओं या घर के निर्माण में भी कुछ बदलाव करने की योजना बना सकते हैं, जिसपर आपको अपना कुछ धन ख़र्च करने की आशंका रहेगी। हालांकि योग ये भी बन रहे है कि आपके भाई-बहनों को कोई शारीरिक समस्या हो, ऐसे में एक अच्छे परिजन की तरह उनकी सही देखभाल करें। महीने के उत्तरार्ध में मंगल देव के चतुर्थ भाव में आ जाने से कुछ समस्याएं हो सकती है और परिवार में विवाद या आपकी माताजी को स्वास्थ्य समस्याएं परेशान कर सकती हैं।
उपाय
श्री गायत्री मंत्र का एक दिन में 108 बार जप करें।
तांबे के बर्तन में जल लें, उसमें थोड़ी चीनी और लाल फूल मिलाएं और प्रतिदिन सुबह सूर्य को अर्घ्य दें।
मुमकिन हो तो बुधवार और रविवार को उपवास रखें।
रविवार को गायों को गुड़ खिलाएं।
बुधवार के दिन नौकरानी, ​​माली या रिक्शावाले जैसे मजदूर वर्ग के लोगों को हरी पत्तेदार सब्जियां दान करें।

तुला राशि 

Tula Masik Rashifal 

January, 2022
सामान्य
तुला राशि के जातकों के लिए, जनवरी 2022 का महीना मिश्रित फल लेकर आएगा। क्योंकि इस दौरान आपकी राशि के चतुर्थ भाव में बुध देव की उपस्थिति यूँ तो महीने की शुरुआत में नौकरीपेशा जातकों को अनुकूलता देने का कार्य करेगी। जिससे वे अपने करियर में उन्नति करते हुए, अपने लक्ष्यों को पूरा कर सकेंगे। परंतु बुध के साथ चतुर्थ भाव में ही शनि देव की भी युति होने से, महीने के उत्तरार्ध में आप अपने कार्यक्षेत्र पर अपना ध्यान कार्यों से कुछ भ्रमित महसूस कर सकते हैं, जिसके कारण आपको शनि देव अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित करेंगे। क्योंकि ऐसा करके ही आप अपने सभी कार्यों को समय पर पूरा करते हुए, अपने बॉस व दूसरे सहकर्मियों से सराहना प्राप्त करने में सफल हो सकते हैं। वहीं इस माह व्यापारी जातकों की किस्मत चमकेगी और वे अपनी रणनीति व सही मार्केटिंग की मदद से अपने व्यापार में विस्तार कर सकेंगे। इस समय आपको अपने अधीन कार्य कर रहे कर्मियों का सहयोग भी मिल सकेगा।
तुला राशि के छात्रों को समझें तो, वे इस माह अपनी शिक्षा में सफलता हासिल करने में सक्षम होंगे। क्योंकि इस दौरान आपकी स्मरण शक्ति का विकास होगा, साथ ही आप इस दौरान रचनात्मक विचारों से भी भरपूर रहते हुए निरंतर कुछ नया सिखने व कोई नया एक्सपेरिमेंट करने में सफल रहेंगे। ये अवधि जहाँ उच्च शिक्षा से जुड़े जातकों के लिए भी अधिक अनुकूल रहने वाली हैं, तो वहीं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे जातकों के लिए समय थोड़ा व्यस्त रहने वाला है। इसके अलावा जो छात्र विदेश जाकर पढ़ाई करने के इच्छुक थे, उन्हें भी इस दौरान अभी कुछ इंतज़ार करना पड़ सकता है। हालांकि पारिवारिक जीवन में भी, आपको कुछ समस्याओं से दो-चार होना पड़ेगा। क्योंकि आपके पारिवारिक जीवन में इस पुरे ही माह उथल-पुथल साफ़ देखी जाएगी, जिसके कारण आप घर पर रहते हुए कुछ क्षण आराम से नहीं बैठ सकेंगे और इसके परिणामवरूप आपके स्वभाव में कुछ आक्रामकता भी देखी जा सकती है। इसलिए घर पर किसी भी सदस्य के साथ भूल से भी गलत भाषा का इस्तेमाल न करें, अन्यथा आपको नुकसान संभव है।
वहीं प्रेम संबंधों के लिए समय सामान्य से अनुकूल ही रहेगा। कई सिंगल जातक प्रेमी के समक्ष अपने प्रेम का इजहार करते हुए, उनके साथ विवाह करने का फैसला भी ले सकते हैं। वहीं वो जातक जो हाल ही में किसी रिलेशनशिप में आए हैं, उन्हें इस माह पार्टनर के साथ किसी भी तरह की नोकझोक करने से बचना होगा, अन्यथा बात इतनी बढ़ जाएगी कि आप उसे हल करने में असफल सिद्ध होंगे। इसके अलावा शादीशुदा जातकों के लिए यूँ तो ये अवधि उत्तम रहेगी, परंतु कुछ जातकों के जीवनसाथी को स्वास्थ्य कष्ट होने से, वे अपने दांपत्य सुख से इस माह वंचित ही रहेंगे। हालांकि धन से जुड़े हर मुद्दे इस दौरान पूरी तरह खत्म हो सकेंगे, जिसके कारण आपको भी अपने मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी और आप अपने धन का सही इस्तेमाल करते हुए उसे किसी निवेश में लगाने का फैसला भी ले सकते हैं।
अब बात करें आपके स्वास्थ्य जीवन की तो, छाया ग्रह राहु का आपकी राशि के अष्टम भाव में होना, आपको शरीर के ऊपरी हिस्से से जुड़ी कुछ समस्या देने का कार्य करेगा। ऐसे में कुछ भी खाने से पहले विशेष सावधानी रखें और जितना संभव को खुद को खेल-कूद जैसी गतिविधियों के प्रति भी केंद्रित रखने का प्रयास करते रहें।
कार्यक्षेत्र
तुला राशि के जातकों के करियर के दृष्टिकोण से, वर्ष 2022 का प्रथम माह सामान्य से अनुकूल ही रहने की संभावना है। नौकरीपेशा जातकों के लिए इस माह की शुरुआत सबसे अधिक उत्तम रहेगी। क्योंकि महीने के पूर्वार्ध में यूँ तो कार्यक्षेत्र पर आपके कार्यों में वृद्धि होगी, लेकिन स्वराशि के शनिदेव जी की दृष्टि आपके दशम भाव और षष्ठ भाव पर होने के कारण आप इस समय अपने कई शुभ ग्रहों की असीम कृपा से अच्छी उन्नति प्राप्त करते हुए कार्यस्थल पर पदोन्नति हासिल करने में पूरी तरह सक्षम होंगे। गौरतलब है कि महीने के उत्तरार्ध में कुछ पारिवारिक गतिविधियों और घरेलू कार्यों के कारण, आप अपना मन कार्यक्षेत्र पर सही से केंद्रित रखने में असफल रहें, इसलिए सावधानी बरतते हुए मध्य जनवरी के बाद खुद को अपने करियर और लक्ष्यों के प्रति केंद्रित रखने का हर संभव प्रयास करें। क्योंकि ऐसा करके ही आप अपने कर्मचारियों, सहकर्मियों और अपने वरिष्ठों का सहयोग प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही आपको ये हिदायत भी दी जाती है कि होश में आकर जोश न खोएं और हर कार्य की जिम्मेदारी स्वयं के ऊपर न लेते हुए, पहले अपने सभी ज़रूरी कार्यों को बिना किसी लापरवाही व जल्दबाज़ी के पूरा करने की कोशिश करें।
वहीं यदि आप व्यापार से जुड़े हैं तो, आपको इस समय भाग्य का साथ मिलने की संभावना है। क्योंकि यूँ तो ये माह व्यापारी वर्ग के लिए कई उतार-चढ़ावों से भरा रहेगा, लेकिन फिर भी आप अपने व्यापार में विस्तार करते हुए लाभदायक परिणाम हासिल कर सकेंगे। इसलिए दूसरों पर आँख मूंदकर विश्वास करने की जगह, सबसे अधिक स्वयं पर भरोसा करें और दूसरों के कहने पर कोई भी जोख़िम लेने से भी बचें। क्योंकि इस समय आपके द्वारा किया गया जोख़िम भरा निवेश, आपको आगे चलकर मानसिक तनाव व नुकसान दे सकता है। ऐसे में यदि आप अपने व्यापार से संबंधित कोई भी निवेश करने का सोच रहें थे तो, आपको सोच-समझकर या किसी बड़े से सलाह-मशवरा लेने की ज़रूरत होगी।
आर्थिक
तुला राशि के लिए धन पक्ष के लिहाज़ से, जनवरी का महीना सामान्य ही रहने की उम्मीद है। क्योंकि इस दौरान आपको अपने आर्थिक जीवन में समृद्धि प्राप्त होगी, साथ ही आप अपनी मेहनत और प्रयासों से अपनी आमदनी में इजाफा भी करते दिखाई देंगे। हालांकि ये इजाफा हल्का-फुल्का ही होगा, लेकिन बावजूद इसके आप खुद को हर प्रकार की आर्थिक तंगी से दूर रखते हुए, अपना कोई पुराना कर्ज चुका पाने में भी पूरी तरह सफल रहेंगे। बृहस्पति की दृष्टि आपके नवम, एकादश और प्रथम भाव पर होगी तथा मंगल महाराज दूसरे भाव में स्वराशि में होंगे जिसके परिणामस्वरूप आपको अपने मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी और आपका मन भी ऋण चुकाने से खुश नज़र आएगा। वो जातक जिन्हे पूर्व समय में धन की कमी के कारण, अपनी किसी रणनीति व परियोजना को पूरा करने में कोई समस्या आ रही थी तो, वे भी जनवरी में कई शुभ ग्रहों के कारण अपने निजी प्रयासों से हर प्रकार के आर्थिक मामले सुलझाने और आर्थिक तौर पर लाभ प्राप्त करने में सक्षम रहेंगे। साथ ही ये समय व्यापार से जुड़े जातकों के लिए भी, अपार धन प्राप्ति होने के योग बनाएगा। इसलिए इस उचित समय का लाभ उठाते हुए, अपने धन की फिजूलखर्ची करने की जगह उसे संचय करने का प्रयास करें।
स्वास्थ्य
तुला राशि के जातकों को जनवरी के इस महीने में, सबसे अधिक अपने स्वास्थ्य जीवन के प्रति सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। क्योंकि इस माह आपकी राशि के दूसरे भाव में मंगल और केतु की युति के साथ ही चतुर्थ भाव में बुध का शनि देव के साथ उपस्थिति होना तथा छायाग्रह राहु का आपके अष्टम भाव में विराजमान होने से, आपको सबसे अधिक गले, छाती, कमर और दांतो से संबंधित कोई शारीरिक समस्या होने की आशंका अधिक रहने वाली है। साथ ही इस दौरान आपके राशि स्वामी शुक्र के तीसरे भाव में वक्री होने और माह के पूर्वार्ध में सूर्य देव और उत्तरार्ध में मंगल देव से युति करने के कारण आपके स्वभाव में भी कुछ नकारात्मकता देखी जाएगी, जिस पर आपके कमज़ोर स्वास्थ्य के प्रति आपकी उदासीनता भी आपको मानसिक तनाव देने का कारण बनेगी। ऐसे में जितना संभव हो खुद को सेहतमंद रखने के लिए अपना रवैया सकारात्मक रखें व थोड़ी भी समस्या होने पर उसे नज़रअंदाज़ न करते हुए, तुरंत किसी अच्छे डॉक्टर से जांच कराएं।
प्रेम व वैवाहिक
तुला राशि के प्रेम संबंधों के लिए, बृहस्पति महाराज की कृपा से यह महीना खासा अनुकूल रहने वाला है। खासतौर से वो सिंगल जातक जो किसी के साथ एकतरफा प्रेम में हैं, वे अपने साथी के साथ प्रेम विवाह करने का निर्णय लेते हुए, उन्हें विवाह का प्रस्ताव भी दे सकेंगे और संभावना अधिक है कि आपको साथी से अनुकूल प्रतिक्रिया भी हासिल हो। हालांकि वो अविवाहित जातक जो किसी लव रिलेशन में हैं, उनके लिए ये अवधि उतार-चढ़ाव से भरी रहेगी। ऐसे में जितना संभव हो प्रेमी के साथ किसी भी तरह की बहस करने से बचें, अन्यथा हंसी-मज़ाक में आपकी कोई बात उन्हें आहत कर देगी।
वहीं यदि आप शादीशुदा हैं तो, ये माह आपके लिए अधिक बेहतर रहने वाला है। क्योंकि इस समय आपके दांपत्य जीवन में सामान्य से अधिक सुख-समृद्धि आएगी। आप इस समय का आनंद लेते हुए अपने जीवनसाथी के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। साथ ही आपको उनके साथ अपनी भविष्य की कई योजनाएं बनाने का भी अवसर, इस माह मिलने की संभावना है। हालांकि कुछ जातकों के जीवनसाथी को स्वास्थ्य कष्ट भी संभव है, जिसके कारण उनके स्वभाव में क्रोध की वृद्धि, आप दोनों के बीच विरोधाभास और तीखी बहस का कारण बनेगी। परंतु वो जातक जिनकी अभी हाल ही में शादी हुई है, वे अपनी संतान प्राप्ति की दिशा में प्रयास कर सकते हैं।
पारिवारिक
शुक्र देव के स्वामित्व वाली तुला राशि के जातकों के लिए ये महीना, उन्हें पारिवारिक जीवन में मिश्रित परिणाम देने का कार्य करेगा। क्योंकि इस दौरान बुध देव और शनि देव का आपकी राशि के चतुर्थ भाव में युति करना तथा, मंगल और केतु का द्वितीय भाव में होना, आपके घर-परिवार में उतार-चढ़ाव और घरेलू वातावरण में उथल-पुथल लाने का कारण बनेगा। जिसके परिणामस्वरूप आप पूर्ण प्रयास के बावजूद भी, घर में शांति कायम नहीं रख सकेंगे। छायाग्रह का प्रभाव भी, घर के किसी सदस्य को स्वास्थ्य कष्ट देने वाला है। ऐसे में सदस्यों का ध्यान रखें और वातावरण को शांत रखने के लिए जितना संभव को घर पर रहते हुए किसी से भी तर्क-वितर्क की स्थिति में न पड़े। क्योंकि आशंका है कि घर के लोगों से बातचीत के दौरान आपका आक्रामक स्वभाव या अभद्र भाषा का प्रयोग करना, आपकी छवि को ख़राब कर सकता है। इसलिए ऐसा कुछ भी करने से बचें, अन्यथा आप सदस्यों का सहयोग हासिल करने से वंचित रह जाएंगे। घर में चल रही तनाव की स्थिति इस माह आपको, मानसिक बेचैनी देने का कार्य भी करेंगी। हालांकि बावजूद इसके आप अपने भाई-बहनों से, अपने संबंध बेहतर करते हुए उनके सहयोग से लाभ अर्जित कर सकेंगे। साथ ही कुछ जातक अपने भाई-बहनों के साथ मिलकर कोई कार्य करने का फैसला भी ले सकते हैं, जिससे उन्हें आगे चलकर अपार सफलता मिलने की संभावना भी अधिक रहेगी।
उपाय
अपने कमरे या ऑफ़िस में जहां भी आप बैठते हैं, वहां नींबू के साथ एक गिलास पानी रखें।
अपने माथे पर हल्दी का तिलक लगाएं।
बच्चों और बुजुर्गों में केले का दान करें।
गुरुवार के दिन उपवास करें।
श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें।
अपने शयनकक्ष में पीले रंग का क्रिस्टल रखें।

वृश्चिक राशि 

Vrishchika Masik Rashifal 

January, 2022
सामान्य
जनवरी माह का महीना, वृश्चिक राशि के जातकों के लिए सामान्य रहेगा। करियर के क्षेत्र में इस राशि के लोगों को मनचाहे परिणाम मिल सकते हैं। क्योंकि इस माह आपके दशम भाव पर गुरु बृहस्पति की दृष्टि, सबसे अधिक नौकरीपेशा जातकों को उनके कार्यक्षेत्र में उन्नति देने में मददगार सिद्ध होगी। वे कार्यस्थल पर मान-सम्मान, प्रतिष्ठा व किसी प्रकार का कोई पुरस्कार हासिल करेंगे। साथ ही उन्हें अपने अधिकारियों का सहयोग भी मिल सकेगा। परंतु यदि आप व्यापार से जुड़े हैं तो, आपकी राशि में राहु और बुध की स्थिति, आपको कोई नई तकनीक को अपनाते हुए, अपने बिजनेस में विस्तार में मदद करने वाली है। लेकिन इसके लिए आपको लगातार निवेश करने से बचते हुए, अपने वर्तमान के व्यापार में भी सुधार करने की सलाह दी जाती है।
छात्रों को कुछ प्रतिकूल स्थितियों से दो-चार होना पड़ सकता है। क्योंकि इस माह का पूर्वार्ध तो आपको अपना ध्यान केवल और केवल पढ़ाई की ओर ही केंद्रित रखने में मदद करेगा, लेकिन पहले सप्ताह के बाद कई ग्रहों का फेरबदल आपको अपनी शिक्षा में व्यवधान दे सकता है। जिसके कारण आप बेचैन और तनाव महसूस करेंगे। वहीं पारिवारिक दृष्टिकोण से भी, समय मिश्रित रहने वाला है। इस समय चतुर्थ भाव में गुरु बृहस्पति और द्वितीय भाव में शुक्र व सूर्य की युति, घर के सदस्यों में अपार प्रेम और सौहार्द की वृद्धि तो करेगी, लेकिन बीच-बीच में आपको कुछ घरेलू तनाव से भी दो-चार होना पड़ेगा। ऐसे में जितना संभव हो जल्दबाज़ी में किसी भी बात को सुनकर अपनी प्रतिक्रिया देने से बचें और घर के सदस्यों की बात को ठीक से सुनने के बाद ही किसी भी निर्णय पर पहुंचें।
आपकी राशि के प्रेम संबंधों के लिए समय बेहतर रहेगा। खासतौर से प्रेम में पड़े जातक इस माह अपने घर के सदस्यों से अपने प्रियतम को मिलाने का फैसला ले सकते हैं, जिससे उनके रिश्ते में और अधिक मजबूती आ सकेगी। हालांकि इस दौरान आपको घरवालों के स्वभाव को भांपते हुए ही, ये फैसला लेने की सलाह दी जाती है। वहीं यदि आप शादीशुदा हैं तो, आपके और जीवनसाथी के बीच किसी गलतफहमी के कारण, आप दांपत्य सुख की कमी महसूस कर सकते हैं। परंतु आपकी समझ आपको महीने के अंत तक हर विवाद को हल करने में भी मदद करेगी। इसके अलावा आर्थिक जीवन के लिहाज़ से, आपके लिए समय सामान्य ही रहेगा। क्योंकि इस दौरान जहाँ नौकरीपेशा जातक अपनी आमदनी में कुछ गिरावट महसूस करेंगे, तो वहीं वे शुरुआत से ही अपने बेकार के खर्चों पर नियंत्रण करते हुए खुद को हर प्रकार की किसी आर्थिक तंगी से भी दूर रखने में सफल होंगे। साथ ही ये माह व्यापार से जुड़े जातकों को, अपने व्यापार में अच्छा धन लाभ होने के अवसर भी देगा।
अब बात करें वृश्चिक राशि के स्वास्थ्य जीवन की तो, आपकी सेहत इस माह यूँ तो सामने ही रहेगी। क्योंकि आपको इस दौरान कोई बड़ा रोग नहीं परेशान करेगा, परंतु बावजूद इसके राहु की दृष्टि आपको रक्तचाप, अनियमितताएं, फोड़े-फुंसी, चोट या किसी प्रकार की कोई दुर्घटना होने के योग भी बनाएगी, इसलिए जितना संभव हो अपना ध्यान रखें।
कार्यक्षेत्र
करियर के दृष्टिकोण से वृश्चिक राशि के जातकों के लिए, जनवरी का महीना बहुत बेहतरीन रहेगा। क्योंकि इस दौरान आपके दशम भाव पर गुरु बृहस्पति की दृष्टि, नौकरी पेशा जातकों के लिए सबसे अधिक अनुकूल सिद्ध होगी। वे नौकरी के क्षेत्र में अच्छी उपलब्धि के साथ-साथ, कार्यस्थल पर उत्तम मान-सम्मान की प्राप्ति करने में भी सफल रहेंगे। जिसके कारण आपके सहकर्मी व आपके अधीन कार्य कर रहे कर्मी, आपसे सलाह-मशवरा भी लेते दिखाई देंगे। साथ ही कई जातकों को अपने अधिकारयों व बॉस से भी अपने संबंध बेहतर करने का अवसर मिलेगा, जिससे उन्हें अपने कार्यो व मेहनत के लिए सम्मानित भी किया जा सकता है। इस समय आपका कार्यस्थल पर दूसरों से अच्छा व्यवहार करना, आपके लिए भविष्य में अच्छा फलदायी साबित होगा। इसलिए किसी भी कर्मी के साथ किसी भी तरह की बहस में न पड़े।
इसके अलावा इस राशि के वो जातक जो बिजनेस करते हैं, उनके लिए समय थोड़ा महत्वपूर्ण सिद्ध होने वाला है। क्योंकि इस समय आपकी राशि से सप्तम भाव में राहु और तृतीय भाव में बुध की स्थिति, यूँ तो आपको कार्यक्षेत्र पर कुछ नया व अलग तकनीकों और योजनाओं को अपनाते हुए, अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने में आपकी मदद करेगी। परंतु मंगल का प्रभाव प्रथम और सप्तम भाव पर होने के फलस्वरूप पार्टनरशिप के व्यापार से जुड़े जातकों का अपने व्यापारिक साझेदार से संबंधों में उतार-चढ़ाव साफ़ देखा जाएगा। जिसके परिणामस्वरूप आपके व्यापार पर इसका नकारात्मक परिणाम पड़ने की आशंका रहेगी। ऐसे में जितना संभव हो अपने साझेदार से अच्छे संबंध बनकर चलें, अन्यथा आने वाले समय में स्थितियां और अधिक खराब हो सकती हैं।
आर्थिक
इस राशि के जातकों के आर्थिक पक्ष पर नजर डाली जाए तो, यह महीना धन पक्ष के लिहाज़ से आपके लिए माध्यम ही रहेगा। क्योंकि योग बन रहे हैं कि यूँ तो इस माह आप अपने सभी खर्चों पर लगाम लगाते हुए अपने धन को संचय करने में सफल रहेंगे, परंतु इस समय आपकी आमदनी में भी किसी कारणवश कुछ गिरावट होने से आपको धन से जुड़ी समस्याओं से दो-चार होना पड़ेगा। इससे आपके मानसिक तनाव में भी वृद्धि होगी, साथ ही आप धन के अभाव के कारण कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेने में भी असमर्थ रहेंगे। हालांकि महीने के उत्तरार्ध में कई शुभ ग्रहों का स्थानपरिवर्तन, आपके बैंक बैलेंस को बढ़ाने का कार्य भी करेगा। जिसके परिणामस्वरूप आपको कुछ हद तक आर्थिक तंगी से राहत मिल सकेगी। वहीं यदि आप व्यापार से जुड़े हैं तो, इस समय आपको धन लाभ होने की प्रभल संभावना दिखाई दे रही है। क्योंकि आप अपनी मेहनत के बल पर अच्छा मुनाफा हासिल करेंगे।
स्वास्थ्य
वृश्चिक राशि के लोगों के लिए, जनवरी का ये माह स्वास्थ्य की दृष्टि से सामान्य ही रहने की उम्मीद है। क्योंकि इस दौरान जहाँ आपकी राशि में लाल ग्रह मंगल और छायाग्रह केतु की उपस्थिति, तो वहीं सप्तम भाव में राहु का विराजमान होना, आपको रक्तचाप से जुड़े रोग, अनियमितताएं, फोड़े-फुंसी, किसी प्रकार की सर्जरी या चोट लगने की आशंका दर्शा रहा है। ऐसे में जितना संभव को अपना ध्यान रखें। खासतौर से वाहन चलते समय या सड़क पर चलते समय, आपको किसी भी प्रकार की दुर्घटना के प्रति विशेष सावधानी बरतने की हिदायत दी जाती है।
प्रेम व वैवाहिक
इस राशि के जो जातक प्रेम संबंधों में पड़े हैं, उन्हें इस महीने सामान्य से अधिक अनुकूल अनुभव अपने प्रेम जीवन में प्राप्त हो सकते हैं। आप अपनी लव लाइफ के बारे में परिवार के सदस्यों से बात कर सकते हैं, क्योंकि इस दौरान आप परिवार के सामने अपने रिश्ते को स्वीकार करने की हिम्मत दिखाएँगे। जिसके चलते संभावना अधिक है कि आपके इस रिश्ते को उनकी सहमति भी मिल सके, और वे आपकी पसंद को देखकर ख़ुशी की अनुभूति करेंगे। हालांकि बावजूद इसके आपको इस अवधि में स्वयं की भावनाओं पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता भी होगी क्योंकि शनिदेव जी की दृष्टि पंचम भाव पर है। इसके लिए घरवालों का साथ मिलने पर अपने रिश्ते को लेकर ज्यादा खुश होने की बजाय, प्रियतम के साथ एक-दूसरे की बातें साझा करें और उनकी बातों को उचित महत्व दें। क्योंकि ऐसा करके ही आपके रिश्ते में मजबूती और निकटता की वृद्धि हो सकेगी।
परंतु वो जातक जो विवाह के बंधन में बंध चुके हैं, उनके लिए ये महीना उतार-चढ़ाव से भरा रहने की उम्मीद है। क्योंकि इस समय आपकी राशि में मंगल और केतु की युति, तथा आपके सप्तम भाव में राहु का प्रभाव, आपके वैवाहिक रिश्ते के लिए ज्यादा अनुकूल नहीं सिद्ध होगा। इसके परिणामस्वरूप आपको अपने जीवनसाथी के साथ विभिन्न गलतफहमियों और कई अन्य समस्यायों से दो-चार भी होना पड़ेगा। ऐसे में जितना संभव हो राई का पहाड़ बनाने की जगह, साथ मिलकर बातचीत के जरिए हर गलतफहमी को सुझाने का प्रयास करें।
पारिवारिक
ये महीना आपके पारिवारिक जीवन के लिए, मिश्रित रहने वाला है। क्योंकि इस माह आपकी कुंडली के चतुर्थ भाव में गुरु बृहस्पति और द्वितीय भाव में शुक्र व सूर्य की युति, आपको घर-परिवार से जुड़ी कुछ छोटी-मोटी समस्या तो दे सकती है, लेकिन बावजूद इसके घर के सदस्यों में अपार प्रेम और सौहार्द की भावना साफ़ देखी जाएगी। साथ ही आप अपने बड़े-बुजुर्गों का आदर सत्कार करते हुए, अपनी छवि में सुधार करने में भी सफल होंगे। साथ ही घर में कोई शुभ या मांगलिक कार्यक्रम होने के योग भी बनते नज़र आ रहे है, जिसके कारण घर पर कई अतिथियों का आगमन आपको अंदर से खुशी देगा। कई जातक इस माह अपने भाई-बहनों से भी पूर्व के हर विवाद को हल करते हुए, उनके साथ अपने अच्छे संबंध कायम करने में सक्षम होंगे। हालांकि मध्य जनवरी के बाद, खासतौर से 16 जनवरी को जब मंगल आपकी राशि के दूसरे भाव में विराजमान हो जाएंगे, तब आपकी वाणी में कुछ क्रोध व कड़वाहट देखी जाएगी। ऐसे में इस समय घरवालों से बात करते समय अपनी भाषा के प्रति सावधानी बरतें, अन्यथा आपकी कड़वी बातों से परिवार के सदस्यों के साथ आपके रिश्तों में तनाव उत्पन्न हो सकता है।
उपाय
बरगद के पेड़ पर जल के साथ कच्चा दूध चढ़ाएं।
प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें, यदि मुमकिन हो तो या मंगलवार के दिन कम-से-कम सात बार हनुमान चालीसा का पाठ करें।
मंगलवार के दिन उपवास का पालन करें।
बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा करें और उन्हें दो बेसन के लड्डू चढ़ाएं।
अपने घर की पूर्वोत्तर दिशा में हरी झाड़ियाँ या पत्तेदार पौधे लगाएँ।
अपने घर के बीचो-बीच पानी से भरा एक कटोरा रखें।

धनु राशि 

 Dhanu Masik Rashifal 

January, 2022
सामान्य
वर्ष 2022 का प्रथम माह, धनु राशि के जातकों के लिए काफी विशेष सिद्ध होने वाला है। करियर में वे उन्नति हासिल करेंगे, जिससे उन्हें पूर्व की अपनी खराब स्थिति में सुधार करने का अवसर मिल सकेगा। बावजूद इसके शनि देव की कृपा नौकरीपेशा जातकों के अंदर कुछ आलस लेकर आएगा, जिसके कारण उनका मन अपने काम में नहीं लगेगी और साथ ही वे समय पर अपने लक्ष्यों को पूरा करने में भी असफल रहेंगे। हालांकि आपके सहकर्मी व वरिष्ठ अधिकारी आपके लिए मददगार सिद्ध होंगे, और उनकी मदद से आप अपनी वेतनवृद्धि करने में भी महीने के अंत तक सफल रहेंगे वाले हैं। परंतु व्यापारी जातकों के लिए, ये पूरा ही महीना अनुकूलता लेकर आ रहा है। वे अपने व्यापार में विस्तार करते हुए, उससे अच्छा मुनाफ़ा अर्जित करेंगे। साथ ही कार्यक्षेत्र से जुड़ी कोई यात्रा जो अभी तक लंबित थी, उस यात्रा पर जाने का अवसर भी आपको मिलने की संभावना अधिक रहेगी। ऐसे में अपने संपर्कों से बातचीत करते समय, अपने स्वभाव में शालीनता लेकर आएं।
इस राशि के छात्रों को देखें तो, उनके लिए ये माह उत्तम रहेगा। लेकिन आपको अपने अच्छे प्रदर्शन को लेकर, खुद पर ज़रूरत से ज्यादा आत्मविश्वास करने से भी बचने की ज़रूरत होगी। साथ ही कई जातकों की सेहत में कुछ कमज़ोर के कारण भी, उनकी शिक्षा बाधित हो सकती है। इसलिए बदलते मौसम के साथ अपना ध्यान रखें और अधिक ठंडी चीज़ों का सेवन करने से बचें। इसके अलावा पारिवारिक जीवन में आपके द्वितीय भाव मे बुध देव और शनि देव की युति, आपकी वाणी में कुछ नकारात्मकता लाने का कार्य करेगी। जिसके कारण आप न चाहते हुए भी अपने घर के किसी सदस्य के साथ, किसी प्रकार की तर्क-वितर्क की स्थिति में पड़ सकते है। हालांकि ये माह आपको अपने माता-पिता का आशीर्वाद देते हुए, उनका सहयोग देने का कार्य करेगा।
अब बात करें इस राशि के प्रेम संबंधों की तो, प्रेम में पड़े जातकों को इस माह कुछ प्रतिकूल फल प्राप्त होंगे। आपकी राशि में लाल ग्रह मंगल की उपस्थिति, खासतौर से महीने के पूर्वाध में आपकी लव लाइफ को प्रभावित करेगी। जिसके कारण आपका अपने पार्टनर के साथ बड़ा विवाद संभव है और इस दौरान आप दोनों अपने रिश्ते को खत्म करने के बारे में भी विचार कर सकते हैं। परंतु 16 जनवरी के बाद आपके प्रेम की गाड़ी पुनः पटरी पर दौड़ती दिखाई देगी, और इससे आप दोनों को आपस में मिलकर हर विवाद को हल करने में मदद मिल सकेगी। वहीं शादीशुदा जातकों के लिए भी समय, कई प्रकार के उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। इस समय आपकी ही राशि में सूर्य और शुक्र की उपस्थिति, आपको जीवनसाथी के साथ समय व्यतीत करने का अवसर देगी। जिससे आप एक साथ मिलकर खरीदारी करते व अपने बेहतर भविष्य के लिए कुछ योजना बनाते दिखाई देंगे। परंतु इसी समय सूर्य देव आपके अंदर अहम की बढ़ोतरी भी करेंगे, जिससे आपका आपस में कुछ विवाद भी संभव है।
धन पक्ष के लिहाज़ से, आपको इस माह शुरुआत से ही थोड़ा सावधान रहने की ज़रूरत होगी। क्योंकि महीने का पूर्वाध आपके खर्चों में बेतहाशा वृद्धि करेगा, जिससे आपको मानसिक तनाव संभव है। परंतु मध्य समय के बाद का समय आपको धन संचय करने में मददगार सिद्ध होगा। वहीं आप अपने बिज़नेस से भी, इस पूरे ही माह अच्छा लाभ अर्जित कर सकेंगे। साथ ही आपको अपनी हर प्रकार की आर्थिक चुनौतियों का हल करने व अपने किसी ऋण से निजात पाने में भी अपार सफलता मिलने की संभावना है। परंतु अपने स्वास्थ्य को लेकर, आपको विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। क्योंकि ये समय आपको मंगल, सूर्य व शुक्र देव की स्थिति के कारण, पैर, आंख, मुंह तथा दांतों से संबंधित कोई परेशानी दे सकता है।
कार्यक्षेत्र
करियर के लिहाज से धनु राशि के जातकों के लिए यह महीना अच्छा रहेगा। खासतौर से नौकरीपेशा जातकों को इस दौरान अपने प्रयासों में अपार सफलता मिलेगी, जिससे वे अपनी पूर्व की खराब स्थिति में सुधार कर सकेंगे। हालांकि इसी माह शनि देव आपके अंदर आलस की वृद्धि करते हुए, बीच-बीच में आपको कुछ चुनौतियां भी दे सकते हैं। ऐसे में जितना संभव हो अपने आलस का त्याग करें और खुद को केवल और केवल अपने लक्ष्यों व काम पर केंद्रित रखने की कोशिश करें। क्योंकि इस समय योग बन रहे है कि कार्यस्थल पर आपके सहकर्मियों का सहयोगात्मक रवैया, आपकी नौकरी के लिए फायदेमंद रहेगा। साथ ही आपको अपने वरिष्ठ अधिकारियों व बॉस की कृपा प्राप्त होने से भी, अच्छा लाभ मिलने के अवसर मिल सकेंगे। इसके परिणामस्वरूप आपकी तनख्वाह में भी, हल्की-फुल्की वृद्धि संभव है।
यदि आप व्यापार से जुड़े हैं तो, आपने पूर्व में जो मेहनत अपना व्यापार स्थापित करने में की थी, उसका फायदा आपको व्यापार में विस्तार के रूप में मिल सकेगा। क्योंकि योग बन रहे हैं कि इस माह आपके बिज़नेस में वृद्धि के अंकुर फूटने लगेंगे और आपको इससे अंदर से सुख की अनुभूति होगी। कई जातकों को इस दौरान कारोबार से जुड़ी कुछ यात्राएं करने का अवसर भी मिलने वाला है। क्योंकि इस यात्रा से आप अपने संपर्कों और स्रोत्रों में वृद्धि करने में सफल रहेंगे। साथ ही आपकी अच्छी कम्युनिकेशन से भी आप अच्छे लाभ अर्जित कर सकेंगे।
आर्थिक
आर्थिक दृष्टिकोण से वर्ष 2022 का ये महीना, धनु राशि के जातकों के लिए थोड़ा कम अनुकूल रहेगा। खासतौर से महीने के शुरुआती समय में आपके खर्चों में बेतहाशा वृद्धि देखी जाएगी और आप चाहकर भी उन पर नियंत्रण रखने में असमर्थ होंगे, जिसके कारण आपको कुछ मानसिक तनाव व आर्थिक परेशानी भी महसूस हो सकती है। मंगल और केतु की युति द्वादश भाव में हो रही है इसलिए आपके लिए बेहतर यही होगा कि जितना संभव हो अपने धन और खर्चों पर नियंत्रण रखें और सही बजट प्लान के अनुसार ही कोई भी खरीदारी करें। हालांकि महीने के उत्तरार्ध में जब 16 जनवरी को मंगल देव का राशि परिवर्तन होगा, तब आपके खर्चों में काफी हद तक कमी आने की संभावना बनेगी। जिससे आप कुछ राहत की सांस लेते हुए, अपने धन को सही दिशा में लगाने में सफल होंगे। इससे नौकरी पेशा जातकों की तनख्वाह में भी, कुछ वृद्धि होने से उन्हें लाभ मिल सकेगा।
वहीं वो जातक जो व्यापार से जुड़े हैं, उनके लिए ये महीना खासा फलदायी रहेगा। क्योंकि वे इस समय अपने व्यापार से अच्छा लाभ अर्जित करते हुए, करियर में सफलता हासिल करेंगे और अपनी हर प्रकार की आर्थिक चुनौतियों का हल निकाल सकेंगे।
स्वास्थ्य
स्वास्थ्य को लेकर भी इस राशि के जातकों को, इस माह अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। क्योंकि आपको सेहत से जुड़े इस माह मिश्रित फल मिलने की संभावना अधिक है। साथ ही जनवरी में आपकी राशि से द्वादश भाव में मंगल देव की उपस्थिति, और सूर्य व शुक्र का आपकी ही राशि में विराजमान होना और बुध व शनि का आपके द्वितीय भाव में उपस्थित होना, इस समय आपके स्वास्थ्य के लिए अनुकूल नहीं रहने वाला है। ऐसे में इन ग्रहों की ये स्थिति, आपको पैर, आंख, मुंह तथा दांतो से संबंधित कोई समस्या देने का कार्य करेगी। कई जातकों को इस माह मानसिक तनाव और बेचैनी के कारण, सिर में दर्द की समस्या से भी दो-चार होना पड़ेगा। इसके अलावा अनियमित और रक्तचाप भी आपकी परेशानी बढ़ाने का कार्य करेंगे। यदि आप वाहन चलाते हैं तो भी, आपको विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। क्योंकि योग बन रहे हैं कि आप किसी कारणवश दुर्घटना के शिकार हो या आपको चोट लगे, इसलिए सावधानी बरतें।
प्रेम व वैवाहिक
इस राशि के प्रेम संबंधों की बात करें तो, जनवरी का महीने आपके लिए बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता। क्योंकि पंचम भाव के स्वामी मंगल देव जी का द्वादश भाव में होना, महीने के पूर्वाध में प्रेम में पड़े जातकों का अपने प्रियतम के साथ किसी प्रकार के झगड़े का कारण बनेगा या उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कष्ट होने से भी आपके रिश्ते में कुछ समस्या उत्पन्न कर सकता है। परंतु जैसे ही 16 जनवरी को मंगल अपना राशि परिवर्तन करते हुए, आपकी राशि में विराजमान हो जाएंगे, तब आपकी लव लाइफ में कुछ स्थिति में सुधार आएगा और इससे प्रियतम संग आपके रिश्ते में प्रेम की वृद्धि भी होने के योग बनते दिखाई देंगे। जिसके परिणामस्वरूप आप अपने रिश्ते को और अधिक मजबूत करते हुए, प्रियतम के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान करेंगे और इस समय उनके द्वारा आपको काफी महत्व भी मिलेगा।
इसके अलावा वो जातक जो शादीशुदा हैं, उनके लिए भी समय उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। क्योंकि इस दौरान आपकी ही राशि यानी आपके प्रथम भाव में सूर्य और शुक्र की उपस्थिति, यूँ तो आपके दाम्पत्य जीवन में प्रेम की वृद्धि करेगी। जिससे आप एक-दूसरे के साथ मिलकर कुछ खरीदारी भी करते दिखाई देंगे और इस पर आपको अपने धन का एक बड़ा भाग खर्च करना होगा। साथ ही आप दोनों एक साथ किसी पारिवारिक विषय पर या अपने भविष्य को लेकर कुछ विचार-विमर्श भी करेंगे। परंतु आपकी राशि में सूर्य देव की उपस्थिति, आपके अंदर अहम की भावना की बढ़ोतरी करेगी और इसके कारण आपका अपने जीवनसाथी के साथ कुछ विचारों का मतभेद देखा जा सकता है। हालांकि महीने की शुरुआत से 14 जनवरी के बीच की अवधि आपके लिए सामान्य से बेहतर रहेगी, लेकिन मध्य माह के बाद मंगल के आपकी राशि में विराजमान होने से आपके स्वभाव में क्रोध देखा जाएगा। ऐसे में आपको अपने दांपत्य जीवन में समृद्धि बरकरार रखने के लिए, सबसे अधिक इस माह अपने क्रोध पर नियंत्रण रखने और अपने अहम का त्याग करने की सलाह दी जाती है।
पारिवारिक
इस राशि के लोग इस माह अपने पारिवारिक जीवन में, सुख की अनुभूति करेंगे। क्योंकि ये समय आपको अपने परिवार के बड़े सदस्यों और अपने माता-पिता से अपना पूर्व का हर विवाद खत्म कर, उनका सहयोग दिलाने का कार्य करेगा। जिसके परिणामस्वरूप आप उनके मार्गदर्शन से घर की स्थिति अनुकूल करने में पूरी तरह सक्षम होंगे। हालांकि इस समय आपके द्वितीय भाव, जिसे कुटुंब का भाव कहा जाता है, उसमें बुध देव और शनि देव की युति होगी, जिसके कारण आपकी वाणी में कुछ कड़वाहट देखी जा सकती है। ऐसे में आपको घर के किसी भी सदस्य से बात करते समय, मर्यादित आचरण करने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा आपके तृतीय भाव में गुरु बृहस्पति की उपस्थिति अपने भाई-बहनों से आपके संबंध बेहतर करते हुए, उसमें अनुकूलता लाने का कार्य करेगी। जिसके कारण आप उनकी मदद से, अच्छे फल अर्जित करते दिखाई देंगे। ऐसे में उनके साथ कुछ समय व्यतीत करें और ज़रूरत पड़े तो उनसे सलाह-मशवरा भी लें।
उपाय
प्रतिदिन पक्षियों को सात तरह के अनाज खिलाएं।
भूरे/काले रंग के कुत्तों को रोटी खिलाएं, यदि घर में ही कुत्ता है तो उसकी देखभाल अच्छी तरह से करें और उसे अपने हाथों से खाना खिलाएं।
बरगद के पेड़ को कच्चा दूध और जल चढ़ाएं।
महामृत्युंजय मंत्र का एक दिन में 108 बार जप करें।
माँ पार्वती का श्रृंगार और शिवलिंग का अभिषेक करें।
किसी शिव मंदिर में सांपों की छोटी सी मूर्तियों का एक जोड़ा दान करें।

मकर राशि 

 Makara Masik Rashifal 

January, 2022
सामान्य
मकर राशि के जातकों के लिए, जनवरी 2022 का महीना मिश्रित फल लेकर आएगा। क्योंकि इस दौरान कार्यक्षेत्र पर जहाँ शनि देव आपसे अतिरिक्त मेहनत कराएंगे, तो वहीं बुध देव की कृपा आपको किसी प्रकार की विदेशी यात्रा पर भी जाने का अवसर देगी और इस यात्रा से आप अपने करियर में सफलता अर्जित करने में सक्षम होंगे। इस समय सबसे अधिक आपको कार्यस्थल पर अपनी छवि में सुधार करने की ज़रूरत होगी, अन्यथा आपकी समस्या बढ़ सकती है। कई जातक अपनी प्रभावी वाणी के कारण, दूसरों पर प्रभाव छोड़ते हुए, अच्छी वेतन वृद्धि हासिल करेंगे। परंतु यदि आप व्यापार से जुड़े हैं तो, आपके लिए ये समय अनुकूल ही रहेगा। आप अपने व्यापार में विस्तार करते हुए, अच्छे फल प्राप्त करेंगे, जिससे आपको अपनी सभी आर्थिक चुनौतियों में छुटकारा मिल सकेगा।
छात्रों को समझें तो, इस राशि के विद्यार्थियों के लिए यह महीना कम अनुकूल रहेगा। क्योंकि इस दौरान आपकी खराब संगति, शिक्षा से आपका ध्यान भटकाने का कार्य करेगी, जिसके कारण आप खुद को शिक्षा के प्रति केंद्रित रखने में असफल होंगे। ऐसे में सबसे पहले अपनी संगति में सही सुधार करें, और ज़रूरत पड़े तो घरवालों या किसी बड़े की मदद लें, तभी आप अपनी शिक्षा में अपना बेहतर प्रदर्शन दे सकेंगे। इसके अलावा अपने कुटुंब में भी आपको, मिले-जुले फल मिलने के योग बन रहे हैं। इस समय आपकी राशि में मंगल और केतु की स्थिति, आपकी माता जी को पूर्व का कोई विकार पुनः दे सकती है। जिसके कारण घर का वातावरण कुछ अशांत दिखाई देगा और साथ ही आपके भी मानसिक तनाव में वृद्धि हो सकेगी। ऐसे में उनका ध्यान रखें और घर में शांत बरकरार रखने के लिए अपने भाई-बहनों की मदद लें।
अब बात करें इस राशि के प्रेम संबंधों की तो, प्रेम में पड़े जातकों के लिए ये समय प्रतिकूल रहने वाला है। आपकी राशि में राहु-केतु और मंगल की नकारात्मक स्थिति, आपकी अपने प्रियतम के साथ तीखी बहस का कारण बनेगी। जिसके चलते आप दोनों एक दूसरे से बातचीत करना भी बंद कर सकते हैं। परंतु ऐसा करने से बचें अन्यथा आपके बीच आ रही इस दूरी का कोई तीसरा व्यक्ति लाभ उठा सकता है। वहीं यदि आप शादीशुदा हैं तो, आपके और जीवनसाथी के रिश्ते में इस माह कुछ व्यस्तता देखी जाएगी। क्योंकि योग बन रहे हैं कि अपने परिवार के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह व कार्यक्षेत्र पर काम का बोझ होने से, आप दोनों एक-दूसरे को पर्याप्त समय देने में असमर्थ हो।
मकर राशि के धन पक्ष के लिए, ये माह जहाँ आपकी आमदनी में वृद्धि करेगा, तो वहीं आपके खर्चों में भी तेजी साफ़ देखी जाएगी। जिसपर आपको समय रहते नियंत्रण रखने की सलाह दी जाती है। ऐसे में अपने धन की बर्बादी न करते हुए, धन संचय पर ध्यान दें। इसके अलावा व्यापार में, आपको भाग्य का साथ मिलेगा और आप उसमे विस्तार करते हुए अच्छा मुनाफा कमा केंगे। इस मुनाफ़े को किसी अन्य के कहने पर कही भी निवेश करने से बचें और अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए, किसी कम जोखिम भरे निवेश में सही योजना अनुसार ही अपना धन लगाएं। हालांकि स्वास्थ्य के लिहाज से, यह महीना सामान्य ही रहेगा। क्योंकि इस दौरान लाल ग्रह मंगल, केतु और शुक्र की स्थिति, आपको कुछ छोटी-छोटी समस्याएं, जैसे नेत्र संबंधी विकार और रक्त संबंधी समस्याएं दे सकती है।
कार्यक्षेत्र
करियर के लिहाज से मकर राशि के जातकों को, इस महीने कार्यक्षेत्र पर कठिन परिश्रम करना होगा। क्योंकि ये समय खासतौर से नौकरीपेशा जातकों के लिए अतिरिक्त मेहनत करने वाला रहेगा। दशम भाव के स्वामी शुक्र देव के द्वादश भाव में होने से इस दौरान कुछ जातकों को कार्यक्षेत्र से जुड़ी किसी प्रकार की विदेशी यात्रा पर भी जाने का अवसर मिलेगा। हालांकि इस समय आप केवल और केवल अपनी मेहनत और कठिन प्रयासों के बल पर ही, अपने करियर में सफलता अर्जित कर सकेंगे। इसके लिए आपको अपने सीनियर अधिकारियों और बॉस से अच्छे संबंध बनाए रखने की आवश्यकता होगी, अन्यथा कार्यथल पर आपकी समस्या बढ़ सकती हैं। इसके अलावा इस माह कई शुभ ग्रहों का प्रभाव, आपकी वाणी में आकर्षण लेकर आएगा और इसके कारण आप लोगों पर अच्छा प्रभाव स्थापित करते हुए, अपने सभी कार्यों को पूरा करने में सफल रहेंगे।
वहीं इस राशि के कारोबारियों की बात की जाए तो, यह महीना आपके लिए यूँ तो अनुकूल ही रहेगा, लेकिन बावजूद इसके आपको भी इस समय कठिन मेहनत करने की ज़रूरत होगी। क्योंकि ऐसा करके ही आप अपने व्यापार में विस्तार करते हुए, अच्छे फल प्राप्त कर सकेंगे। इससे आपको पूर्व में आ रही हर प्रकार की अपनी आर्थिक चुनौतियों में भी छुटकारा मिलेगा, जिससे आप अपनी रणनीति को अपनाते दिखाई देंगे। इसके अलावा पार्टनरशिप के व्यापार से जुड़े जातकों को, अपने साझेदार से संबंध बेहतर करने में मदद मिलेगी और आप दोनों के रिश्ते में आ रही इस घनिष्ठता से, आपको व्यापार में लाभ मिल सकेगा। जिसके बाद आप दोनों साथ मिलकर, कुछ नए प्रयोग करने का निर्णय भी ले सकते हैं।
आर्थिक
मकर राशि के जातकों के आर्थिक पक्ष पर नजर डाली जाए तो, आपके द्वादश भाव में सूर्य और शुक्र की उपस्थिति और महीने के उत्तरार्ध में मंगल की उपस्थिति भी इसी भाव में होने से, आपके खर्चों में तेजी आने के योग बनेंगे। परंतु पूर्वार्ध में मंगल के एकादश भाव में केतु का साथ होने के कारण, आपकी आमदनी में भी वृद्धि हो सकेगी। ऐसे में जितना संभव हो दिखावे में आकर अपने धन की बर्बादी करने से बचें, और धन संचय को लेकर घर के बड़ों से सलाह-मशवरा लें।
वहीं यदि आप व्यापार से जुड़े हैं तो, आपको भी अपने व्यापार में विस्तार करने से अच्छा लाभ होने की संभावना है। जिससे आप अपनी हर प्रकार की पूर्व की आर्थिक तंगी से निजात पाते हुए, आर्थिक स्थिति मजबूत करने में पूरी तरह सफल होंगे। हालांकि कुछ जातक अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए या स्वयं के किसी महत्वपूर्ण काम के लिए, किसी प्रकार का कोई ऋण या कर्ज लेने का भी प्लान कर सकते हैं। परंतु ऐसा कुछ भी करने से पहले किसी विशेषज्ञ या बुजुर्ग की सलाह ज़रूर लें।
स्वास्थ्य
स्वास्थ्य के लिहाज से, जनवरी का यह महीना मकर राशि के जातकों के लिए मध्यम रहेगा। क्योंकि इस दौरान आपको यूँ तो कोई बड़ा रोग परेशान नहीं करेगा, लेकिन स्वास्थ्य से संबंधी कुछ छोटी-छोटी समस्याएं आपको होने की आशंका रहेगी। साथ ही इस माह आपकी राशि के एकादश भाव में, लाल ग्रह मंगल और केतु जबकि द्वादश भाव में शुक्र की सूर्य देव के साथ उपस्थिति के कारण, आपको कुछ नेत्र संबंधी विकार और रक्त संबंधी स्वास्थ्य समस्याएं संभव है। ऐसे में सावधानी बरतें और अधिक प्रदूषित व धूल वाली जगहों पर जाने से बचें। साथ ही आपको अपने खान-पान में हरी ताज़ी सब्जियों को शामिल करने की भी विशेष सलाह दी जाती है।
प्रेम व वैवाहिक
प्रेम संबंधी मामलों के लिए, मकर राशि के जातकों को इस समय ज्यादा अनुकूल परिणाम प्राप्त नहीं होंगे। खासतौर से प्रेम में पड़े जातकों के लिए, ये समयावधि थोड़ी कष्टदायक सिद्ध होगी। क्योंकि इस माह आपकी राशि के पंचम भाव में राहु की नकारात्मक स्थिति और साथ ही आपके एकादश भाव में मंगल और केतु का भी उपस्थिति होना, सीधेतौर पर आपको प्रेम जीवन में प्रतिकूल फल देगा। जिसके परिणामस्वरूप आपकी अपने प्रियतम के साथ तीखी बहस संभव है, जो न चाहते हुए भी इस कदर बढ़ जाएगी कि आपका रिश्ता टूटने तक की भी आशंका रहने वाली है। इसलिए आपके लिए इस माह बेहद सावधानी से आगे बढ़ना अधिक आवश्यक रहेगा। साथ ही कुछ जातकों के प्रियतम को स्वास्थ्य संबंधी कष्ट भी संभव है, जिसके कारण आप दोनों में कुछ दूरी आएगी। ऐसे में जितना संभव हो इस माह अपने प्रियतम का ध्यान रखें और उनके साथ किसी भी तरह के वाद-विवाद में न पड़े।
हालांकि इस राशि के विवाहित जातकों को, इस महीने मिश्रित परिणाम प्राप्त होंगे। क्योंकि आपके सप्तम भाव पर शनि और बुध देव की दृष्टि, आपके और जीवनसाथी के बीच कर्तव्य के बोझ और अपनी जिम्मेदारियों को निभाने की पूर्ण श्रद्धा के कारण, कुछ दूरी ला सकती है। इसके साथ ही 14 जनवरी को मंगल देव का राशि परिवर्तन, आपके दांपत्य जीवन में उतार-चढ़ाव की स्थिति का कारण बनेगा। जिसके चलते आप में कुछ अहंकार की वृद्धि भी देखी जाएगी और इससे आपका अपने जीवनसाथी के साथ हल्का-फुल्का विवाद भी संभव है।
पारिवारिक
मकर राशि के जातकों को इस माह अपने पारिवारिक जीवन में, मिश्रित फल प्राप्त होने के योग बनेंगे। क्योंकि इस समय आपके चतुर्थ भाव के स्वामी मंगल देव जी की एकादश भाव में छायाग्रह केतु के साथ उपस्थिति, आपकी माता जी को स्वास्थ्य कष्ट दे सकती है और इससे आपको भी मानसिक तनाव से दो-चार होना पड़ेगा। ऐसे में जितना संभव हो उनका ध्यान रखें और ज़रूरत पड़ने पर उन्हें किसी अच्छे डॉक्टर के पास लेकर जाएं।
परंतु इसी माह गुरु बृहस्पति का आपकी राशि के दूसरे भाव में उपस्थित होना, आपको घर-परिवार में शांति बहाल करने में मदद करेगा। जिसके परिणामस्वरूप आप अपने प्रयासों से घर की प्रतिकूल परिस्थितियों को, अपनी समझ से संभालने में सफल होंगे। इससे आपको अपने भाई-बहनों का भी पूरा सहयोग मिल सकेगा और आप उनकी आर्थिक मदद से अपने किसी कार्य को करने में सफल होंगे।
उपाय
शुक्रवार के दिन मां पार्वती को दूध और चीनी अर्पित करें।
शनिवार के दिन सूर्यास्त के बाद शनि-देव के सामने एक तेल का दीपक जलाएं।
शनि स्तोत्र का पाठ करें।
युवा विवाहित लड़कियों को हरी चूड़ियाँ या कपड़ा दान करें।
एक गिलास पानी लें और उसमें एक चम्मच नमक मिलाएं। सोते समय इस पानी को अपने सिरहाने के पास रखें और सोने से पहले हर रात इस पानी को बदलें।

कुंभ राशि 

 Kumbha Masik Rashifal 

January, 2022
सामान्य
कुंभ राशि के जातकों के जीवन में, यह महीना कई छोटे-बड़े बदलाव लेकर आ रहा है। यदि आप नौकरी करते हैं तो, आपको इस समय कार्यक्षेत्र पर थोड़ा सावधान रहने की ज़रूरत होगी। क्योंकि आशंका अधिक है कि आपका किसी कर्मी के साथ विवाद हो, जिसका नकारात्मक प्रभाव आपकी छवि को नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए जितना संभव हो कार्यस्थल पर दूसरों के साथ सपने संबंध बेहतर करके चलें। वहीं व्यापार से जुड़े जातकों के लिए समयावधि अनुकूलता लेकर आ रही है। वे अपने प्रयासों से सफलता हासिल करने और अपने व्यापार में विस्तार करते हुए, किसी सरकारी क्षेत्र या सरकारी अधिकारी से लाभ प्राप्त करेंगे।
छात्रों के लिए भी अवधि शुभ रहेगी। क्योंकि इस माह आपकी राशि के पंचम भाव में कई शुभ ग्रहों का योग, आपको शिक्षा में अपार सफलता देने वाला है। इससे उनकी एकाग्रता बढ़ेगी, साथ ही वे अपना प्रदर्शन बेहतर देने में भी सफल होंगे। खासतौर से ये समय ललित कला और राजनीति शास्त्र की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए विशेष अनुकूल रहने वाला है। जबकि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगे व विदेश जाकर पढ़ाई करने का सपना देख रहे छात्रों को, अभी कुछ और इंतज़ार करना पड़ सकता है। इसके अलावा पारिवारिक जीवन में आपको कुछ कष्टों का सामना करना होगा। क्योंकि आशंका है कि इस दौरान आपके माता-पिता या घर के किसी सदस्य को कोई स्वास्थ्य हानि होने से, घर-परिवार की शांति प्रभावित हो, जिसके कारण आप चाहकर भी परिस्थितियों को सुधारने में सफल नहीं होंगे। ये समय आपका अपने भाई-बहनों से भी किसी बात को लेकर विवाद का कारण बन सकता है, इसलिए शुरुआत से ही इस बात का ध्यान रखें और उनके साथ किसी भी तरह की बहस में न पड़े।
कुंभ राशि के मासिक प्रेम राशिफल के अनुसार, जनवरी 2022 आपकी लव लाइफ में अनुकूलता लेकर आएगी। खासतौर से महीने का पूर्वार्ध आपके रिश्ते में रोमांस और अपनेपन की कमी नहीं होने देगा, साथ ही इस समय आप प्रेमी के समक्ष खुलकर अपने दिल की बात कह सकेंगे। परंतु 16 जनवरी के बाद ग्रहों का फेरबदल आपके बीच कुछ समस्याएं उत्पन्न कर सकता है, इसलिए इस समय आपको विशेषरूप से सावधान रहने की ज़रूरत होगी। वहीं यदि आप शादीशुदा हैं तो, आपको बेहतर फल मिलने की संभावना है। क्योंकि यूँ तो इस पूरे ही महीने आप अपने दांपत्य जीवन का आनंद लेते दिखाई देंगे, लेकिन 14 जनवरी को जब सूर्यदेव अपना गोचर करते हुए, आपकी राशि के द्वादश भाव में विराजमान होंगे, तब आपका अपने जीवनसाथी के साथ कुछ विवाद संभव है। हालांकि संतान पक्ष के लिए अवधि शुभ ही रहेगी।
आर्थिक पक्ष के लिहाज़ से, इस माह कुंभ राशि के जातकों को मिले-जुले परिणाम प्राप्त होने वाले है। क्योंकि ये समय नौकरीपेशा जातकों और व्यापारी जातकों, दोनों की आमदनी में तो अच्छी बढ़ोतरी दर्शा रहा है, लेकिन इस समय उनके खर्चों में अपार वृद्धि होने से उन्हें कुछ समस्या से दो-चार होना पड़ेगा। ऐसे में अपने धन को अपनी बेकार की इच्छाओं पर बर्बाद न करते हुए, उसे एक सही बजट प्लान के अनुसार ही खर्च करना आपके लिए उचित रहेगा। खासतौर से महीने के उत्तरार्ध में आपके खर्चों में बढ़ोतरी आपको मानसिक तनाव दे सकती है, इसलिए अपना ध्यान रखें। वहीं अब बात करें आपके स्वास्थ्य जीवन की तो, इस पूरे ही महीने आपके द्वादश भाव में आपके राशि स्वामी शनि देव की स्थिति और 14 जनवरी के बाद सूर्यदेव का भी उनके साथ युति करना, आपको सेहत के प्रति इस माह विशेष सावधानी बरतने की सलाह दे रहा है। अन्यथा आपको स्वास्थ्य में आ रही लगातार गिरावट के कारण, बहुत सी परेशानी उठानी पड़ सकती है।
कार्यक्षेत्र
कुंभ राशि के नौकरी पेशा जातकों के लिए, ये माह उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। दशम भाव में मंगल के साथ राहु - केतु का प्रभाव होने से आपको अपनी नौकरी को लेकर, इस समय अधिक सावधान रहने की ज़रूरत होगी। क्योंकि आशंका है कि कार्यस्थल पर आपकी किसी से कहासुनी या झगड़ा हो, जिसके कारण आपको कुछ समस्याओं से दो-चार होना पड़ेगा। इसलिए जितना संभव हो अपने साथ काम कर रहे कर्मियों व अन्य सदस्यों से किसी भी बात को लेकर विवाद करने से बचें और उनके साथ अपने अच्छे संबंध बनाकर चले। साथ ही कई क्रूर ग्रहों का प्रभाव, आपका मन अपने काम में नहीं लगने देगा और आप अपने कई महत्वपूर्ण कार्यों को समय पर पूरा करने में असफल रहेंगे, इसकी वजह से भी आपको कई परेशानियां उठानी पड़ेगी।
वो जातक जो कारोबार से जुड़े हैं, उनके लिए यह महीना सामान्य से अच्छा ही रहेगा। सप्तम भाव के स्वामी सूर्य देव जी के एकादश भाव में होने से वे अपने सभी प्रयासों से सफलता अर्जित करते हुए, व्यापार में प्रमोशन कर अच्छा लाभ अर्जित करेंगे। ये समयावधि आपको किसी सरकारी क्षेत्र या सरकारी अधिकारी से भी, लाभ मिलने के योग बनाएगी। क्योंकि इस दौरान आप उनसे सहयोग प्राप्त करते हुए, किसी प्रकार की सब्सिड़ी या कोई पुरस्कार हासिल करेंगे। इसके अलावा कई जातकों को अपने व्यापार से जुड़ी कुछ यात्रा करने का भी अवसर मिलेगा, जिससे वे अपने व्यापार में सफलता हासिल करते हुए, मार्किट में अपने स्रोत बढ़ा सकेंगे।
आर्थिक
कुंभ राशि के जातकों को अपने आर्थिक जीवन में, इस महीने मिश्रित परिणाम प्राप्त होने वाले है। ये समय जहाँ नौकरीपेशा जातकों की आमदनी में अच्छी बढ़ोतरी लेकर आएगा, जिससे वे अपने किसी ऋण को चुकाने का फैसला ले सकते हैं। वहीं व्यापार से जुड़े जातकों को भी इस माह यूँ तो अच्छा धन लाभ होने के योग बनेंगे, परंतु इस समय उनके खर्चों में भी वृद्धि होने से उनका आर्थिक बजट बिगड़ सकता है। ऐसे में आपको धन संचय के लिए अतिरिक्त प्रयास के साथ ही, अपने खर्चों पर भी नियंत्रण रखने की सलाह दी जाती है। क्योंकि इस माह सबसे अधिक अपने खर्चों पर लगाम लगाना, आपके लिए चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। खासतौर से इस महीने के उत्तरार्ध में जब शनिदेव और बुध देव के साथ सूर्य देव भी आपके द्वादश भाव में आ जायेंगे तो आपके खर्चों में और अधिक उछाल आएगा, जिसके प्रति आपको शुरुआत से ही ध्यान देते हुए एक सही बजट प्लान के अनुसार ही अपना धन खर्च करने की ज़रूरत होगी। हालांकि इस समय कई जातकों को विदेश जाने का अवसर भी मिलेगा और यहाँ भी उन्हें अपने धन का एक बड़ा भाग खर्च करना पड़ सकता है।
स्वास्थ्य
अपनी सेहत को लेकर इस महीने, कुंभ राशि के जातकों को सावधान रहना होगा। क्योंकि इस दौरान आपके द्वादश भाव में आपके राशि स्वामी शनि देव विराजमान हैं और इसके साथ ही 14 जनवरी के बाद सूर्यदेव के भी उस भाव में गोचर करने से, आपका स्वास्थ्य कुछ कमज़ोर होने के योग बनेंगे। पिता-पुत्र (सूर्य-शनि) की ये युति आपको असंतुलित खान-पान के कारण, आपका हाजमा खराब करते हुए आपके लिए स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं में बढ़ोतरी लेकर आएगी। इसलिए आपको इस माह सबसे अधिक अपने खानपान का ध्यान रखते हुए, ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थों का सेवन करना चाहिए। साथ ही आपको इस समय अपना ईलाज घर पर ही करने से बचते हुए, आवश्यक होने पर तुरंत किसी अच्छे डॉक्टर से सहायता भी अवश्य लेने की हिदायत दी जाती है।
प्रेम व वैवाहिक
प्रेम में पड़े इस राशि के जातकों के लिए, जनवरी 2022 का यह महीना अनुकूलता लेकर आ सकता है। इस दौरान आपके और प्रियतम के रिश्ते में रोमांस और अपनेपन की वृद्धि होगी, जिससे आपको उनके समक्ष अपने दिल की बात कहने का मौका मिलेगा। साथ ही आप उनके साथ घूमने-फिरने या पार्टी करते हुए, उन्हें खुलकर अपने दिल की बातें कहने में सफल होंगे। परंतु महीने के मध्य, यानी 16 जनवरी के बाद मंगल के एकादश भाव में आ जाने से आपके प्रेम संबंधों में कुछ समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं, जिसके परिणामस्वरूप इस महीने का उत्तरार्ध आपके लिए खासतौर से कमजोर सिद्ध होगा। इसके अलावा ग्रहों की शुभ स्थिति के कारण, इस माह सबसे अधिक आपको 14 से 16 जनवरी के बीच के 2 दिन अपने रिश्ते में भाग्य का साथ मिलेगा और इससे आप दोनों के बीच की स्थिति में भी अनुकूलता देखी जाएगी।
अब बात करें इस राशि के विवाहित जातकों की तो, उनके दाम्पत्य जीवन के लिए माह अच्छा रहेगा। क्योंकि जहाँ इस महीने का पूर्वार्ध आपके लिए सबसे अधिक अनुकूल रहेगा, जिससे आपके जीवन में सामंजस्य बना रहेगा, तो वहीं उत्तरार्ध में आपको भी कुछ समस्याएं संभव है। इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण सूर्य देव का 14 जनवरी को अपना गोचर करते हुए, आपकी राशि के द्वादश भाव में विराजमान होना देखा जा सकता है। जिससे जीवनसाथी के साथ आपके संबंधों में कमी और खटास संभव है, इसलिए इस समय आपको अपने शादीशुदा जीवन के प्रति विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होगी। हालांकि देव गुरु बृहस्पति आपकी ही राशि में स्थित होकर आपके दांपत्य जीवन को संभालेंगे और आपकी संतान पक्ष के लिए समय बेहद शुभ रहेगा, क्योंकि ये वो समय होगा जब उनकी कला उभरकर बाहर आएगी।
पारिवारिक
पारिवारिक जीवन में कुंभ राशि के जातकों को, इस माह कई उतार-चढ़ावों का सामना करना होगा। चतुर्थ भाव में राहु की उपस्थिति और उस पर मंगल की दृष्टि होने से आशंका है कि घर-परिवार के वातावरण में अशांति हो, जिसके कारण आपका मन घर पर कम लगेगा। साथ ही कुछ जातकों के घर पर किसी सदस्य की अचानक सेहत में गिरावट भी आ सकती है या माता-पिता को कोई स्वास्थ्य कष्ट संभव है, जिसके परिणामस्वरूप घर पर परिस्थितियां कुछ तनावपूर्ण रहेंगी। आप चाहते हुए भी घरवालों की कुछ इच्छाओं को पूरा नहीं कर सकेंगे और इससे सदस्यों के बीच आपको सही मान-सम्मना भी प्राप्त नहीं होगा। यूँ तो ये अवधि आपकी अपने भाई-बहनों से हल्की-फुल्की झड़प होने की भी आशंका दर्शा रही है, लेकिन बावजूद आप हर विवाद को हल करते हुए उनसे अपने संबंध बेहतर करने में सफल होंगे। ऐसे में इस दौरान सबसे अधिक अपने माता-पिता की सेहत का ध्यान रखें और घर पर किसी के साथ भी किसी भी तरह की बहस में न पड़े।
उपाय
दिन में 108 बार 'ॐ नमः शिवाय' का जाप करें।
गरीब बच्चों को दूध और चीनी का दान करें।
सोमवार का व्रत रखें।
शिवलिंग पर जल और शक्कर चढ़ाएं।
सोने से पहले डेयरी उत्पाद न खाएं और न ही दूध पिएं।
काले आवारा कुत्तों को विशेष रूप से शनिवार को रोटियाँ खिलाएं।
अपने लिविंग रूम में रोज़ क्वार्ट्ज क्रिस्टल रखें।

मीन राशि 

 Meena Masik Rashifal 

January, 2022
सामान्य
राशिचक्र की अंतिम राशि मीन के जातकों के लिए, यह महीना किसी रोमांच से कम नहीं रहने वाला है। करियर के क्षेत्र में आपको अपार सफलता मिलेगी। क्योंकि इस समय आपकी राशि के दशम भाव में कई शुभ ग्रहों की स्थिति, नौकरीपेशा जातकों को अपने सभी नए व अधूरे पड़े कार्यों में अपार सफलता देने का कार्य करेगी। साथ ही वे अपने वरिष्ठ अधिकारियों से भी अपने संबंध सुधारते हुए, उनका सहयोग व अच्छी पदोन्नति हासिल करेंगे। वो जातक जो लंबे समय से अपने तबादले या स्थानपरिवर्तन का इंतज़ार कर रहे हैं, उन्हें भी इस समय भाग्य का साथ मिलने की उम्मीद है। वहीं व्यापार जातकों के जीवन में भी अनुकूलता आने वाली है। खासतौर से पार्टनरशिप के व्यापार से जुड़े जातकों को अच्छा मुनाफ़ा मिलने की संभावना है।
आपके शिक्षा राशिफल को देखें तो, विद्यार्थियों के लिए यूँ तो ये समय अच्छा रहेगा, परंतु आपको फिर भी अतिरिक्त मेहनत करने की ज़रूरत होगी। क्योंकि आशंका है कि किसी कारणवश निजी जीवन में चल रहे कुछ मुद्दे, आपकी शिक्षा को बाधित कर सकते हैं। वहीं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे जातकों को भी कुछ निराशा हाथ लगने की आशंका है। इसके अलावा पारिवारिक जीवन में इस माह आपको, पूर्वार्ध में अधिक शुभ फल प्राप्त होंगे। क्योंकि इस दौरान आपके माता-पिता की सेहत में सुधार आएगा, जिससे घर का वातावरण भी समृद्ध हो सकेगा। परंतु 16 जनवरी के बाद, आपके पिता को कुछ स्वास्थ्य कष्ट संभव है। इसलिए उनकी देखभाल करें और ज़रूरत पड़ने पर उन्हें किसी अच्छे डॉक्टर के पास लेकर जाएं।
प्रेम और वैवाहिक जीवन में, इस राशि के जातकों को बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे। क्योंकि आप अपनी प्यारी बातों व आकर्षित स्वभाव से, इस समय अपने प्रियतम का दिल जीत सकेंगे। जिससे आपके रिश्ते में प्रेम और रोमांस की वृद्धि होगी, साथ ही कुछ जातक प्रेमी संग किसी यात्रा पर भी जाने का प्लान करेंगे। लेकिन मध्य माह के बाद ग्रहों की बदलती चाल, आपके और साथी के बीच किसी विवाद का कारण भी बन सकती है, इसलिए इस दौरान सबसे अधिक सावधानी बरतें। इसके अलावा यदि आप शादीशुदा हैं तो, जनवरी का महीना सबसे अधिक आपके लिए अनुकूल रहेगा। आपका जीवनसाथी इस समय खुलकर आपका सहयोग करेगा, साथ ही आप दोनों एकसाथ किसी पारिवारिक मुद्दों पर विचार करते हुए, उससे जुड़ा निर्णय भी लेते दिखाई देंगे।
आर्थिक जीवन के लिहाज़ से, ये महीना मीन राशि के जातकों के लिए उत्तम रहेगा। फिर चाहे वे नौकरी करते हो या व्यापार से जुड़े हो, आपको इस दौरान अपार धन लाभ होने की संभावना रहेगी। वो जातक जो कोई निवेश करना चाह रहे थे, वे उसमे सफल होंगे। क्योंकि ये समय आपको लंबी अवधि वाले निवेश से अच्छा मुनाफा होने के योग बना रहा है। नौकरी में कार्यरत जातक भी, अपनी वेतनवृद्धि करने में सक्षम रहेंगे। परंतु बावजूद इसके आपका धार्मिक रुझान, आपसे इस समय कुछ धार्मिक कार्यों पर धन खर्च भी करवा सकता है। हालांकि स्वास्थ्य की दृष्टि से, आपको कुछ मिले जुले फल मिलने की उम्मीद है। जिसके परिणामस्वरूप इस माह आप कमर में दर्द, पिंडलियों में दर्द या गुप्त रोग संबंधी परेशानी से ग्रस्त रहेंगे।
कार्यक्षेत्र
करियर के क्षेत्र में इस राशि के नौकरीपेशा जातकों को, इस महीने सामान्य से अधिक अनुकूल फल प्राप्त होंगे। आपके करियर व कार्यक्षेत्र के दशम भाव में कई शुभ ग्रहों की स्थिति, आपको अपने सभी कार्यों में अपार सफलता देने का कार्य करेगी। इससे आप खुद को प्रोत्साहित करते हुए, अपने पूर्व के अधूरे पड़े कई महत्वपूर्ण कार्यों को भी समय पर पूरा करने में सक्षम होंगे। आपको अपने वरिष्ठ अधिकारियों से भी अपने संबंध बेहतर करते हुए, उनके बीच अपनी छवि में सुधार करने का अवसर मिलेगा, जिसके परिणामस्वरूप आप उनकी मदद से कार्यस्थल पर अच्छा लाभ अर्जित करने में सफल होंगे। साथ ही काम के प्रति आपकी लगन और निष्ठा देख, आपके वरिष्ठ अधिकारियों से आपको अच्छी पदोन्नति मिल सकेगी। इसके अलावा वो जातक जो पिछले कई समय से तबादले का इंतज़ार कर रहे थे, उन्हें भी इस माह स्थानपरिवर्तन मिलने के योग बनते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि इस दौरान आपको जोश में आकर अपने होश न खोते हुए, किसी भी प्रकार का गलत निर्णय लेने से बचना होगा।
वहीं कारोबारियों के लिए भी समयावधि अनुकूलता लेकर आ रही है। क्योंकि इस दौरान आप अपने किसी दोस्त, कर्मी या करीबी के जरिए, अपने कारोबार में उत्तम लाभ प्राप्त कर सकेंगे। वो जातक जो पार्टनरशिप के व्यापार से जुड़े हैं, उन्हें भी शुभ ग्रहों की कृपा से अच्छा मुनाफ़ा मिलने की संभावना है। सप्तम भाव के स्वामी बुध देव की युति एकादश भाव में एकादश भाव के स्वामी शनि देव जी के साथ होने के कारण कई जातकों के लिए ये समय कुछ नई व्यवसायिक साझेदारी भी होने के योग बना रहा है। साथ ही आप अपनी काबिलियत के बल पर, कुछ नए सौदे भी अपने हक में करने में सक्षम रहेंगे। हालांकि किसी भी दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने से पहले, सभी दस्तावेज को ठीक से पढ़ें।
आर्थिक
धन से जुड़े मामलों को लेकर, इस राशि के जातकों को जनवरी के महीने में अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे। इस समय आपके धन भाव पर कई ग्रहों की अनुकूल दृष्टि, आपको धन लाभ होने के योग बनाएगी। आप इस दौरान एकादश भाव में स्वराशि के शनिदेव और बुध देव की युति के कारण कोई लंबे समय तक चलने वाला निवेश करने का फैसला ले सकते हैं, जिससे आपको भविष्य में अच्छा मुनाफा तो होगा ही, साथ ही आप उस निवेश को अपनी आमदनी के माध्यम में बदलते हुए, उससे धन अर्जित करते रहेंगे। इससे आपको निरंतर आमदनी होती रहेगी और आप अपनी स्थिति बेहतर कर सकेंगे। वो जातक जो नौकरीपेशा है, ये समय उनके लिए भी अपनी नौकरी में अच्छी स्थिति दर्शा रहा है। इसके परिणामस्वरूप वे कार्यस्थल पर अपनी समझ और मेहनत से, अपनी वेतनवृद्धि करने में सक्षम रहेंगे। वहीं यदि आप व्यापार से जुड़े हैं तो, ये माह आपके लिए भी धन लाभ लेकर आ रहा है। यूँ तो आप इस दौरान अपने व्यापार में विस्तार करते हुए अच्छी आय अर्जित करेंगे, परंतु साथ ही आपका रुझान इस समय धार्मिक कार्यों की ओर भी होने से, आप बढ़-चढ़कर धार्मिक कामों में हिस्सा लेते हुए व उसपर अपना कुछ धन खर्च करते भी दिखाई देंगे।
स्वास्थ्य
स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से इस राशि के जातकों के लिए यह महीना मिलाजुला रहेगा क्योंकि इस दौरान जहाँ कुछ जातक कमर में दर्द और पिंडलियों में दर्द की समस्याओं से परेशान रहेंगे तो वहीं, कुछ जातकों को किसी प्रकार की कोई पित्त प्रकृति संबंधी परेशानी भी संभव है। ऐसे में आपको अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की ज़रूरत होगी। आशंका ये भी है कि असंतुलित भोजन भी आपके स्वास्थ्य में गिरावट का कारण बने, इसलिए योगाभ्यास और सही दिनचर्या को अपनाकर इस राशि के लोग खुद को फिट रख सकते हैं।
प्रेम व वैवाहिक
प्रेम संबंधी मामलों के लिए, इस राशि के जातकों को इस माह अनुकूल फल मिलने की उम्मीद है। इस दौरान आप अपनी प्यार भरी बातों से, प्रियतम का दिल जीतने में पूरी तरह सफल होंगे। साथ ही आप उनके साथ कही घूमने-फिरने जाने का प्लान भी कर सकते हैं, और यहाँ आपको एक-दूसरे के साथ अच्छा समय व्यतीत करने के कई अवसर भी मिलने की उम्मीद है। हालांकि सभी ग्रहों की स्थिति देखें तो, प्रेम में पड़े जातकों के लिए इस महीने का पूर्वार्ध अधिक अनुकूल रहेगा, क्योंकि उत्तरार्ध में मंगल देव की दृष्टि पंचम भाव पर होने से आपकी आपस में कुछ हल्की-फुल्की नोकझोक होने की आशंका रहेगी। इसलिए इसका भी ध्यान रखें और पार्टनर के साथ किसी भी विवाद को ज्यादा न बढ़ाएं, तभी आप स्थितियों को बेहतर करने में सक्षम होंगे।
अब बात करें इस राशि के शादीशुदा जातकों की तो, उनके लिए भी जनवरी का ये माह विशेष शुभ रहने वाला है। क्योंकि इस समय आपको अपने जीवनसाथी का पूरा साथ मिलेगा और उनकी मदद व सहयोग से ही आप उनके साथ अपने कई पारिवारिक मुद्दों पर विचार करते हुए, उससे जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय लेने में सफल रहेंगे। वहीं आपकी संतानपक्ष के लिहाज़ से ये माह मध्यम ही रहेगा।
पारिवारिक
मीन राशि के जातकों को अपने पारिवारिक जीवन में, यूँ तो महीने के शुरुआत में सामान्य से अधिक उत्तम फल प्राप्त होंगे। क्योंकि इस दौरान आपके माता-पिता को अपनी पूर्व की हर शारीरिक समस्या से निजात मिल सकेगी, जिससे आप भी खुद को तनाव मुक्त रखने में सक्षम होंगे। परंतु 16 जनवरी के बाद, ग्रहों का फेरबदल आपको कुछ परेशानियां दे सकता है। इसके परिणामस्वरूप सबसे अधिक आपके पिता को कुछ स्वास्थ्य से जुड़ी चुनौतियां का सामना करना होगा, इसलिए जितना संभव हो उनकी देखभाल करें और हर स्थिति में उनके साथ खड़े रहें। साथ ही कई जातकों के भाई-बहनों का मूडी रवैया भी, उनके लिए कुछ परेशानी का कारण बन सकता है। क्योंकि अपने बदलते स्वभाव के कारण आपके भाई-बहन बात-बात पर आप पर गुस्सा करते दिखाई देंगे।
उपाय
"श्री गायत्री मंत्र” का प्रतिदिन 108 बार जप करें।
तांबे के बर्तन में जल लेकर, उसमें गुड़ मिलाकर प्रतिदिन सुबह सूर्य देव को अर्घ्य दें।
अपने घर में अपने पिता, बूढ़े-बुजुर्गों और पितातुल्य इंसानों का सम्मान करें। इसके लिए प्रत्येक सुबह उनके पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेना ना भूलें।
रविवार को गाय को गुड़ अवश्य खिलाएं।
रविवार को उपवास का पालन करें।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...