मानो या ना मानो Akshay Kumar की फिल्म बच्चन पांडे पर पडा आधे अक्षर व अं की बिंदी का विपरीत असर
![]() |
मानो या ना मानो akshay kumar की फिल्म बच्चन पांडे पर पडा आधे अक्षर व अं की बिंदी का विपरीत असर |
जैसा कि हमने अपने पिछले दो ब्लॉक में अं की बिंदी व नाम में आधे अक्षर के विपरीत असर को बताया था उसी प्रकार हम अपने इस ब्लॉग में अक्षय कुमार जी की फिल्म बच्चन पांडे के विषय में आपको बताने जा रहे हैं|
जिस प्रकार एक डॉक्टर अपने मरीज के बीमार होने से पहले उसे सावधानियां या बीमार होने के बाद उसे दवाइयां देता है और उस पर विचार करता है कि इस तरीके की बीमारी उसे क्यों हुई है उसी प्रकार हम फिल्म पर करने जा रहे हैं कि फिल्म के साथ सब कुछ अनुकूल होते हुए भी फिल्म ज्यादा नहीं चल पाई, हमने एक ब्लॉग पूर्व में अक्षय कुमार जी के विषय में लिखा था जिसमें हमने उनके लिए शुभ अंक फिल्मों के विषय में बताया था| बच्चन पांडे फिल्म का योग भी एक [1] है जो कि अक्षय कुमार के अनुकूल ही है परंतु फिर भी यह फिल्म नहीं चल पाई इसका कारण फिल्म के नाम में आया आधा च है जो कि मंगल ग्रह का प्रतीक है जो ऊर्जा चेतना और तीव्रता प्रदान करने वाला ग्रह है और इसी च अक्षर के आधे हो जाने पर फिल्म की कुशलता पर प्रश्न चिन्ह लग गया है अक्षय कुमार जी के नाम को यदि हम देखें तो उनके नाम का योग भी 1 है जिसका स्वामी ग्रह सूर्य है और बच्चन पांडे उनका योग भी एक है 1 अंक के कारण अक्षय कुमार जी की ख्याति में में कभी कमी नहीं आई है लेकिन फिल्म के नाम के कारण फिल्म से जुड़े सभी कलाकारों की ख्याति को हानि पहुंची है | फिल्म में सभी चीजे जैसे कहानी, संवाद, कलाकार निर्माता और निर्देशक अनुकूल है परन्तु इस टीम को दर्शाने वाला नाम यानि फिल्म का नाम अनुकूल नहीं रहा|
फिल्म का नाम यदि पिछली फिल्मों की तरह पूर्ण होता जेसे = खिलाडी, बॉस, मोहरा तो पूरी टीम के लिए अनुकूल और ख्याति प्रदान करने वाला होता | फिर भी मेरी गणना के अनुसार अप्रैल माह में यह फिल्म लाभ दे सकती है |
0 टिप्पणियाँ