![]() |
Budh Gochar 2023 The luck of people of these zodiac signs will shine due to the changed movement of Mercury |
Budh Gochar 2023 बुध की बदली चाल से चमक उठेगी इन राशि के लोगों की किस्मत तो इनको होना होगा सतर्क:
ज्योतिष में बुध ग्रह
ज्योतिष में बुध ग्रह को एक शुभाशुभ ग्रह माना गया है अर्थात यह अन्य ग्रहों की संगति के अनुरूप फल देता है। अगर यह कुंडली में शुभ ग्रहों के साथ मौजूद होता है तो यह व्यक्ति को शुभ फल प्रदान करता है और क्रूर ग्रहों के साथ होने पर यह अशुभ फल भी दे सकता है।
जिन जातकों की जन्म कुंडली में बुध मजबूत अवस्था में होता है तो ऐसे जातकों के संवाद शैली कुशल होती है, यह हाज़िर जवाबी होते हैं और अपनी बातों से सबका मन मोहना जानते हैं। वहीं इसके विपरीत अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में बुध पीड़ित अवस्था में होता है या किसी क्रूर ग्रह के साथ मौजूद होता है तो व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक समस्याएं उठानी पड़ती हैं। ऐसी स्थिति में व्यक्ति अपनी बातें लोगों के सामने सही ढंग से पेश कर पाने में असफल रहते हैं और इन्हें अपने व्यवसाय में हानि उठानी पड़ सकती है।
वैदिक ज्योतिष में Budh का Gochar:
Budh Gochar 2023 ग्रहों के राजकुमार बुध देव 28 दिसंबर को सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर वक्री चाल चलकर धनु राशि से निकलकर वृश्चिक राशि में प्रवेश कर चुके है । इस राशि में बुध देव कुल मिलाकर 10 दिनों तक रहेंगे। इसके पश्चात वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में प्रवेश करेंगे। 02-01-2024 को बुध देव 09:16 पर मार्गी होंगे।
इसके बाद बुध 2 जनवरी 2024 को अपनी चाल में परिवर्तन करते हुए और 7 जनवरी 2024 को रात्रि 09:16 पर धनु राशि में गोचर कर जायेंगे । ऐसे में जानना बेहद ही खास है की कम समय के लिए होने वाले इस गोचर के दौरान बुध सभी 12 राशियों को किस तरह से प्रभावित करने वाले है,
Budh Gochar 2023 में 28 दिसंबर को हुए राशि परिवर्तन से ग्रहों के राजकुमार बुध देव मकर, कुंभ और मीन राशियों की किस्मत विशेष रूप से चमकाने वाले है
Meaning of Retrograde Motion वक्री गति का अर्थ?
किसी भी ग्रह का वक्री होना वह प्रक्रिया है, जब कोई भी ग्रह अपनी सामान्य दिशा की बजाए उल्टी दिशा यानी विपरीत दिशा में चलता हुआ प्रतीत होता है तो उसे वक्री ग्रह कहा जाता है। वास्तव में कोई ग्रह उल्टा नहीं चलता लेकिन परिभ्रमण पथ की स्थिति के अनुसार ऐसा प्रतीत होता है कि वह उल्टी दिशा में जा रहा है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार, वक्री ग्रह किसी भी जातक के जीवन में विशेष प्रभाव डालते हैं। आमतौर पर ग्रह की वक्री अवस्था को अच्छा नहीं कहा जाता है। ऐसा माना जाता है कि यह जीवन में कठिनाई और बहुत परेशानी लाता है, लेकिन वास्तव में यह सच नहीं है क्योंकि वक्री बुध हमेशा कठिनाई और दुर्भाग्य नहीं लाता, बल्कि इस दौरान ग्रह बहुत शक्तिशाली हो जाते हैं और कुंडली में ग्रहों की दशा के अनुसार परिणाम देते हैं।
What is one-way speed [MARGI] मार्गी गति क्या है?
ज्योतिष में "मार्गी" शब्द एक ग्रह की गति को दर्शाता है जब ग्रह अपनी वक्री गति से मार्गी अवस्था में आकर सामान्य रूप से आगे की ओर बढ़ना शुरू कर देता है। मार्गी अवस्था वक्री अवस्था के विपरीत होती है | इससे ये ज्ञात होता है कि ग्रह अब अपनी सामान्य गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं | वैदिक शास्त्रों में ये भी माना गया है कि जब कोई ग्रह वक्री से मार्गी दिशा में अपनी गति बदलता है तो पृथ्वी से देखने पर ऐसा प्रतीत होता है कि वे कुछ अवधि के लिए उसी स्थान पर यात्रा करना बंद कर देता है। इस स्थिति में वो ग्रह प्रत्यक्ष रूप से सीधी चाल चलने की तैयारी करता हुआ नज़र आता है।
![]() |
Budh Gochar 2023 The luck of people of these zodiac signs will shine due to the changed movement of Mercury |
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के अनुकूल प्रतीत होता नहीं दिख रहा है और जातकों के लिए यह समय कुछ चुनौतीपूर्ण समय सिद्ध हो सकता है क्योंकि आशंका है कि इस दौरान आप बातचीत के कारण किसी विवाद या झगड़े में पड़े। बुध के वक्री अवस्था में आठवें भाव में गोचर करना आपके स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है। कोई पुरानी बीमारी आपको दोबारा परेशान कर सकती है। जैसे- आप त्वचा की समस्याओं या गले से संबंधित किसी बीमारी से पीड़ित हो सकते हैं या अचानक होने वाली घटनाओं के कारण आप तनाव में आ सकते हैं। 02 जनवरी 2024 सुबह 09:16 के बाद बुध मार्गी होने पर आपको कई सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे।
![]() |
Budh Gochar 2023 The luck of people of these zodiac signs will shine due to the changed movement of Mercury |
वृषभ राशि
बुध का वक्री अवस्था में गोचर करना आपके वैवाहिक जीवन के लिए प्रतिकूल साबित हो सकता है, खासकर उन लोगों के लिए जो अपने रिलेशनशिप को शादी में बदलने का प्रयास कर रहे हैं। यदि आप अपने साथी को अपने परिवार से मिलवाने की योजना बना रहे थे तो, इस दौरान योजना को स्थगित कर दें या आगे के लिए टाल दें क्योंकि यह आपके लिए अवधि अनुकूल प्रतीत नहीं हो रही है।इसके अलावा, जो लोग पारिवारिक व्यवसाय में शामिल हैं या परिवार के किसी सदस्य के साथ मिलकर बिज़नेस शुरू करने की योजना बना रहे हैं, उनके लिए भी बेहतर होगा कि इस प्लान को अभी कुछ दिनों के लिए टाल दें। आपको कुछ स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है या आपकी प्रतिष्ठा को हानि पहुंच सकती है। 02 जनवरी 2024 सुबह 09:16 के बाद बुध मार्गी होने पर आपको कई सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे।
![]() |
Budh Gochar 2023 The luck of people of these zodiac signs will shine due to the changed movement of Mercury |
मिथुन राशि
बुध के समय अपनी माता के स्वास्थ्य पर ध्यान दें व उनकी अच्छे से देखभाल करें | आपके घरेलू उपकरणों में भी कुछ खराबी दे सकता है। इस बात के भी आसार है कि इस दौरान आपके वाहनों में कुछ समस्या के कारण आपको उसपर अधिक खर्च करना पड़े। इसके अलावा, इस दौरान आपको कोई बीमारी घेर सकती है या कोई पुरानी बीमारी फिर से पुनर्जीवित हो सकती है। इसके अलावा, बारहवें भाव पर वक्री बुध की दृष्टि आपके स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है। ऐसे में अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान दें। 02 जनवरी 2024 सुबह 09:16 के बाद बुध मार्गी होने पर आपको कई सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे।
![]() |
Budh Gochar 2023 The luck of people of these zodiac signs will shine due to the changed movement of Mercury |
कर्क राशि
कर्क राशि के जो जातक प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें इस दौरान से किसी कारणवश देरी का सामना करना पड़ सकता है या उनकी परीक्षा स्थगित हो सकती है। कर्क राशि की जो महिलाएं गर्भवती हैं, उन्हें इस अवधि में कुछ चो लोग किसी रिलेशनशिप में हैं, उनके रिश्ते में गलतफहमी पैदा होने के आसार है इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि एक-दूसरे को समझने के प्रयास करें, अपने बेहतर संवाद व अच्छी बॉन्डिंग के माध्यम से एक मजबूत बंधन विकसित करने की कोशिश करें। इस समय सट्टेबाजी आदि पर पैसा लगाने की वजह से आपको नुकसान भी उठाना पड़ सकता है और संभावना इस अवधि किसी भी प्रकार का निवेश न करें अन्यथा आपको भारी हानि हो सकती है। 02 जनवरी 2024 सुबह 09:16 के बाद बुध मार्गी होने पर आपको कई सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे।
![]() |
Budh Gochar 2023 The luck of people of these zodiac signs will shine due to the changed movement of Mercury |
सिंह राशि
बुध वह ग्रह है जो आपके वित्त को नियंत्रित करता है इसलिए बुध का वक्री अवस्था में गोचर करने के परिणामस्वरूप आपको धन संबंधी समस्या से दो-चार होना पड़ सकता है। आपको धन की हानि हो सकती है या आपका पैसा कहीं फंस सकता है। ऐसे में, कोशिश करें कि इस अवधि कोई भी जोखिम न उठाएं। बुध गोचर काल के दौरान वाद-विवाद या झगड़ा हो सकता है। सिंह राशि के जो जातक सरकारी अधिकारी, प्रेरक वक्ता, सट्टा निवेशक या मीडिया के क्षेत्र से जुड़े हैं, उन्हें इस दौरान अधिक जागरूक रहने और अपने कार्यों को समय पर पूरा करने का सुझाव दिया जाता है। इसके अलावा स्वच्छता बनाए रखने के साथ-साथ अपने खानपान पर नज़र रखें। 02 जनवरी 2024 सुबह 09:16 के बाद बुध मार्गी होने पर आपको कई सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे।
![]() |
Budh Gochar 2023 The luck of people of these zodiac signs will shine due to the changed movement of Mercury |
कन्या राशि के जातकों के लिए यह अवधि पत्रकारों के लिए अनुकूल न रहने की संभावना है क्योंकि आपको अच्छे परिणाम मिलते नज़र नहीं आ रहे हैं और आप अपने कौशल का प्रदर्शन करने में असमर्थ हो सकते हैं। आपके स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक साबित हो सकता है। इसके अलावा, इस दौरान अपने पिता, गुरु और मार्गदर्शकों के साथ बात करते समय अपने शब्दों पर नियंत्रण रखें क्योंकि आपके द्वारा बोले गए गलत शब्दों से उन्हें ठेस पहुंच सकती है। उनकी सेहत का ध्यान रखते हैं । 02 जनवरी 2024 सुबह 09:16 के बाद बुध मार्गी होने पर आपको कई सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे।
![]() |
Budh Gochar 2023 The luck of people of these zodiac signs will shine due to the changed movement of Mercury |
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए यह अवधि आर्थिक जीवन में लिए प्रतिकूल हो सकती है। आपके खर्चों में अचानक वृद्धि हो सकती है या किसी प्रकार की बड़ी हानि का सामना करना पड़ सकता है। बुध का वृश्चिक राशि में गोचर काल के दौरान आपको एक प्रोजेक्ट के लिए ढेर सारी समस्याओं और चुनौतियों के साथ कई यात्राएं करनी पड़ सकती है। अपनी वाणी पर नियंत्रण खो सकते है और इससे आपको नुकसान पहुंच सकता है। आपको उनके स्वास्थ्य की देखभाल करने की आवश्यकता हो सकती है। 02 जनवरी 2024 सुबह 09:16 के बाद बुध मार्गी होने पर आपको कई सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे।
![]() |
Budh Gochar 2023 The luck of people of these zodiac signs will shine due to the changed movement of Mercury |
वृश्चिक राशि
बुध गोचर वृश्चिक राशि के जातकों के लिए अनुकूल प्रतीत नहीं हो रहा है, विशेषकर जो जातक राजनीतिक नेता, प्रेरक वक्ता या किसी मीडिया के क्षेत्र से जुड़े हैं, आपको अपने आर्थिक जीवन पर भी नजर रखने की सलाह दी जाती है। आपको कुछ स्वास्थ्य समस्याएं भी आ सकती है। इस समय आपको त्वचा से संबंधित समस्या आ सकती है | इस समय लोन लेने से बचे | शेयर मार्केट से आपको हानि हो और आपका पैसा फंस जाए। इस अवधि बड़े भाई-बहनों या मामा के साथ आपके रिश्ते प्रभावित हो और सामाजिक दायरे में छवि खराब हो सकती है। 02 जनवरी 2024 सुबह 09:16 के बाद बुध मार्गी होने पर आपको कई सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे।
![]() |
Budh Gochar 2023 The luck of people of these zodiac signs will shine due to the changed movement of Mercury |
धनु राशि
धनु राशि वाले जो लोग पार्टनरशिप में व्यापार कर रहे हैं, उन्हें इस दौरान बातचीत की कमी के कारण गलतफहमी का शिकार होना पड़ सकता है और इस वजह से आपका व्यवसाय प्रभावित होने की संभावना है। यदि आप बिज़नेस में किसी नई चीज़ की शुरुआत करना चाहते हैं या नया व्यापार शुरू करना चाहते हैं तो कुछ समय के लिए इस योजना को आगे के लिए टाल दें क्योंकि यह अवधि इन कार्यों के लिए शुभ साबित होती नज़र नहीं आ रही है। जो जातक नौकरी पेशा हैं, उन्हें भी इस अवधि कार्यक्षेत्र में कई बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है। अपने सहकर्मियों के साथ गलतफहमी हो सकती है। प्रशासन से जुड़े कार्यों में चुनौतियों से दो-चार होना पड़ सकता है और कार्यभार सौंपने में देरी हो सकती है| आपके वैवाहिक जीवन में उतार-चढ़ाव आ सकता है। ऐसे में, अपने जीवन साथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें और बातचीत करते समय अपने शब्दों पर नियंत्रण रखें आपके द्वारा बोले गए शब्दों का गलत अर्थ निकल सकता है |
![]() |
Budh Gochar 2023 The luck of people of these zodiac signs will shine due to the changed movement of Mercury |
मकर राशि
इस अवधि आपको आर्थिक जीवन में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। कुछ गलत फैसलों की वजह से आपको धन की हानि हो सकती है। ऐसे में, इस दौरान उद्यम से जुड़े किसी भी प्रकार के निर्णय लेने से बचें। इसके अलावा, आपका अपने रिश्तेदारों या पिता तुल्य या चाचा या दोस्तों के साथ किसी प्रकार का विवाद हो सकता है। आपको सलाह दी जाती है कि इस दौरान अपने पिता, मास्टर्स और मार्गदर्शकों के साथ बात करते समय सावधानी बरतें उनसे विवाद हो सकता है और साथ ही, आपके शब्दों का गलत अर्थ निकाला जा सकता है अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें। बुध के राशि परिवर्तन से मकर राशि के जातकों को लाभ होगा। कारोबार से जुड़े लोगों को लाभ प्राप्त होगा । 10 दिनों में मकर राशि के कारोबार में तेजी आएगी। साथ ही धन लाभ के योग हैं। 02 जनवरी 2024 के बाद बुध मार्गी होने पर आपको कई सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे।
![]() |
Budh Gochar 2023 The luck of people of these zodiac signs will shine due to the changed movement of Mercury |
कुंभ राशि
यदि आपका खुद का व्यापार है तो आपको अपने कार्य में बार-बार रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है और यदि आप पार्टनरशिप में बिज़नेस कर रहे हैं तो साझेदारों के साथ गलतफहमी हो सकती है। वहीं यह अवधि नौकरीपेशा जातकों के लिए भी कई समस्याएं लेकर आ सकती है और कई कारणों की वजह से आपको काम में देरी का सामना भी करना पड़ सकता है। कुंभ राशि के जो छात्र किसी की परीक्षा विशेष की तैयारी कर रहे हैं उन्हें भी कई बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है और साथ ही, काम में देरी हो सकती है। वहीं जो लोग रिसर्च के कार्यों से जुड़े हैं उन्हें भी इस दौरान बड़ी सावधानी से चलने की आवश्यकता है। 02 जनवरी 2024 के बाद बुध मार्गी होने पर आपको कई सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे। इस राशि के जातकों को बुध के राशि परिवर्तन से करियर और कारोबार में लाभ होगा। अगर नौकरी की तलाश में है, तो इस दौरान नौकरी मिल सकती है। साथ ही कारोबार में भी वृद्धि होगी।
![]() |
Budh Gochar 2023 The luck of people of these zodiac signs will shine due to the changed movement of Mercury |
मीन राशि
मीन राशि के पुरुष जातकों का इस दौरान अपनी माता और जीवनसाथी के साथ वाद-विवाद हो सकता है और इस वजह से रिश्तों में खटास आ सकती है। आर्थिक जीवन के लिए भी यह अवधि अनुकूल न रहने की संभावना है | कोई पुरानी बीमारी फिर उभर कर आपको परेशान करें। आपके घरेलू उपकरणों या वाहनों में खराबी आ सकती है। इस अवधि आपको अपनी वाणी पर भी नियंत्रण रखने की सलाह दी जाती है, विशेषकर अपने पिता, गुरु और मार्गदर्शकों के साथ बात करते समय अपने शब्दों का विशेष ध्यान दें | बुध राशि परिवर्तन के दौरान मीन राशि के जातकों को भाग्य का साथ मिलेगा। रुके हुए सारे काम बन जाएंगे। करियर और कारोबार में मन मुताबिक सफलता मिलेगी। नौकरी बदलने की सोच रहे हैं, तो समय अनुकूल है। प्रमोशन के भी योग हैं।
(Disclaimer:इस लेख में दी गई जानकारी के आधार पर कोई भी निर्णय लेने से पूर्व आप के जीवन पर इसकी सटीकता व प्रमाणिकता के लिए कृपया अपनी कुंडली किसी योग्य ज्योतिष की सलाह ले | उपरोक्त लिखित जानकारी मेरे अपने अनुभव के आधार पर ग्रहों की गणना के अनुसार दी गई है |)
0 टिप्पणियाँ