कुछ इस तरह होगा कलयुग का खात्मा, भगवान श्री कृष्ण ने 5 हज़ार साल पहले बता दी थी ये बातें…
जब महाभारत
काल समाप्त हो चुका था और पांचो पांडव की विजय हो गई थी, तो पांचों पांडवों ने श्री कृष्ण भगवान जी से
पूछा कि अब आगे आने वाला युग कैसा होगा। श्री कृष्ण जी ने बड़ी शालीनता से उन
पांचों पांडवों को कहा कि अगर आप आने वाले युग के बारे में जानना चाहते है तो आप
पांचों भाई वन में घूम कर आओ और वहां पर आप जो कुछ भी देखो वह मुझे आकर बताना। और
फिर वह पांचो पांडव वन की ओर चल दिय और वहां जाकर जो उन्होंने देखा वह वाकई में
आश्चर्यचकित कर देने वाला था।
पांचों पांडव
वन से वापस लौटे और पांचों भाई श्री कृष्ण भगवान जी के पास आकर एक-एक करके बताने
लेकर जो जो उन्होंने वन में देखा। सबसे पहले भाई ने बोला कि मैंने एक बड़े से पंछी
को देखा है और उसके पंखों पर वेदों की रचना की गई थी, लेकिन वह जानवरों का मांस खा रहा था। उसके बाद
अर्जुन ने बताया, कि मैंने भी
जंगल में ऐसी ही पक्षी को देखा था। श्री कृष्ण जी ने इन दोनों भाइयों को कहा कि बस
आप समझ जाइए कि ये आने वाला कलयुग है कलयुग इसी तरीके का होने वाला है । इसमें
प्रत्येक व्यक्ति अपने आप को बुद्धिमान समझेगा, उसको बुद्धिमान भी कहा जाएगा लेकिन वह हमेशा
दूसरों का नुकसान करने के लिए तत्पर रहेगा। और स्वार्थी होगा।
तब दूसरा
पांडव भाई आया उसने बोला कि मैंने एक बड़ा सा पर्वत देखा जो कि धरती की ओर गिरा आ
रहा जो कि बड़े-बड़े वृक्षों के माध्यम से भी नहीं रुक रहा है। लेकिन जब मैंने आगे
जाकर देखा तो वहां पर मात्र एक छोटे से पौधे ने उस बड़े पर्वत को रोक लिया था। इस
पर श्री कृष्ण जी ने मुस्कुराते हुए कहा, कि यह भी कलयुग का संकेत है, जिसमें सब की मति भ्रष्ट हो जाएगी, सब के सब व्यक्ति धन के आगे पीछे
भागने लगेंगे , वह धन को तो
प्राप्त कर लेंगे लेकिन अपने मन को शांत नहीं कर पाएंगे।
0 टिप्पणियाँ