अंगूठे में चांदी की रिंग धारण करने से शुक्र ग्रह को ठीक करने का अनोखा कारगर उपाए
अंगूठे मे चांदी की रिंग, ये आपके मनोबल को मजबूत करता है, दुनियां को आपकीं तरफ आकर्षित करता है ।
जीवन मे मानसिक शान्ति पाने के लिए इसको पहनते जिससे शुक्र धन व लक्ष्मी तथा भोग विलास के साधन देता है । जबकि चांदी का सम्भन्ध चन्द्रमा से होने के कारण जातक को मानसिक शान्ति के साथ साथ दैनिक जीवन को सुचारू रूप से चलाने के लिए धन भी मिलता है । क्योंकि चन्द्रमा कैश फ्लो का कारक ग्रह है , ये माता के स्वास्थ्य व उनके साथ रिश्तों को बेहतर करता है ।
सबसे बड़ी बात , जेब कभी भी खाली नही रहती , कही न कही से घन आता रहता है , व रोज के कार्य सुचारु रूप से सम्पन्न होते रहते है ।
जब शुक्र व चन्द्रमा शुभ परिणाम देने लगते है तो व्यक्ति का व्यक्तित्व चमकने लगता है , रात्रि में बेफिक्री भरी नींद आने लगती है । और अच्छी भरपूर नींद का हमारे स्वास्थ्य से गहरा नाता है ।
शुक्र भोग विलास व लक्जरी जीवन से अपना नाता रखता है । जिसका शुक्र मजबूत होता है , वो जीवन के सभी सुख आसानी से हासिल कर पाता है ।
मूल रूप से कोई भी व्यक्ति मानसिक शान्ति के साथ रहना चाहता है , वो किसी से लड़ाई झगड़ा नही चाहते , लेकिन कुण्डली में बैठे अशुभ ग्रह जैसे राहु , शनि , सूर्य व मंगल के दुष्प्रभाव के कारण । वो मन कि शांति को आसानी से खो देते है , वो भी दूसरों के कारण ।
मुख्यतय प्रेमिका या पत्नी , माँ या भाई बहनों व पड़ोसियों के कारण , क्योंकि चन्द्रमा व शुक्र कही न कही कुन्डली में पाप प्रभाव को धारण कर रहा है ।
अशुभ ग्रहों के साथ होने या दृष्टि द्वारा , साथ ही शुक्र भी किसी पाप ग्रह के दुष्प्रभाव से पीड़ित होता है ।
अगर महिलाओ से नुकसान हो रहा है तो छल्ला जरूर पहने ।
अगर पुरुष साथी से नुकसान प्राप्त हो रहा है तो महिलाओ को छल्ला जरूर पहनना चाहिए ।
अतः यहा जातक या जातिका के लिए एक दुष्चक्र का निर्माण हो जाता है जिससे बाहर आने के लिए जातक या जातिका कोशिश करते है , इसलिए कुण्डली में शुक्र व चन्द्रमा अगर पाप प्रभाव में है । तो तुरन्त आने वाले दिनों में , शुभ मुहूर्त में अपने अंगूठे में चांदी कि अंगूठी धारण करे व अच्छे परिणाम प्राप्त करे ।
आपको बुध से सदबुद्धि , चन्द्रमा से मन कि शान्ति, शुक्र से धन व पत्नी तथा शनि व राहु जनित दुखो से राहत मिले शुक्र के अंगूठे में चांदी को धारण करने से मंगल भी अपने मित्र चन्द्रमा का साथ पाकर, अपने गुस्से व क्रोध को छोड़ देता है, या नियंत्रित कर लेता है, जिसका फायदा जातक के जीवन के विभिन्न हिस्सो में देखने को मिलता है । क्योंकि मंगल क्रोध व जोश का कारक ग्रह है जो कि शरीर मे रक्त को नियंत्रित करता है । अतः ह्रदय कि बीमारियों से बचाव के लिए भी जरूरी है कि हम चांदी कि अंगूठी धारण करे । जिससे शुद्ध रक्त जीवन को चलायमान रखे ।
चांदी की अंगूठी अपनी माता के हाथ से लेकर धारण करे, माता के पाँव छूकर आशीर्वाद प्राप्त करे, माता के आगे हाथ मे जल लेकर संकल्प ले कि आप रहते जीवन मे कभी भी गलत कार्य नही करेगे ।
व पूर्व में कोई गलत काम आपके हाथ से हुआ हो तो माता से क्षमा मांगे व आगे से न दोहराने का संकल्प ले ।
चांदी की जगह आप चाहे तो प्लेटिनम का छल्ला भी पहन सकते है, ये आपके व्यक्तित्व में चार चांद लगा देगा, महंगी धातु हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित करती है ।
चांदी की अंगूठी सोमवार के दिन धारण करे, पहले दूध व गंगाजल में उसे डुबाए, फिर साफ पानी से धो कर, साफ कपड़े से साफ कर ले, भगवान के चरणों मे रख दे, दो अगरबती जलाए । भगवान व अपनी माता का आशीर्वाद ले, जो इच्छा हो ईश्वर के सामने व्यक्त करे । फिर धारण करे ।
एक बार धारण करने के बाद इसे उतारे नही ।
चांदी का छल्ला आपको रंक से राजा बना सकता है ।
चांदी का छल्ला सोई हुई किस्मत को जाग्रत करता है ।
व भाग्य को आपकीं तरफ आकर्षित करता है ।
नीच, अस्त, पाप प्रभाव व अशुभ शुक्र के कारण जीवन नकारात्मक प्रभाव धारण कर लेता है । व शुभ व अच्छे कार्यो के भी अशुभ व गलत परिणाम मिलते है, प्रेमिका या प्रेमी से धोखा मिलता है, पार्टनर धोखा देता है, इन सभी से शुभ परिणाम हासिल करने के लिए चांदी का छल्ला धारण करे । व जीवन को खुशहाल बनाए ।
चांदी का छल्ला लड़कियां या महिलाएं बाए हाथ मे जबकि लड़के या पुरुष दाए हाथ मे धारण करे ।
सफलता व जीवन को सुगम व आसान बनाने व शुक्र की कृपा प्राप्त करने के लिए हर किसी को चांदी का छल्ला पहनना चाहिए
चांदी की अंगूठी हाथ मे धारण करते ही , कुछ दिनों में आपका कर्ज उतर जाएगा ।
बुध, सूर्य, शनि व राहु का दुष्प्रभाव आपके जीवन से खत्म हो जाएगा ।
जब बुध सुधार के परिणाम देगा तो बुद्धि सही रहेगी, सही निर्णय ले पाएंगे, व्यापार में मुनाफा मिलेगा । बुद्धि के प्रभाव से सामाजिक जीवन मे लाभ व यश प्राप्त करेंगे ।
सूर्य के सकारात्मक परिणाम हासिल होने लगेंगे, जिससे समाज मे मान सम्मान में वृद्धि होगी, घर के बुजुर्गो से धन प्राप्त होगा, आत्मबल में वृद्धि होगी, उच्च पद या सरकारी नोकरी प्राप्त होने की सम्भावना में वृद्धि होगी । पिता का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।
चन्द्रमा के शुभ प्रभाव में आते ही, मानसिक कमजोरी दूर होगी, जेब मे हमेशा धन रहेगा व उसमे वृद्धि होगी, अनावश्यक खर्चो में कमी होगी, माता का स्वास्थ्य ठीक होगा, चेहरे पर आकर्षण दिखने लगेगा । दिमाक शान्त रहेगा व मन उदास नही होगा । चेहरे पर खुशी छाई रहेगी ।
मंगल के सकारात्मक परिणाम मिलने से, जोश में वृद्धि होगी , खिलाड़ियों को नए अवसर मिलेगे, चेहरे पे लालिमा की वृद्धि होगी, क्रोध कम होगा । छोटे भाई बहनों का सहयोग मिलेगा
शनि के दुष्प्रभाव कम होगे, जिससे जीवन बाधा रहित होगा, दुख पीड़ा व चिन्ता से मुक्ति मिलेगी ।
राहु के कारण अब तक जो निर्णय गलत हो रहे थे, वो सही होने लगेगे, राजनीति में जाने का अवसर मिलेगा, सामाजिक प्रभाव बढ़ेगा । दूरगामी सोच से दूरगामी परिणाम हासिल होगे, जुए, सट्टे व लाटरी से लाभ होगा ।
शुक्र के शुभ प्रभाव देने से पत्नी, प्रेमिका व माता से रिश्ते सुधरेंगे प्रेम प्यार व अपनत्व की आप पर बरसात होगी । महिलाओ से लाभ मिलेगा, घर मे लक्ष्मी आने लगेगी । सब तरफ सकारात्मक माहौल बनेगा । लोग आपकीं तरफ आकर्षित होंगे । आपका प्रभाव लोगो पर पड़ने लगेगा ।
काफी फायदे है, चांदी की अंगूठी को धारण करने के ।
जिन घरों में चांदी के बर्तन होते है व चांदी की वस्तुएं होती है, उन घरों में सुख सम्रद्धि का वास होता है, लक्ष्मी का वास होता है ।
मेरे लेख को समय देने के लिए आपका आभार, आशा है लेख आपको पसंद आया होगा |
1 टिप्पणियाँ
Very useful and simple to adopt ...Thank you
जवाब देंहटाएं