G-B7QRPMNW6J Ajj ka Rashifal 21 Feb 2022 : कर्क, सिंह, धनु और मकर राशि वालों के लिए लाभ पाने का दिन
You may get the most recent information and updates about Numerology, Vastu Shastra, Astrology, and the Dharmik Puja on this website. **** ' सृजन और प्रलय ' दोनों ही शिक्षक की गोद में खेलते है' - चाणक्य - 9837376839

Ajj ka Rashifal 21 Feb 2022 : कर्क, सिंह, धनु और मकर राशि वालों के लिए लाभ पाने का दिन

AboutAstrologer

Ajj ka Rashifal 21 Feb 2022 : 

कर्क, सिंह, धनु और मकर राशि वालों के लिए लाभ पाने का दिन, आज शुभ दिन, नौकरी की तलाश पूरी होगी, बिजनेस को गति मिलेगी, हनुमान जी की बरसेगी कृपा

Ajj ka Rashifal 21 Feb 2022 : कर्क, सिंह, धनु और मकर राशि वालों के लिए लाभ पाने का दिन
Ajj ka Rashifal 21 Feb 2022 : कर्क, सिंह, धनु और मकर राशि वालों के लिए लाभ पाने का दिनhttp://www.jyotishwithakshayji.com/2022/02/ajj-ka-rashifal-21-feb-2022.html
मेष-आज धन लाभ होगा. ग्रहों की स्थिति अनुकूल है जिसकी वजह से आज पैसा आना निश्चित है. मन में चल रही इच्छा पूरी होगी. आज का दिन आपके लिए नई सौगात लेकर आएगा. आज बिगड़े काम भी बन जाएंगे. शिव का आशीर्वाद लेकर दूध से अभिषेक करें

वृष- आज आपको आत्म-विश्लेषण की आवश्यकता पड़ेगी. आज हो सकता है आपको अपनी गतिविधियों पर दुबारा से सोच विचार करना पड़े. आज आपके सहयोगियों की संख्या बढ़

सकती है. आज आपकी इन्वॉल्वमेन्ट सोशल कामों में ज्यादा रहने के योग हैं. मंगल आ गए हैं आपकी राशि में गुड़ का दान करें.

मिथुन- आज रुके हुए काम पूरे हो होंगे. सरकारी कामों में अफसरों का सहयोग प्राप्त होने के योग भी दिखाई देते हैं. आज काम को लेकर ज्यादा व्यस्त रहेंगे. लेकिन शाम के तक सारे काम पूरे हो जाएंगे. बिल्वपत्र महादेल शिव को समर्पित करें .

कर्क- घरेलू सुख-सुविधाएं प्राप्त होंगी. घर में खुशनुमा माहौल रहेगा. परिवार आपसे प्रसन्न रहेगा. जीवनसाथी का स्वास्थ्य खराब रहेगा. लेकिन बच्चों की तरफ से कोई अच्छी खबरें मिलने के योग बन रहे हैं. दूध से शिव का अभिषेक करें.

सिंह- आज प्रेम संबंधों में सुधार आएगा. आज आपको कोई नयी खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. कारोबार में सफलता मिलेगी, लेकिन कोई देनदार आज अपनी जुबान से पलट भी सकता है. विकल्प लेकर चलें तो अच्छा रहेगा. लाल वस्त्र न पहनें.

कन्या- आज पार्टनरशिप से फायदा होगा. साझेदारी के कामों में विशेष लाभ होने के योग हैं. हर काम में सफलता निश्चित है. पढ़ाई-लिखाई में विशेष सावधानी बरतें. आज की गलती भविष्य में भारी पड़ सकती हैं. पढ़ाई में मन लगाने का प्रयास करें. चन्दन का तिलक करें.

तुला- व्यर्थ के विवादों में न पड़ें. सावधान रहें नहीं तो नुकसान होना निश्चित है. हो सके तो झगड़ों को टालने का प्रयास करें. परिवार में किसी से मनमुटाव रहेगा. आज घर वाले कुछ परेशान कर सकते हैं. बड़ों से कुछ अनबन होने के योग हैं. रस युक्त फल का दान करें.

वृश्चिक- आज कानूनी मामलों में फंस सकते हैं. व्यर्थ के कार्यों में धन खर्च होने के योग भी दिखाई दे रहे हैं. आज परिवारिक समस्याओं में उलझे रहेंगे. लेकिन आपका स्वास्थ्य आज ठीक रहेगा. जरूरत मंदों की सेवा करें.

धनु - आपकी बनाई योजना के अनुसार काम पूरे होंगे. आज का दिन आपके लिए विशेष रूप से शुभ और उत्तम रहेगा. किसी काम में कोई परेशानी नहीं आएगी. प्रेम सम्बन्धों में मधुरता आयेगी. परन्तु आज बाहर का खाना खाने की वजह से स्वास्थ्य बिगड़ सकता है.

मकर- गुस्सा करने से नुकसान होगा. आज शांत रहने का प्रयास करें. आज आपके ग्रह बुद्धि को भ्रष्ट कर सकते हैं. आज धन लाभ के योग हैं. नये कपड़े भी कहीं से गिफ्ट में मिल सकते हैं. आज का दिन आपके लिए शुभ रहेगा. तेल का उपयोग न करें.

कुंभ- आज गैर कानूनी कार्यों में फंस सकते हैं. कानून से विरुद्ध जा कर कार्य करना मंहगा पड़ सकता है. सावधान रहें. नहीं तो कोई नहीं बचा सकता. आज रुका हुआ पैसा वापस मिलेगा, लेकिन कोई खास दोस्त आज आपसे दूर जा सकता है. जिसकी वजह से मन परेशान रहेगा. संत महात्माओं का आशीर्वाद लें.

मीन- बुद्धि के बल पर सारे काम पूरे होंगे. आज का दिन आपके लिए अच्छा होगा. सूझ-बूझ से कार्य किया जाए तो आप जीवन में आगे बढ़ सकते हैं. आज आपके अधिकारों में वृद्धि होने के योग है.ऑफिस हो या फिर घर. सब लोग आज आपका सम्मान करेंगे. उधार न दें.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...