G-B7QRPMNW6J Know Your Rashifal 15 Feb 2022 को इन राशियों की चमकेगी किस्मत, आय में वृद्धि के योग कुंभ राशि वालों को विरोधी से मिल सकता है तनाव, लेकिन जीवनसाथी का मिलेगा साथ इन तीन राशि के जातकों की रहेगी परिवार में अनबन
You may get the most recent information and updates about Numerology, Vastu Shastra, Astrology, and the Dharmik Puja on this website. **** ' सृजन और प्रलय ' दोनों ही शिक्षक की गोद में खेलते है' - चाणक्य - 9837376839

Know Your Rashifal 15 Feb 2022 को इन राशियों की चमकेगी किस्मत, आय में वृद्धि के योग कुंभ राशि वालों को विरोधी से मिल सकता है तनाव, लेकिन जीवनसाथी का मिलेगा साथ इन तीन राशि के जातकों की रहेगी परिवार में अनबन

AboutAstrologer

Know Your Rashifal 15 Feb 2022 को इन राशियों की चमकेगी किस्मत, आय में वृद्धि के योग  कुंभ राशि वालों को विरोधी से मिल सकता है तनाव, लेकिन जीवनसाथी का मिलेगा साथ  इन तीन राशि के जातकों की रहेगी परिवार में अनबन

Know Your Rashifal 15 Feb 2022
Know Your Rashifal 15 Feb 2022https://jyotishwithakshayji.blogspot.com/2022/02/know-your-rashifal-15-feb-2022.html


Mesh Rashi  

आज का दिन मौज-मस्ती और आनन्द से भरा रहेगा- क्योंकि आप ज़िन्दगी को पूरी तरह जिएंगे. आप दूसरों पर कुछ ज़्यादा ख़र्चा कर सकते हैं. नवयुवकों को स्कूल प्रोजेक्ट की बाबत कुछ राय लेने की ज़रूरत हो सकती है. आज आपके दिल की धड़कनें अपने प्रिय के साथ ताल-से-ताल मिलाती मालूम होंगी. जी हाँ, यह प्यार का ही ख़ुमार है. अपनी कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए नयी तकनीकों का सहारा लें. आपकी शैली और काम करने का नया अन्दाज़ उन लोगों में दिलचस्पी पैदा करेगा, जो आप पर नज़दीकी से ग़ौर करते हैं. दूसरों को यह बताने के लिए ज़्यादा उतावले न हों कि आज आप कैसा महसूस कर रहे हैं. आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा नहीं रहेगा क्योंकि कई मामलों में आपसी असहमति रह सकती है; और इससे आपके रिश्ते कमजोर होंगे.

Vrishabha Rashi 

आज आपकी अपनी इच्छाएं पूरी करने की कोशिश कारगर  होगी. आमतौर पर आज आप किसी बात का बुरा नहीं मानेंगे. परिवार में उलझा हुआ मामला आसानी से सुलझ जायेगा. जमीन-जायदाद का बंटवारा आज आपके पक्ष में रहेगा. इस राशि के छात्रों को आज करियर संबंधी कोई बड़ी सफलता मिलने वाली है. अगर आप कहीं घूमने के लिये जा रहे हैं तो अपने साथ खान-पान की सामग्री अच्छी तरह से रख लें. लवमेट आज अपने रूठे हुए पार्टनर को आसानी से मना सकते हैं.

Mithun Rashi  

आज आसपास के लोगों से सहयोग मिलेगा. लोग आपसे अपने मन की बात कहने में ज्यादा उत्सुक रहेंगे. आज जीवन के कई क्षेत्रों में सफलता की उम्मीद आपके दिल और दिमाग में हो सकती है. कानूनी अड़चन दूर होगी. अपनी चुनौतियों को अपनी लगन से संभाले रखना ही इस समय की जरूरी है. जितना संभव हो सके लोगों को समझने की और उनसे जुड़ने की कोशिश करें. साझेदारी आपके लिए असाधारण फलदायी होगी.

Kark Rashi 

आपकी व्यक्तिगत समस्याएँ मानसिक शांति को भंग कर सकती हैं. मानसिक दबाव से बचने के लिए कुछ रोचक और अच्छा पढ़ें. अगर आपने ज़्यादा खुले दिल से पैसे ख़र्च किए तो आप आर्थिक तौर पर बाद में समस्या का सामना कर सकते हैं. पारिवारिक समारोह में नए दोस्त बन सकते हैं. हालाँकि अपने चयन में सावधानी बरतें. अच्छे दोस्त उस ख़ज़ाने की तरह होते हैं, जिसे सारी ज़िंदगी दिल के क़रीब रखा जाता है. आज आप ख़ुद को अपने प्रिय के प्यार से सराबोर महसूस करेंगे. इस लिहाज़ से आज का दिन बहुत ख़ूबसूरत रहेगा. अपने उद्देश्यों की ओर शान्ति से बढ़ते रहें और सफलता मिलने से पहले अपने पत्ते न खोलें. बातचीत में कुशलता आज आपका मज़बूत पक्ष साबित होगी. शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से यह दिन शानदार रहेगा.

Singh Rashi 

आज का दिन शानदार रहने वाला है. ख़ुश हो जाएँ क्योंकि अच्छा समय आ गया है. कोई नया विचार आपको आर्थिक तौर पर फ़ायदा दिलायेगा. आज बच्चों के साथ कहीं घूमने के लिये जायेंगे. बिजनेसमैन पुरानी बातों को पीछे छोड़कर आगे आने वाले अच्छे वक़्त की ओर देखें. आपकी कोशिशें फलदायी रहेंगी. जीवनसाथी की किसी बात को गंभीरता से न लेने पर विवाद हो सकता है. हो सकता है शाम तक किसी अच्छे रेस्टोरेंट में जायें और लज़ीज़ खाने का लुत्फ़ भी उठायें. सेहत आज फिट रहेगा.

Kanya Rashi 

आज आपकी जीवन शैली और रहन सहन से लोगों को प्रभावित करेंगे. बच्चों की जरूरतों को पूरा करने में लगे रहेंगे. पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा. यदि कोई बड़ा निवेश करना चाहते हैं तो उसके परिणाम सफलतादायक रहेंगे. कन्या राशि वाले आज किसी भी मंदिर या पूजा स्थल पर जरूर जाएँ, ऐसा करने से इस समय की चुनौतियों को समझना और संभालना आसान हो जाएगा.

Tula Rashi 

थोड़ा विश्राम करें और काम के बीच-बीच में जितना हो सके, उतना आराम करते रहें. अपने ख़र्चों पर क़ाबू रखें और आज हाथ खोलकर व्यय करने से बचें. दोस्तों की परेशानियों और तनाव के चलते आप अच्छा महसूस नहीं करेंगे. आज के दिन रोमांस में बाधा आ सकती है, क्योंकि आपके प्रिय का मूड ज़्यादा अच्छा नहीं है. आपका आत्मविश्वास आपकी पेशेवर ज़िंदगी में ख़ास असर छोड़ेगा. यह दूसरों को आपका नज़रिया समझाने और उनकी मदद हासिल करने में कारगर रहेगा. आपका कम्यूनिकेशन और काम करने की क्षमता असरदार सिद्ध होंगे. आपका जीवनसाथी आप पर शक कर सकता है, जिसके चलते आपका दिन उतना अच्छा नहीं रहेगा.

Vrishchik Rashi 

आज किस्मत आपके साथ रहने वाली है. कार्यक्षेत्र में आज कुछ नया करने की कोशिश करें. काम धीरे-धीरे ही सही लेकिन पूरा जरुर हो जायेगा. बिजनेस मीटिंग में लोग आपकी बातों को ध्यानपूर्वक सुनेंगें. आज अपनी क्रीएवीटी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लेंगे. आज आपका सामना कई नई आर्थिक योजनाओं से हो सकता है. कोई भी फ़ैसला करने से पहले अच्छाइयों और कमियों पर सावधानी से विचार-विमर्श कर लें. लवमेट आज किसी जरुरतमंद को कपड़े दान करें, रिश्तों में मजबूती आयेगी.

Dhanu Rashi 

आज परिवारजनों के साथ कलह के प्रसंग बन सकते हैं. आज का दिन आपके लिए शानदार रहने वाला है. शिक्षा एवं नौकरी के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. आर्थिक स्थिति दिन-प्रतिदिन बेहतर होती जाएगी. आय की अपेक्षा व्यय अधिक रहेगा. अगर आपने किसी से सच्चा प्यार किया है तो आपकी उससे मुलाकात हो सकती है. खुश हो जाएँ क्योंकि अच्छा समय आ गया है.

Makar Rashi 

आपकी जी-तोड़ मेहनत और परिवार का सहयोग इच्छित परिणाम देने में क़ामयाब रहेंगे. लेकिन तरक़्क़ी की रफ़्तार बरक़रार रखने के लिए मेहनत इसी तरह जारी रखें. आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं- लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं- या फिर किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं. विवाद और मतभेद के चलते घर पर कुछ तनाव के पल झेलने पड़ सकते हैं. आपकी शोहरत बढ़ेगी और आप आसानी से दूसरे लिंग के लोगों को अपनी तरफ़ आकर्षित करेंगे. कार्यक्षेत्र में परिस्थितियाँ आपके पक्ष में लगती हैं.

Kumbh Rashi 

आज किसी खास काम से आपको यात्रा पर जाना पड़ सकता है. किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से मुलाकात होने के योग बन रहा है. कोई जरुरी सुझाव आपको मिलेगा. अगर आपके दोस्त-परिवार के लोग विदेश में रहते हैं तो उनकी तरफ कोई खुशखबरी मिल सकती है. जिससे घर का माहौल खुशनुमा बनेगा. इस राशि के जो लोग अविवाहित हैं आज उन्हें विवाह का प्रस्ताव मिलेगा. शारीरिक रूप से आज आप मजबूत रहेंगे. छात्रों को आज कम मेहनत से ही सफलता मिल जायेगी.

Meen Rashi  

मीन राशि वाले आज सोच-विचार कर ही किसी बड़े फैसले को अंतिम रूप दें. आपका निर्णायक फैसला बहुत ही फायदेमंद रहेगा. मनोरंजन के नए अवसर प्राप्त होंगे. पुराने दोस्तों के साथ मिलन आनंददायी रहेगा. आपके बच्चे आगे चलकर समाज में आप का नाम रोशन करने में कामयाब रहेंगे. आज कोई ऐसी बात आपके सामने आ सकती है जिससे आप परेशान हो सकते हैं. कामकाज में मन लगेगा और पुराने रोगों से छुटकारा मिल सकता है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...