G-B7QRPMNW6J अजवाइन के ये टोटके जीवन की 4 बड़ी जटिल परेशानियों से छुटकारा दिला सकते है
You may get the most recent information and updates about Numerology, Vastu Shastra, Astrology, and the Dharmik Puja on this website. **** ' सृजन और प्रलय ' दोनों ही शिक्षक की गोद में खेलते है' - चाणक्य - 9837376839

अजवाइन के ये टोटके जीवन की 4 बड़ी जटिल परेशानियों से छुटकारा दिला सकते है

AboutAstrologer

अजवाइन के ये टोटके जीवन की 4 बड़ी जटिल परेशानियों से छुटकारा दिला सकते है 

These celery tricks will provide relief from 4 major problems of life!
These celery tricks will provide relief from 4 major problems of life!


आपके किचन में रखी अजवाइन आपको कई परेशानियों से छुटकारा दिला सकती हैं. आज हम आपको अजवाइन के कुछ उपाय बताने जा रहे हैं जिसे कर कई दिक्कतों को छूमंतर कर सकते हैं.

जीवन की 4 बड़ी परेशानियों से राहत दिलाएंगे अजवाइन के ये टोटके!

रसोई घर में कई सारे ऐसे मसाले होते हैं जो खाने के स्वाद को दो से तीन गुना बढ़ा देते हैं. ये मसाले स्वाद तो बढ़ाते ही हैं और साथ में कई बीमारियों को दूर करने में भी मददगार होते हैं. इसके साथ-साथ ये मसाले आपकी जीवन की कई परेशानी भी दूर कर सकते हैं. आपके किचन में रखी अजवाइन आपको कई परेशानियों से छुटकारा दिला सकती हैं. आज हम आपको अजवाइन के कुछ उपाय बताने जा रहे हैं जिसे कर कई दिक्कतों को छूमंतर कर सकते हैं.

1. कर्ज से छुटकारा

आप कर्ज से परेशान हैं और चुका नहीं पा रहे हैं तो ये उपाय आपके काम का है. रात को लाल कपड़े में अजवाइन लपेट कर बेड के सिरहाने रख दें और सुबह उठकर किसी निर्जन स्थान पर दबा दें. ऐसा करने से फायादा देखने को मिलेगा.

2. घर की सुख-शांति

आप अपने घर में सुख-शांति का माहौल चाहते हैं तो पानी में अजवाइन डालकर पौधों को अर्पित करना चाहिए. ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा घर से बाहर हो जाती है और सकारात्मकता का वास होता है.

3. गंभीर बीमारी से छुटकारा

आप लंबे समय से किसी गंभीर बीमारी से परेशान हैं और कोई इलाज भी काम नहीं आ रहा है तो ये उपाय अजमाएं. रात को अजवाइन अपने सरहाने रख कर सो जाये या रात को अजवाइन लें और नजर उतार लें. इस अजवाइन को लोहे के बर्तन में जलाकर पानी मिलाकर घर से बाहर फेंक दें. ऐसा करने से आराम देखने को मिलेगा.

4. सफलता के लिए

कड़ी मेहनत करने के बाद भी अगर आपके बिगड़े काम नहीं बन रहे हैं और सफलता प्राप्त नहीं हो रही हैं तो ये उपाय करें. बुधवार के दिन अजवाइन के ऊपर सरसो के तेल का दिया घर के बाहर जलादे , आपके बिगड़े काम बनने लगेंगे.

UPAYE 

Can celery provide relief from major problems in life?

If you are troubled by debt, illness and family problems for a long time, then this celery kept in your kitchen is capable of relieving you from many complex problems of life.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...