G-B7QRPMNW6J माँ सरस्वती यंत्र | परीक्षा में सफलता व बुद्धि विकास में प्रभावी
You may get the most recent information and updates about Numerology, Vastu Shastra, Astrology, and the Dharmik Puja on this website. **** ' सृजन और प्रलय ' दोनों ही शिक्षक की गोद में खेलते है' - चाणक्य - 9837376839

माँ सरस्वती यंत्र | परीक्षा में सफलता व बुद्धि विकास में प्रभावी

AboutAstrologer

 

Maa Saraswati Yantra Locket

माँ सरस्वती यंत्र लॉकेट (तावीज) | परीक्षा में सफलता व बुद्धि विकास में प्रभावी

माँ शक्ति के विभिन्न रूप है जिनमें से माँ सरस्वती विद्या और बुद्धि को देने वाली है | जो जातक माँ सरस्वती की उपासना करते है वे तीव्र बुद्धि के स्वामी बनते है | कला के क्षेत्र में उन्नति करते है और परीक्षा में सफल होते है |

माँ सरस्वती की उपासना करने से जीवन से अंधकार दूर होकर प्रकाश की रौशनी का अहसास होने लगता है | जीवन में सकारात्मक सोच और बुद्धि के विकास हेतु एक व्यक्ति के लिए माँ सरस्वती की उपासना करना सबसे प्रभावी उपायों में से एक है | माँ सरस्वती की उपासना करने के बहुत से मार्ग है | यह जातक की श्रद्धा और विश्वास भाव पर निर्भर करता है कि वह किस प्रकार से माँ सरस्वती की उपासना करता है |

माँ सरस्वती यंत्र लॉकेट/Maa Saraswati Yantra Locket : –

माँ सरस्वती के इस चमत्कारी लॉकेट को आप स्वयं घर पर तैयार करके मंत्र शक्ति द्वारा अभिमंत्रित कर गले में धारण कर सकते है या किसी अन्य को धारण करा सकते है | नीचे दिए गये चित्र में माँ सरस्वती का यंत्र भोजपत्र पर अष्टगंधा की स्याही द्वारा बनाया गया है | इसे आप विधिवत अनार की कलम द्वारा घर पर निर्मित कर सकते है | यंत्र का निर्माण करने के उपरांत यंत्र को मोड़कर किसी तावीज या लॉकेट में डालकर मंत्र शक्ति द्वारा अभिमंत्रित कर सकते है |

माँ सरस्वती के इस लॉकेट की विधिवत पूजा करके मंत्र शक्ति द्वारा अभिमंत्रित करें और गले में धारण करें | माँ सरस्वती का यह चमत्कारी लॉकेट गले में धारण करने से परीक्षा में सफलता, बुद्धि का विकास, जीवन में सकारात्मक उर्जा का संचार, कला के क्षेत्र में उन्नति इस प्रकार के लाभ जातक को अवश्य प्राप्त होते है |

माँ सरस्वती का यह लॉकेट बहुत ही शक्तिशली है | आज के प्रतिस्पर्धा के समय में परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करना बहुत अनिवार्य हो गया है जिसके लिए आपके पास न केवल तीव्र बुद्धि होनी चाहिए बल्कि आपका भाग्य भी आपके साथ होना चाहिए | ऐसे में माँ सरस्वती के इस चमत्कारी लॉकेट को गले में धारण करने से जीवन को एक नई दिशा दी जा सकती है |


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...