NUMEROLOGY से जानेंगे उत्तर प्रदेश चुनाव के चौका देने वाले परिणाम जानते हैं कौन होगा उत्तर प्रदेश का आगामी मुख्यमंत्री अंकशास्त्र की जुबानी
Numerology न्यूमैरोलॉजी से जानेंगे उत्तर प्रदेश चुनाव के चौका देने वाले परिणामhttps://jyotishwithakshayji.blogspot.com/2022/03/numerology.html |
हाल ही में हुए उत्तर प्रदेश चुनाव के परिणाम आज घोषित होने वाले हैं चुनाव की शुरुआती तारीख व गणना की तारीख के साथ साथ कुछ नामों के अंकों का योग भी भाग्य बदल सकता है | यही योग इसी तरह की तारीखे पूर्व में भी मैं भी हमारे सामने परिणाम लेकर आ चुकी है तो आइए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इस चुनावी परिणाम के कारण
A B C D E F G H I J K L M N O
1 2 3 4 5 8 3 5 1 1 2 3 4 5 7
P Q R S T U V W X Y Z
8 1 2 3 4 6 6 6 5 1 7
E+l+e+c+t+i+o+n=33=6
U+t+t+a+r+p+r+a+d+e+s+h=45=9
Starting Date of Election 10+02+2022=9
Counting date 10+03+2022=10=1
I+n+d+i+a=12=3
Total Seats 4+0+3=7
Y+o+g+i=12=3
M+o+d+i=16=7
Foundation of BJB 06+04+1980=10=1
Numerology न्यूमैरोलॉजी से जानेंगे उत्तर प्रदेश चुनाव के चौका देने वाले परिणामhttps://jyotishwithakshayji.blogspot.com/2022/03/numerology.html |
मूलांक और कर्मांक ही हमारे भाग्य के परिणाम तय करते हैं जैसे कि उत्तर प्रदेश चुनाव के शुरू होने की तारीख 10 फरवरी 2022 थी जिसका जोड़ ( मूलांक) 9 आया है परिणाम घोषित होने की तारीख 10 मार्च 2022 है इसका जोड़ (कर्मांक) 10 आया है जिसमें एक भगवान सूर्यनारायण का प्रतीक है जो कि शासन करते हैं और 0 इंद्रदेव का प्रतीक है इससे यह सिद्ध होता है कि जो सरकार शासन कर रही है वहीं आगे भी शासन करती रहेगी मूलांक 9 तथा क्रमांक 1 के कारण आगे भी इस सरकार को अपने शासनकाल में सभी का सहयोग प्राप्त होता रहेगा तथा यह सरकार पहले से भी ज्यादा लोकप्रियता हासिल करेगी, साथ ही हम यह भी देख रहे हैं कि उत्तर प्रदेश सरकार ने अपनी सीटों के लिए जिस नाम के उम्मीदवार जिस स्थान से खड़े किए थे वह भी सरकार के लिए अनुकूल साबित हुए हैं | अतः हम यह कह सकते हैं कि उत्तर प्रदेश की वर्तमान सरकार ही आगे भी कार्य करती रहेगी | उपर्युक्त नाम अंको के जोड़ को यदि हम देखें तो यह सब संख्याएं भारत में और उत्तर प्रदेश में शासन करने वाली वर्तमान सरकार के हित में है, और आगे भी रहेंगी | आगे भी यदि इसी तरह की अच्छी तारीखें चुनाव के लिए चुनी जाए तो भारत को निश्चित ही एक अच्छा संगठन और जनता के हित में कार्य करने वाली सरकार मिलती रहेगी | इन अंको के माध्यम से हमें यह देखने को मिलता है कि जिस प्रकार भारत का नाम पूरी दुनिया में वर्तमान में गुंजित हो रहा है, इसी प्रकार हमें आगे भी और अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे
0 टिप्पणियाँ